दो बच्चों की हुई निर्मम हत्या।

गांव के बाहर खलिहान में मिला शव।


झारखंड जनपद पाकुड़ के अमड़ा पाड़ा क्षेत्र के अंबाडीहा के मांझी टोला के दो बच्चों की निर्मम हत्या कर गांव के बाहर खलिहान में शव फेक दिया गया।

जानकारी के मुताबिक दोनों बच्चों की उम्र 10 से 11वर्ष के बीच है घटना के बारे में मृतक के परिजनों ने बताया कि 28 जनवरी 2022 को गांव से कुछ दूर स्थित खलियान में लोगों की नजर शव पर पड़ी तो उन्होंने तुरंत अपने थाना क्षेत्र में खबर दी घटना स्थल पर मौके से पहुंच कर पुलिस ने छान बिन कर बताया की घटना बीती रात 27जनवरी 2022 की है। थाना प्रभारी मनोज कुमार ने बताया की दोनो बच्चों की हत्या कर उनकी एक एक आंख निकाल ली गई है।वहीं मृतक के पिता प्रेम मरांडी ने आक्रोश जाहिर करते हुए अपने रिश्तेदारों पर संदेह जताया है।मृतक के पिता का कहना है कि कल बीती शाम को उनके रिश्तेदार लगभग 6 बजे बच्चों को अपने घर ले गए थे परंतु रात को बच्चे घर नहीं लौटे हैं वहीं थाना प्रभारी मनोज कुमार ने कहा की शव को जब्त कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है एवं घटना की तफ्तीश की जा रही है।

रिपोर्ट प्रिंस शुक्ला zee प्रभात न्यूज़।


Comments

Popular posts from this blog

राजा भइया ने किया करोड़ों की लागत से बनने वाली सड़क का शिलान्यास

बब्बर खालसा का आतंकी कौशांबी से गिरफ्तार

खाकी पर गिरी गाज: