Posts

Showing posts from July, 2022

संदिग्ध परिस्थिति में फांसी लगाकर महिला सिपाही ने की आत्महत्या।

Image
  कड़ा धाम कोतवाली में तैनात महिला सिपाही रुचि सचान ने कल बन्द् कमरे मे फांसी लगा कर महिला सिपाही ने की आत्महत्या कर ली  कानपुर के बर्रा फेस–2 इलाके की रहने वाली थी मृतक महिला सिपाही। बेटी से बात नहीं हो पाने पर पिता धर्मेंद्र सचान ने पुलिस को दी जानकारी। मौके पर पहुंची कड़ा धाम पुलिस ने शव को कब्जे लेकर शुरू की छानबीन। महिला सिपाही रूचि सचान की हुई मौत l सूचना पाकर टीम के साथ मौके पर पहुंचे एसपी हेमराज मीणा ने मृतक सिपाही के घर वालों की मौजूदगी में कमरे से निकाला गया शव है l कड़ा धाम थाना में महिला सिपाही 2019 से तैनात थी l देवीगंज स्टेट बैंक क़् सामने किराए का कमरा लेकर रहती थी, आत्महत्या करने की पुष्टि अभी तक नहीं हो पाई है! रिपोर्ट, नवनीत सिंह, zee प्रभात न्यूज़।

संदिग्ध परिस्थिति में बीमारी से तंग आकर महिला ने लगायी फांसी।

Image
कोखराज थाना के भरवारी खल्लाबाद चौकी के अंतर्गत दरवेशपुर गांव की सुनीता देवी,W/O कमलेश कुमार काफी दिनों से बीमार चल रही थी बिमारी से तंग आकर उसने कल रात को फांसी लगा ली हैl सुबह होने के बाद देर तक न उठने पर लड़को ने जाकर देखा तो सुनीता देवी का फांसी से लटकी झूल रही थी,कमलेश कुमार प्राइवेट बस कंडक्टर कर अपने परिवार का जीवन यापन करते थे उनके सात बच्चे है तीन लड़के और चार लड़की हैl गाव के लोगो ने इसकी सूचना पुलिस को दी पुलिस ने लिखा पढ़ी करके शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया हैl रिपोर्ट, नवनीत सिंह,zee प्रभात न्यूज़।

अतिक्रमण के नाम पर छोटे दुकानदारों को पटरी से हटाया।

Image
कोखराज टोल प्लाजा से पुलिस ठेला गोमती वालों को पटरी से हटवाया।  कोखराज थाना क्षेत्र के टोल प्लाजा हाईवे के पास सड़क किनारे पटरी पर ठेला गोमती वाले छोटा व्यवसाय करके परिवार का जीविकोपार्जन कर रहे थे अतिक्रमण के नाम पर पुलिस ने छोटे दुकानदारों को सड़क के किनारे से हटा दिया है जिससे छोटे दुकानदारों में अफरा तफरी का माहौल है l प्रदेश सरकार के अतिक्रमण हटाओ अभियान के अंतर्गत अंडर ट्रेनी सीओ अवधेश कुमार विश्वकर्मा के नेतृत्व में कोखराज कोतवाल गणेश प्रसाद भारी पुलिस फोर्स के साथ कोखराज थाना क्षेत्र के हाईवे मार्ग पर सिहोरी टोल प्लाजा के पास ठेला खोमचा पटरी दुकानदारों हटाने पहुंचे हैं,अवैध कब्जा करके कई लोग दुकान चला रहे थेl दुकाने हटा दिए जाने से इससे दुकानदारों में खलबली मच गई कोखराज थाना प्रभारी गणेश प्रसाद और अंडर ट्रेनिंग सीओ अवधेश कुमार विश्वकर्मा द्वारा भारी पुलिस बल के साथ शाम 6:00 बजे के लगभग सिहोरी टोल प्लाजा पर पहुंचकर हाईवे मार्ग के दोनों तरफ अवैध कब्जा कर दुकान चला रहे दुकानदारों को हटवा दिया गया है इससे दुकानदारों में अफरा तफरी मच गयी है l रिपोर्ट, नवनीत सिंह, zee प्रभात न्यूज़।

