नायब तहसीलदार सिराथू व चायल के नेतृत्व में आयोजित हुआ थाना समाधान दिवस।

थानेदार गणेश प्रसाद सिंह ने कहा कि शिकायतों का निस्तारण गुणवत्ता पूर्वक समय सीमा के अंदर कर दिया जाए।



नायब तहसीलदार व चायल के  नेतृत्व में कोखराज थाना समाधान दिवस का आयोजन किया गया है थाना दिवस में पहुंचे फरियादियों ने अपनी शिकायतें दोनों तहसीलदार के सामने प्रस्तुत किया जिस पर दोनों नायब तहसीलदार और  कोखराज एसो  गणेश प्रसाद सिंह ने फरियादियों की शिकायतों को सुना और उसके निस्तारण का प्रयास किया जिन शिकायतों का निस्तारण मौके पर नहीं हुआ है उनके निस्तारण के लिए अधीनस्थों को निर्देशित किया गया है थाना समाधान दिवस के अवसर पर थानेदार गणेश प्रसाद सिंह ने कहा कि शिकायतों का निस्तारण गुणवत्ता पूर्वक समय सीमा के अंदर कर दिया जाए उन्होंने कहा कि थाना समाधान दिवस की शिकायतों में किसी भी  कीमत पर लापरवाही और पक्षपात बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।

कोखराज थाने में समाधान दिवस के अवसर पर पहुंचे फरियादियों की समस्याओं को दोनो नायब तहसीलदार व एसओ कोखराज गणेश प्रसाद सिंह ने सुनकर निस्तारण का निर्देश दिया समाधान दिवस के अवसर पर कानून गो अनिल कुमार अग्र्रहरी लेखपाल अमन सिंह देवेन्द्र सिंह दिलीप सिंह मान सिंह अशोक कुमार श्याम नारायण मिश्रा शिव बाबू  साधना सिंह , सरफराज अहमद , राजस्व कर्मी पुलिस जवान और इलाके के गणमान्य लोगों की मौजूदगी में थाना समाधान दिवस का आयोजन हुआ।

ब्यूरो संवाददाता, संदीप कुमार, zee प्रभात न्यूज़।


Comments

Popular posts from this blog

राजा भइया ने किया करोड़ों की लागत से बनने वाली सड़क का शिलान्यास

बब्बर खालसा का आतंकी कौशांबी से गिरफ्तार

खाकी पर गिरी गाज: