घटिया क्वालिटी के नाला का निर्माण कर सरकारी खजाने को लूटने में लगे नगरपालिका के जिम्मेदार।

विकास कार्यों के बहाने वर्षों से लूटा जा रहा नगरपालिका का खजाना आला अधिकारी मौन।


उत्तर प्रदेश जनपद कौशाम्बी के मंझनपुर नगर पालिका में सरकारी खजाना लूटने का जिम्मा नगर पालिका के जिम्मेदारों ने ही ले लिया है पूरी नगर पालिका बर्बादी की दिशा की ओर बढ़ चली है लेकिन खजाना लूटने में लगे नगरपालिका के जिम्मेदार अधिकारियों के कारनामे पर शासन प्रशासन से लेकर अधिकारी नेता ने मौन साध रखा है जिससे सरकारी खजाना से नगर के विकास के बहाने सरकारी खजाना लूटने की मंशा रखने वाले नगरपालिका के जिम्मेदारों के कृत्य पर रोक नहीं लग रही है बार-बार खजाना लूटा जा रहा है और फर्जी तरीके से भुगतान की फाइलों की जांच कराए जाने के बजाय मामले को ठंडे बस्ते में डालने का प्रयास किया जा रहा है 8 महीने पूर्व चार करोड़ के विकास कार्यों में धांधली का तमाम कार्यों में बिना विकास कार्य कराएं रकम हड़पने वाले नगरपालिका के जिम्मेदारों की जांच अभी लंबित थी कि पौधारोपण के नाम पर खजाना लूटने का फिर आरोप लग गया और उसकी भी जांच शुरू हो गई यह जांच अभी ठंडी नहीं हुई है इसी बीच 40 करोड़ रुपए से अधिक का आनन-फानन में फिर नगर पालिका मंझनपुर ने ठेका कर चहेते ठेकेदारों को कार्य दे दिया और खजाना लूटने की बड़ी योजना बनाई नगर पालिका मंझनपुर के कस्बे के अंदर सड़क और नाला निर्माण के लिए टेंडर होते ही पीडब्ल्यूडी अधिकारियों ने नगरपालिका के जिम्मेदार अधिकारियों को खरी-खोटी सुनाते हुए लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों ने कहा कि उनके विभाग की सड़क का निर्माण का टेण्डर कैसे नगरपालिका ने किया है पीडब्ल्यूडी की फटकार के बाद सड़क निर्माण की मंशा नगर पालिका ने छोड़ दी है लेकिन जिस सड़क का निर्माण पीडब्ल्यूडी कराएगा उस सड़क के दोनों तरफ आनन-फानन में घटिया क्वालिटी का नाला निर्माण नगरपालिका के जिम्मेदार और उनके ठेकेदार कर सरकारों खजाना लूटने में लगे है सड़क के किनारे बनाए जा रहे नाला में मानक की अनदेखी की गई है जीएसबी की गिट्टी में सीमेंट नहीं मिलाई गई है जबकि नियमानुसार जीएसबी की गिट्टी में 4 इंच आरसीसी बनाए जाने के नियम है नाला निर्माण में दोनों तरफ आरसीसी की दीवार में मोटी सरिया से जाल बनाकर दीवार खड़ी खड़ी करने का नगर पालिका ने टेण्डर दिया है लेकिन टेण्डर की शर्तों के विपरीत दो सूत की पतली सरिया दूर-दूर डालकर बिना जाल बनाए दीवार बनाई जा रही है नाला निर्माण में दीवाल और जमीनी सतह पर लोहे की छड़ का जाल नहीं बनाया गया है बेखौफ तरीके से नियमों की धज्जियां उड़ाई जा रही है लेकिन फिर भी नगरपालिका के करोड़ों के भ्रष्टाचार पर जिम्मेदार चुप है पूरे दिन नगरपालिका का भ्रमण करने के बाद भी नगर पालिका के जिम्मेदारों को यहां धांधली दिखाई नहीं पड़ रही है जनता ने नगरपालिका की धांधली पर सवाल उठाए हैं कई सभासदों ने भी नगर पालिका की धांधली पर सवाल उठाए लेकर सत्ता शासन से लेकर जिले तक अधिकारियों के कानों में धांधली भ्रष्टाचार और सरकारी खजाना लूटने के मामले की जूं नहीं रेंगी है नगर पालिका को लूटने में लगे नगर पालिका के अधिकारी सफल होते दिख रहे हैं योगीराज में आखिर कब तक नगर पालिका के खजाने को जिम्मेदार अधिकारी लूटते रहेंगे यह योगी सरकार की व्यवस्था पर बड़ा सवाल है यदि बीते एक वर्षों में नगर पालिका मंझनपुर द्वारा कराए गए तमाम कार्यों के गुणवत्ता की जांच उच्च स्तरीय हुई तो नगर पालिका के अधिशासी अधिकारी पर मुकदमा दर्ज होना इनकी गिरफ्तारी होना इनके निलंबन और बर्खास्तगी के साथ साथ और इनकी संपत्तियों की नीलामी कराकर सरकारी खजाने से लूटी गई रकम की भरपाई होने से कोई नहीं रोक सकता है।

रिपोर्ट,संपादक राजेश पाण्डेय




Comments

Popular posts from this blog

प्राथमिक विद्यालय में कार्यरत रसोइया दलित महिला को ग्राम प्रधान अपनी खुन्नस निकालने के लिए दिया निकाल।

भूमाफिया दबंग की दबंगई से परेशान भवन स्वामी।

महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने के लिए हरिकेश दुवेदी द्वारा महिला पार्टी का आयोजन किया गया।