अखिलेश पर ओपी राजभर का सीधा हमला, कहा- सपा मुसलमानों को डर दिखाकर लेती है वोट।

Image
  उत्तर प्रदेश में अखिलेश यादव की समाजवादी पार्टी और ओम प्रकाश राजभर की सुभासपाके बीच नाम भर का गठबंधन रह गया है, क्योंकि अब दोनों के बीच जुबानी जंग तेज हो गई है. गठबंधन में होते हुए भी सुभासपा प्रमुख ओम प्रकाश राजभर ने सपा प्रमुख अखिलेश यादव के खिलाफ खुलकर बैटिंग शुरू कर दी है. सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष ओम प्रकाश राजभर ने अपने साथी दल समाजवादी पार्टी पर मुस्लिम समाज को भारतीय जनता पार्टी का डर दिखाकर उनका वोट लेने और उसे उसका हक नहीं देने का आरोप लगाया। समाजवादी पार्टी से कथित तौर पर नाराज बताए जा रहे ओम प्रकाश राजभर ने गुरुवार को कहा सपा मुस्लिम समाज को भाजपा का डरा दिखाकर उनका वोट ले लेती है, मगर जब मुस्लिम समाज को हक देने का समय आता है तो वह मुंह मोड़ लेती है. उन्होंने सवाल किया सपा प्रमुख अखिलेश यादव की वर्ष 2012 से 2017 के बीच रही सरकार में पुलिस विभाग में भर्ती हुई थी. उसमें मुस्लिम समाज को उनकी हिस्सेदारी के लिहाज से 20 प्रतिशत नौकरियां मिलनी चाहिए थीं. क्या सपा के नेता स्पष्ट करेंगे कि कितने फीसद मुस्लिम युवकों को पुलिस में नौकरी मिली? रिपोर्ट, रविनारायन

देश को मिला 15वां महामहिम।

Image
 द्रौपदी मुर्मू बनी पहली आदिवासी राष्ट्रपति, तीसरे राउंड में ही 5.77 लाख वोट लेकर जीतीं, सिन्हा को हराया, PM मोदी, नड्डा, CM योगी ने दी बधाई। द्रौपदी मुर्मू देश की 15वीं राष्ट्रपति होंगी. वे इस सर्वोच्च संवैधानिक पद पर पहुंचने वाली देश की पहली आदिवासी और दूसरी महिला राष्ट्रपति हैं. आज सुबह 11 बजे शुरू हुई काउंटिंग में नेशनल डेमोक्रेटिक अलायंस की प्रत्याशी द्रौपदी ने यूनाइटेड प्रोग्रेसिव अलायंस के उम्मीदवार यशवंत सिन्हा को तीसरे राउंड की गिनती में ही हरा दिया। मुर्मू को जीत के लिए जरूरी 5 लाख 43 हजार 261 वोट तीसरे राउंड में ही मिल गए. थर्ड राउंड में उन्हें 5 लाख 77 हजार 777 वोट मिले. यशवंत सिन्हा 2 लाख 61 हजार 62 वोट ही जुटा सके. इसमें राज्यसभा और लोकसभा के सांसदों समेत 20 राज्यों के वोट शामिल हैं. बाकी के राज्यों की गिनती जारी है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और जेपी नड्‌डा ने मुर्मू के घर पहुंचकर उन्हें बधाई दी। PM मोदी ने मुर्मू को बधाई देते हुए कहा- भारत ने इतिहास लिखा है. जब देश आजादी का अमृत महोत्सव मना रहा है, पूर्वी भारत के सुदूर हिस्से में पैदा हुई एक आदिवासी समुदाय की बेटी को राष

आकाशीय बिजली गिरने से किशोरी की मौत एक युवती और दो बच्चे गंभीर झुलसे।

Image
 आकाशीय बिजली गिरने से भैंस की मौत। जिले में बुधवार को लंबे समय के बाद क्षेत्र में झमाझम बारिश हुई तो किसानों सहित लोगो ने राहत की सांस ली है। भीषण गर्मी के चलते लोग काफी दिनों से परेशान थे। झमाझम बारिश से लोगों ने राहत की सांस ली है।वही मंझनपुर तहसील क्षेत्र में आकाशीय बिजली गिरने से एक किशोरी की मौत हो गई जबकि वहा मौजूद एक युवती और दो बच्चे गंभीर झुलस गए है। घटना महेवाघाट थाना क्षेत्र के घोघपुरवा गांव की है जहा आकाशीय बिजली की चपेट में आने से 14 वर्षीय राज कुमारी की मौत हो गई है जबकि संगीता,खुशबू और प्रियंका गंभीर झुलस गए है।सभी झुलसे लोगो को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।लोगो की सूचना पर प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंचे और शासन की तरफ से मदद का भरोसा दिया है। वहीं सिराथू तहसील क्षेत्र में आकाशीय बिजली गिरने से एक भैंस की मौत हो गई जबकि वहा मौजूद लोग बाल बाल बच गए। घटना कोखराज थाना क्षेत्र के शुजातपुर बम्हरौली की है जहा उमा देवी पत्नी स्व सचिन कुमार की भैंस नीम के पेड़ के नीचे बंधी थी तभी एकाएक बारिश होने के साथ-साथ आकाशी बिजली गिरी,आकाशीय बिजली की चपेट में आने से दुधारू भैंस क

