गैस सिलेंडर में लगी आग गृहस्थी जलकर खाक

 गैस सिलेंडर कंपनियों की एक बार फिर उजागर हुई बड़ी लापरवाही।

गैस सिलेंडर कंपनियों की एक बार फिर बड़ी लापरवाही उजागर हुई है कंपनी की एजेंसी धारकों ने उपभोक्ताओं को लीकेज गैस सिलेंडर सप्लाई कर दिया है कंपनी द्वारा सप्लाई किया गया गैस सिलेंडर चूल्हे में लगाने के बाद चूल्हा जलाते ही सिलेंडर ने आग पकड़ लिया जिससे परिवार का सामान जल गया है थाना कौशाम्बी अंतर्गत धाना निवासी गणेश पाल के घर में सिलेंडर मे आग लगने से घर की गृहस्थी जल कर राख हो गईं इसके पहले भी गैस सिलेंडर कंपनियों की लापरवाही के चलते कई घरों में आग लग चुकी है।

जानकारी के अनुसार कौशांबी थाना क्षेत्र के गणेश पाल की पत्नी उषा देवी गुरुवार को खाना बनाने के लिए गैस चूल्हे के पास पहुंची जैसे ही ऊषा देवी ने गैस चूल्हा जलाया तभी रेगुलेटर मे अचानक आग लग गयी देखते ही देखते तेज लपटों के साथ गैस सिलेंडर जलने लगा काफी प्रयास के बाद भी आग पर परिजन काबू नहीं पा सके और गैस सिलेंडर फट गया इस अग्निकांड में घर में रखा सारा सामान जलकर राख हो गया

जैसे ही गैस सिलेंडर में आग लगने की घटना की सूचना गांव वालो को मिली लोग तुरंत आग बुझाने के लिए दौड़ पड़े किसी तरह गांव वालो ने आग पर काबू पाया इस अग्निकांड में गृह स्वामी का पूरा सामान जलकर खाक हो गया है लोगो के अनुसार किसी की जान की हानि नहीं हुई है।

रिपोर्ट, रविनारायन तिवारी, zee प्रभात न्यूज़।


 

Comments

Popular posts from this blog

प्राथमिक विद्यालय में कार्यरत रसोइया दलित महिला को ग्राम प्रधान अपनी खुन्नस निकालने के लिए दिया निकाल।

भूमाफिया दबंग की दबंगई से परेशान भवन स्वामी।

महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने के लिए हरिकेश दुवेदी द्वारा महिला पार्टी का आयोजन किया गया।