बिना परमिट के सड़को पर दौड़ रही प्राइवेट बस।

Image
महीनों बीते योगी सरकार के निर्देश का एआरटीओ नहीं करा सके पालन। सूबे की सरकार द्वारा अवैध बसों के संचालन पर रोक लगाए जाने के निर्देश दिए जाने के बाद भी अवैध बसों के संचालन पर रोक नहीं लग सकी है केवल स्थान बदल घर अवैध बसों का संचालन बेखौफ हो रहा है जनपद मुख्यालय मंझनपुर के प्रभागीय वन अधिकारी कार्यालय के पास प्राइवेट बस स्टैंड से मंझनपुर भरवारी मूरतगंज इलाहाबाद के लिए अवैध बसों का संचालन हो रहा है इन बसों के पास परमिट नहीं है लेकिन फिर भी एआरटीओ इन अवैध बसों पर रोक नहीं लगा पा रहे हैं अवैध बसों के संचालन में आखिर एआरटीओ का क्या स्वार्थ छिपा है और योगी सरकार के निर्देश की धज्जियां उड़ाते हुए सड़कों पर दौड़ने वाली अवैध बसों पर महीनों बीत जाने के बाद कार्रवाई नहीं की गई है। जबकि योगी सरकार के निर्देश के लिए डीएम एसपी ने मीटिंग करके अधीनस्थों को आदेश का पालन कराने का निर्देश दिया है लेकिन क्या योगी सरकार का निर्देश केवल मीटिंग तक सीमित रहेगा 20 मिनट के अंतराल में पूरे दिन मंझनपुर से अवैध बसों का संचालन होता है।बस के चालक परिचालक प्रशिक्षित नही हैं परिचालकों द्वारा सवारियों से मनमानी तरीके से

पांच दिवसीय स्काउट और गाइड प्रशिक्षण का हुआ शुभारंभ।

Image
  मान्यवर कांशी राम महाविद्यालय कनैली  में 21 जुलाई को उत्तर प्रदेश भारत स्काउट और गाइड कौशांबी के तत्वाधान में पांच दिवसीय डी.एल.एड. छात्राध्यापक /छात्राध्यापिकाओ का स्पेशल इंट्रोडक्टरी कोर्स प्रशिक्षण शिविर का शुभारंभ हुआ। इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि मान्यवर कांशी राम महाविद्यालय के प्रबंधक आनंद मोहन सिंह रहे मुख्य अतिथि ने कार्यक्रम शुभारंभ से पहले सरस्वती प्रतिमा पर माल्यार्पण कर दीप प्रज्वलित किया श्याम बाबू यादव जिला संगठन कमिश्नर जनपद कौशांबी ने मुख्य अतिथि को स्कार्फ पहनाकर स्वागत किया।  इस अवसर पर आनंद मोहन सिंह ने कहा कि स्काउट गाइड ऐसी शिक्षा है जो बच्चों को शारीरिक मानसिक एवं बौद्धिक विकास करता है और निस्वार्थ भाव से सेवा कार्य करने के लिए हमेशा समर्पित व तत्पर रहता है डीएलएड छात्राध्यापक/ छात्राध्यापिका ने स्काउट गाइड का इतिहास, नियम, प्रतिज्ञा, सिद्धांत, शिविर के नियम ,व ध्वज शिष्टाचार के बारे में प्रशिक्षण प्राप्त किया। इस कार्यक्रम के संचालन शिविर संचालक श्याम बाबू यादव जिला संगठन कमिश्नर जनपद कौशांबी के द्वारा किया गया। इस अवसर पर शिविर संचालिका वंदना कुशवाहा जिला ट्रे

कानपुर में पेमेंट मांगने गए ठेकेदार को बिल्डर ने घर के बाहर जिंदा जलाया।

Image
घटना कानपुर जिले के चकेरी इलाके के श्याम नगर की है। यूपी के कानपुर से दहलाने वाली घटना सामने आई है। यहां दिनदहाड़े एक ठेकेदार को बिल्डर ने अपने ही घर के सामने फूंक दिया। आग से झुलसे ठेकेदार की चीख निकली तो आसपास के लोग मौके पर दौड़ पड़े। बुरी तरह से झुलसे ठेकेदार को उर्सला अस्पताल लाया गया, जहां उसकी मौत हो गई। डीसीपी ईस्ट ने मौके पर जाकर जांच पड़ताल की। मृतक के परिजन की तहरीर पर चकेरी पुलिस ने हत्या की धारा में एफआईआर दर्ज करने के साथ ही बिल्डर और उसके मुंशी को गिरफ्तार कर लिया। मूलरूप से रानीगंज उन्नाव निवासी राजेन्द्र प्रसाद पाल यहां एमईएस कॉलोनी एनटू रोड लाल बंगला में 50 साल से रह रहे हैं। राजेन्द्र के बेटे अरविंद पाल ने बताया कि पिता लेबरों की ठेकेदारी करते थे। पिछले 12 साल से वह डी ब्लॉक श्याम नगर निवासी बिल्डर शैलेन्द्र श्रीवास्तव के लिए काम करते रहे थे। अरविंद ने आरोप लगाया कि पिता को बिल्डर से 18 लाख रुपये लेने थे, जिसके लिए वह बीते 3-4 साल से उन्हें टाल रहा था। इससे वह पूरी तरह टूट गए थे। उनके ऊपर कर्जा बढ़ गया था।  मुंशी ने मारा पीटा और जलाकर मार दिया।  बेटे अरविंद ने आरोप ल

सदस्या राज्य महिला आयोग ने की महिला जनसुनवाई।

Image
सदस्या को कुल 11 पीड़ित महिलाओं ने अपनी समस्याओं से कराया अवगत। सदस्या, उ0प्र0 राज्य महिला आयोग सुश्री ऊषारानी ने पी0डब्ल्यू0डी0 गेस्ट हाउस में महिला उत्पीड़न की घटनाओं की गहन समीक्षा/महिला जनसुनवाई की। महिला जनसुनवाई में कुल 11 पीड़ित महिलाओं ने अपनी समस्याओं से सदस्या को अवगत कराया, जिस पर उन्होंने सम्बन्धित अधिकारियों को शीघ्र कार्यवाही करने के निर्देश देते हुए कहा कि पीड़ित महिलाओं की समस्याओं को प्राथमिकता के आधार पर निस्तारित किया जाय तथा केन्द्र व प्रदेश सरकार द्वारा महिलाओं के कल्याण के लिए संचालित विभिन्न योजनाओं से पात्र महिलाओं को लाभान्वित किया जाय सदस्या ने विगत् जनसुनवाई में प्राप्त प्रार्थना पत्रों पर की गई कार्यवाही की भी समीक्षा की। इस अवसर पर जिला समाज कल्याण अधिकारी आर0के0 चौरसिया, जिला प्रोवेशन अधिकारी राजनाथ राम क्षेत्राधिकारी थानेदार उपनिरीक्षक सहित अन्य सम्बन्धित अधिकारीगण उपस्थित रहें। रिपोर्ट, रविनारायन तिवारी, zee प्रभात न्यूज़।

हम सभी को जल-संचयन अवश्य करना चाहिए-डीएम।

Image
   जिलाधिकारी सुजीत कुमार की अध्यक्षता में उदयन सभागार में भू-जल सप्ताह मनाये जाने हेतु जनपद स्तरीय गोष्ठी का आयोजन किया गया।  गोष्ठी में सहायक अभियंता लघु सिंचाई शुभम कुमार मिश्र ने बताया कि भू-जल सप्ताह 16 से  22 जुलाई तक मनाया जायेंगा। उन्होंने किसानों को वर्षा जल संचयन के विषय यथा-फसलों की सिंचाई क्यारी बनाकर करने, सिंचाई की नालियों को पक्का करने या कैनवास/पी0वी0सी0 पाइप का प्रयोग करने, बागवानी की सिंचाई हेतु ड्रिप विधि व फसलां हेतु स्प्रिंकलर विधि अपनाने, पेड़-पौधों एंव फसलों की सिंचाई आदि में आवश्यकतानुसार ही पानी का प्रयोग करने, बगीचे में पानी सुबह ही देने, ताकि वाष्पीकरण से होने वाला नुकसान कम किया जा सकें। जल की कमी वाले क्षेत्र में ऐसी फसलें बोयें, जिसमें कम पानी की आवश्यकता हो, अत्याधिक भू-जल गिरावट वाले क्षेत्र में फसल चक्र में परिवर्तन कर अधिक जल खपत वाली फसलें न उगाने एवं खेतों की मेड़ों को मजबूत व ऊॅचा करके खेत का पानी खेत में रिचार्ज होने दें आदि की विस्तृत जानकारी दी गयी। जिलाधिकारी ने कहा कि हम सब लोग जल की महत्ता को भली-भॉति समझते हैं। हम सभी को जल-संचयन अवश्य करना चाह

एक ईमानदार सरकार लाने के लिए ईमानदारी से संगठन को मजबूत करने का कार्य करना है।

Image
 आप काशी प्रांत अध्यक्ष का भव्य स्वागत और अभिनंदन। आम आदमी पार्टी के काशी प्रांत के अध्यक्ष ने कहा कि हमें  आम आदमी पार्टी कार्यकर्ताओं द्वारा पार्टी के काशी प्रांत के अध्यक्ष पवन कुमार तिवारी का माल्यार्पण कर सिराथू में भब्य स्वागत और अभिनंदन किया गया काशी प्रांत के अध्यक्ष पवन कुमार तिवारी जनपद फतेहपुर के कार्यकर्ताओं की एक बैठक को संबोधित करने जा रहे थे उनका काफिला जनपद कौशांबी के सैनी हाईवे से गुजरने की जानकारी सिराथू के कार्यकर्ताओं को हुई जिस पर कार्यकर्ताओं के आग्रह पर सिराथू विधानसभा प्रभारी विष्णु कुमार जायसवाल द्वारा नगर पंचायत में कार्यकर्ताओं को मार्गदर्शन देने का काशी प्रांत अध्यक्ष से आग्रह किया। इस अवसर पर उन्होंने पार्टी को मजबूत करने के टिप्स देते हुए कहा कि हमें एक ईमानदार सरकार लाने के लिए ईमानदारी से संगठन को मजबूत करने का कार्य करना है जिससे आगामी नगर निगम ,नगर पंचायत, तथा नगरपालिका के चुनाव में आम आदमी पार्टी पूरे जोर और दमखम से ताकत बना कर प्रत्याशियों को लड़ाएंगे और उन को जिताने का कार्य करेंगे इसके लिए हमें प्रदेश प्रभारी संजय सिंह के आवाहन पर आम आदमी पार्टी के

झमा झम बरसात से लोगों ने ली राहत की सास।

Image
  जून के दूसरे सप्ताह में बारिश की उम्मीद लगाए किसान बैठे थे लेकिन जुलाई का तीसरा सप्ताह बीत गया पानी नहीं बरस रहा था जिससे किसान व्यापारी आम जनता परेशान थे बरसात ना होने से गर्मी भी विकराल रूप ले चुकी थी जिससे जनजीवन अस्त व्यस्त था लेकिन जुलाई के तीसरे सप्ताह बीत जाने के बाद मौसम में अचानक परिवर्तन दिखाई पड़ा है और बुधवार को दोपहर बाद तेज बारिश हुई है मौसम ने करवट ले लिया है लोगों को उम्मीद है कि देर से ही सही लेकिन अब बरसात होगी जिससे फसलों की किसी तरह से बुवाई हो जाएगी और परिवार को 2 जून की रोटी का जुगाड़ हो जाएगा बुधवार की दोपहर बाद अचानक आसमान में बादल छाने से बारिश होने लगी जिससे लोगों को गर्मी से राहत मिल गई 20 जुलाई को दोपहर बाद अचानक मौसम में परिवर्तन हुआ जहां तेज गर्जना के साथ लगभग घंटों तेज बारिश हुई जिससे जनपद वासियों को गर्मी से राहत मिली बारिश होने से किसानों के मुरझाए चेहरे खिल खिलाने लगे है। रिपोर्ट, रविनारायन तिवारी, zee प्रभात न्यूज़।

डीपीआरओ ने धमावा गाव का किया निरीक्षण खामियां हुई उजागर।

Image
   जिला पंचायत राज अधिकारी डॉ बाल गोविंद श्रीवास्तव ने मंगलवार को सिराथू ब्लॉक क्षेत्र के रामपुर धमावा व कैमा गांव का निरीक्षण करने पहुचे जहां रामपुर धमावा में इंटरलॉकिंग सामुदायिक शौचालय साफ सफाई आदि की व्यवस्था का जायजा लेते हुए इंटरलॉकिंग के कार्य मे प्रशासनिक मद के लिए निकाले गए पांच लाख रुपये का लेखा जोखा  डीपीआरओ ने मांगा तो सचिव व जिम्मेदार लेखा जोखा नही दे पाए जिसपर डीपीआरओ ने मामले में नाराजगी व्यक्त करते हुए कैमा गांव पहुचे जहां सामुदायिक शौचालय का कार्य अधूरा पाया गया साथ ही जांच के बाद डीपीआरओ को पता चला की स्वयं सहायता समूह द्वारा 54 हजार रुपये का भुगतान भी हो गया है कैमा में भी सचिव व प्रधान पर नाराजगी व्यक्त करते हुए कार्यवाही का आदेश दिया । डीपीआरओ के निरीक्षण से जिम्मदरो में हड़कंप का माहौल व्याप्त रहा। रिपोर्ट, राजेश पाण्डेय, zee प्रभात न्यूज़।

तिलक लगाकर माला पहनाकर कांवरियों के दल को किया रवाना।

Image
मूरतगंज कस्बे से तीन सौ लोगो का कांवरियों का जत्था बाबा धाम को रवाना हुआ जिन्हें  हिन्दू युवा वाहिनी के कार्यकर्ताओं ने तिलक लगाकर धूमधाम व हर्षोल्लास से बाबा शिवधाम के लिए रवाना किया विश्व कल्याण के लिए सुख समृद्धि की कामना की जिलाध्यक्ष योगी दुर्गेश चौरसिया मौजूद रहे। हिन्दू युवा वाहिनी जनपद कौशाम्बी की ओर से शैलेन्द्र गुप्ता के नेतृत्व में मूरतगंज बाजार में हिंदु युवा वाहिनी जनपद कौशाम्बी के द्वारा लगभग 300 शिवभक्तों के जत्था को तिलक लगाकर माला पहनाकर, आवश्यक सामग्री ,वितरण करके बड़े ही धूमधाम से बाबाधाम के लिए रवाना किया गया विश्व कल्याण के लिए सुख समृद्धि की कामना की गई कार्यक्रम में मुख्य अतिथि दुर्गेश चौरासिया जिलाध्यक्ष हिन्दू युवा वाहिनी कौशाम्बी ,मोनू त्रिपाठी जिला महामंत्री, मोनू नागर जिला उपाध्यक्ष, अभिषेक मिश्रा जिला मंत्री,ब्लाक अध्यक्ष सूरज के0,मृतुन्जय सिंह,ब्लाक संयोजक विजयभान सुरेश जायसवाल एवं सैकड़ो पदाधिकारी कार्यकर्ता उपस्थित रहे। रिपोर्ट, रविनारायन तिवारी, zee प्रभात न्यूज़।

नशे की हालत में कार सवार ने बाइक सवार को मारी जोरदार टक्कर।

Image
  सैनी थाना क्षेत्र के अंतर्गत मधवामई गांव के समीप सत्यम कुमार गुप्ता (23),अंकित कुमार गुप्ता (20) मंझनपुर मे किसी काम से गए हुए थे काम होने के बाद अपने बाइक से  (UP73 J1577) सिराथू की तरफ घर कि ओर जा रहे थे तभी अचानक मधवामई के पास नसे मे धुत फोर वीहलर  पीछे से UP73 W6545 गंभीर रूप से जोरदार टक्कर मारी कि दोनों बाइक सवार गंभीर रूप से घायल हो गए हैl आसपास के लोगों ने जैसे देखा और घायलों  के पास तुरंत पहुँच गए और अनन् फनन मे घायलो को उठाकर पास के अस्पताल में भर्ती कराया l चार पाहिया चालक का नाम विष्णु कुमार (34),पुत्र प्रेम नारायण सैनी का बताया जा रहा है रिपोर्ट उमेश चंद्र zee प्रभात न्यूज़।

गंगा में उतराता मिला अज्ञात वृद्ध महिला का शव।

Image
   जिले में कड़ा धाम थाना क्षेत्र के कुबरी घाट पर गंगा नदी के किनारे एक वृद्ध महिला का शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी फ़ैल गई है। शव मिलने की खबर पर देखते ही देखते मौके पर लोगों की भीड़ इकट्ठा हो गई। मिली जानकारी के मुताबिक गोताखोर मकबूल ने कड़ा के कुबरी घाट के किनारे लगभग 70 वर्षीय एक अज्ञात महिला का शव पानी में उतराता हुआ देखा। जिसकी सूचना उन्होंने स्थानीय प्रशासन को दी वहीं सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव की शिनाख्त के लिए आस पास के लोगों से पूछताछ की किंतु शिनाख्त नहीं हो पाई। गोताखोर मकबूल ने बताया कि गंगा नदी के उस पार प्रतापगढ़ की तरफ से यह शव बहकर इस पार आया है। फिलहाल पुलिस ने अज्ञात महिला के शव को कब्जे में लेते हुए जांच की कार्यवाही शुरू कर दी है। रिपोर्ट,नवनीत सिंह,zee प्रभात न्यूज़

फलदार महुवा का हरा पेड़ माफिया ने किया धराशाही।

Image
दो दशक के सक्रिय लकड़ी माफिया के साथ वन विभाग के अधिकारी खेल रहे लुकाछिपी का खेल। कोखराज थाना क्षेत्र के संदीपन गंगा घाट के पास लकड़ी माफिया ने एक विशाल महुआ का हरा फलदार पेड़ काट कर जमीन में धराशाई कर दिया वन विभाग के रेंजर और वन दरोगा ने कर्मचारियों को माध्यम बनाकर चोरी से महुआ का फलदार हरा पेड़ कटवाने का अपराध किया है। सोमवार को संदीपन घाट में डीएम एसपी कावड़ यात्रा शिवालय और गंगा घाट का निरीक्षण करने पहुंचे जैसे ही डीएम एसपी निरीक्षण कर वापस लौटे लकड़ी माफिया ने फलदार हरा पेड़ काटकर धराशाई कर दिया। ग्रामीणों ने बताया कि बीते दो दशक से हरे पेड़ों का दुश्मन लकड़ी माफिया तुफैल अहमद ने सोमवार को दिन दोपहर इस बार भी महुआ का हरा फलदार पेड़ काटकर धराशाई किया है और काटे गए हरे भरे पेड़ की लकड़ी उठा ले जाने की तैयारी में लगा है ग्रामीणों ने माफिया पर कठोर कार्रवाई की मांग आला अधिकारियों से की है । आरोप है कि वन विभाग के रेंजर और वन विभाग के दरोगा की संलिप्तता से बीते दो दशक से लकड़ी माफिया फलदार हरे पेड़ों के कटान में लगे हैं और दो दशक से इलाके में प्रत्येक वर्ष सैकड़ो हरे फलदार पेड़ माफिया क

बीती रात बंद कमरे में अधेड़ युवक ने की आत्महत्या।

Image
  कोखराज थाना क्षेत्र के टेढ़ी मोड़ पुलिस चौकी अंतर्गत खोजवापुर मजरा मलाक रेेजमा निवासी पारस पटेल (40) वर्ष पुत्र देशराज पटेल खेती किसानी और मजदूरी करके परिवार का जीविका चलाते थे,शराब के नसे मे फांसी लगाकर की आत्महत्या अचानक शनिवार की आधी 10 बजे रात को फंदे पर लगाकर आत्महत्या कर लिया हैl परिजनों को मामले की जानकारी रविवार को सुबह हुई तो परिवार में कोहराम मच गया मामले की सूचना स्थानीय पुलिस को दी गई अधेड़ के आत्महत्या किए जाने की जानकारी मिलते ही घटनास्थल पर ग्रामीणों की भीड़ लग गई l घटना की सूचना स्थानीय पुलिस को ग्रामीणों ने दी मौके पर पहुंची पुलिस ने अधेड़ के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया हैl रिपोर्ट,नवनीत सिंह,zee प्रभात न्यूज़।

विधवा महिला ने झोलाछाप डाक्टर के खिलाफ स्वास्थ्य मंत्री (डिप्टी सीएम) बृजेश पाठक से लगाई न्याय की गुहार।

Image
झोला छाप डाक्टर मेडिकल स्टोर और क्लीनिक चलाकर स्वास्थ्य विभाग को दे रहे खुली चुनौती। रोगियों को मुफ्त में बेहतर इलाज मिल सके, इसके लिए सरकार जिला अस्पताल के माध्यम से बेहतर स्वास्थ्य व्यवस्था उपलब्ध कराने में जुटी हुई है। उत्तर प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री (डिप्टी सीएम) बृजेश पाठक एड़ी चोटी का जोर लगाए हुए हैं। लेकिन कौशाम्बी जिले में झोलाछाप डॉक्टरों की बल्ले बल्ले है। उनके खिलाफ कोई कानूनी कार्यवाही नही होती है।विभागीय अधिकारी जानकर भी अनजान बने हुए हैं।ऐसा ही मामला करारी थाना क्षेत्र अंतर्गत फरीदनपुर का आया है।एक विधवा महिला ने आरोप लगाते हुए कहा कि झोलाछाप डॉक्टर फर्जी तरीके से मेडिकल स्टोर  चलता है और प्रेक्टिस भी करता है।इलाज के नाम पर गरीबों का खून चूसता है। मोटी रकम लेता है। यदि किसी मरीज के पास पैसा कम पड़ता है।तब वह खेत गिरवी रख लेता है।या ब्याज लगा लेता है।ऐसे इसके बहुत से कारनामे हैं।मुख्य चिकित्सा अधिकारी,जिला अधिकारी सहित स्वास्थ्य विभाग मंत्री (उप मुख्यमंत्री) बृजेश पाठक से रजिस्ट्री के माध्यम शिकायती पत्र देकर जांच कराते हुए कानूनी कार्यवाही की मांग की। वही झोलाछाप डॉक्टर

अमरनाथ हादसा 41 लापता श्रद्धालुओं का अब तक कोई पता नहीं,चल पाया है।

Image
  पहलगाम के बाद आज बालटाल के रास्ते भी अमरनाथ यात्रा आरंभ हो सकती है। 8 जुलाई को पवित्र गुफा के पास बादल फटने के बाद बाढ़ आ गई थी। हादसे में अब तक 17 लोगों की जान जा चुकी है, जबकि 41 लोगों का अब भी कोई पता नहीं चल पाया है। रेस्क्यू टीम (Rescue Team) तीन दिनों से हादसे वाले इलाके में तलाशी अभियान चला रही है। बता दें कि शुक्रवार (8 जुलाई) को आई तबाही के बाद अमरनाथ यात्रा रोक दी गई थी। अब तीर्थयात्रियों के लिए पहलगाम का मार्ग खोल दिया गया है। बाबा के भक्त पहलगाम और बालटाल के माध्यम से अमरनाथ गुफा तक पहुंचते हैं। अभी, एहतियातन बालटाल को बंद रखा गया है। पवित्र अमरनाथ गुफा दक्षिण कश्मीर में 3880 मीटर की ऊंचाई पर स्थित है। बता दें कि, अमरनाथ श्राइन बोर्ड, वार्षिक अमरनाथ यात्रा का प्रबंधन करता है। जम्मू कश्मीर के उपराज्यपाल (LG) मनोज सिन्हा इसके अध्यक्ष हैं। इस बीच जोखिम वाली जगह पर तीर्थयात्री शिविर लगाने के आरोपों पर राजभवन ने स्पष्टीकरण दिया है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, राजभवन के प्रवक्ता ने कहा कि पहले आईं आकस्मिक बाढ़ को योजना बनाते समय ध्यान में रखा गया था, किन्तु शुक्रवार का ‘‘सैलाब‘

प्रेमिका नहीं सह पाई प्रेमी की जुदाई, प्रेमी की हत्या के एक माह बाद उसने भी कर ली खुदकुशी।

Image
प्रेमिका से मिलने आये प्रेमी की 9 जून को गाँव के तीन युवकों ने कर दी थी नृशंस हत्या। राम की नगरी अयोध्या से एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है यहां अपने प्रियतम की जुदाई न बर्दाश्त कर पाने वाली एक प्रेमिका ने प्रेमी की हत्या के एक माह बाद जहर खाकर खुदकुशी कर ली । यह दर्दनाक घटना अयोध्या जनपद के थाना पूराकलंदर अंतर्गत ग्राम अंजना पूरे माफीदार का है ।   बतातें चलें कि 22 वर्षीय प्रेमिका का प्रेमी विकास यादव निवासी ग्राम रामपुर हलवारा कोतवाली अयोध्या विगत 9 जून को अपनी प्रेमिका से मिलने उसके गांव अंजना पूरे माफीदार आया था वहाँ गाँव के ही तीन युवकों ने उसे प्रेमिका के साथ देख लिया जिस पर उन तीनों युवकों ने प्रेमी विकास को इतना पीटा की उसकी मौत हो गई । प्रेमी की हत्या के उपरांत उसके वियोग में घुट-घुट कर जी रही प्रेमिका अपने प्रेमी की जुदाई बर्दाश्त नहीं कर सकी अन्ततः उसने भी सोमवार को लगभग चार बजे कोई जहरीला पदार्थ खा लिया । युवती की हालत बिगड़ने पर परिजन एंबुलेंस से उसे जिला अस्पताल ले गए जहां उसकी हालत गंभीर देखते हुए डॉक्टरों ने उसे मेडिकल कॉलेज दर्शननगर रेफर कर दिया आनन फानन में यु

सैनी कोतवाली पुलिस के खिलाफ एसपी कार्यालय में जमकर गरजे ग्रामीण।

Image
पांच लोगों के गंभीर घायल होने पर एनसीआर करने पर कोतवाल के खिलाफ आक्रोशित लोगों ने किया पुलिस अधीक्षक कार्यालय में प्रदर्शन। प्राण घातक हमले के मामले में आरोपियों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज करने के बजाय पुलिस ने एनसीआर दर्ज कर लिया जिससे पीड़ित परिवार और ग्रामीण आक्रोशित हो गए इस हमले में 5 लोगों को चोटें आई हैं जनपद मुख्यालय मंझनपुर स्थित पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंचे ग्रामीण महिला पुरुष ने सैनी कोतवाल पर गंभीर आरोप लगाते हुए जमकर प्रदर्शन किया और पुलिस अधीक्षक को शिकायती पत्र देकर हमलावरों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराए जाने और उनकी गिरफ्तारी कराए जाने की मांग की है।  जानकारी के मुताबिक सैनी कोतवाली क्षेत्र के गनपा गांव के मजरा चकिया में 9 जुलाई को रमेश मौर्य पर आधा दर्जन से अधिक दबंगों ने लाठी-डंडे कुल्हाड़ी से बेरहमी से प्राणघातक हमला कर दिया था बीच-बचाव करने पहुंचे रामअवतार शशि कौशल कमला देवी को भी दौड़ा-दौड़ा कर पीटा गया था आरोप है कि कुल्हाड़ी के हमले से रमेश और रामअवतार को गंभीर चोटें आई हैं घायलों को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया लेकिन राम अवतार की हालत गंभीर होने पर चिकित्

डीएम एसपी ने समाधन दिवस में सुनी जन समस्याएं।

Image
  चायल तहसील परिसर में डीएम एसपी ने किया वृक्षारोपण। सम्पूर्ण समाधान दिवस के अवसर पर शनिवार को जनपद के सभी तहसीलों में सम्पूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया गया। जिलाधिकारी सुजीत कुमार एवं पुलिस अधीक्षक हेमराज मीना ने तहसील चायल में जनसमस्याओं को सुना एवं सम्बन्धित अधिकारियों को समयान्तर्गत एवं गुणवत्तापूर्ण निस्तारित करने के निर्देश दियें उन्होनें राजस्व से सम्बन्धित शिकायतों पर राजस्व एवं पुलिस की संयुक्त टीम को मौके पर जाकर निस्तारित करने के निर्देश दिये। सम्पूर्ण समाधान दिवस में कुल 72 शिकायतें प्राप्त हुई, जिसमें से 09 शिकायतों का निस्तारण मौके पर ही कर दिया गया। समाधान दिवस में शिकायतकर्ता शेर सिंह एवं किशन लाल निवासी वार्ड नं0-03 गॉधी नगर नगर पंचायत चायल द्वारा प्रार्थना पत्र देकर अवगत कराया गया कि उनकी भूमिधरी पर जबरन कब्जा कर मकान का निर्माण किया जा रहा है, जिस पर जिलाधिकारी ने उप जिलाधिकारी चायल को जॉच कर आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिये है इसी प्रकार शिकायतकर्ता लल्लू निवासी ग्राम-छोटा लालपुर द्वारा प्रार्थना पत्र देकर अवगत कराया गया कि चकबन्दी के समय बंजर भूमि आराजी संख्य