संदिग्ध परिस्थिति में फांसी लगाकर महिला सिपाही ने की आत्महत्या।

कड़ा धाम कोतवाली में तैनात महिला सिपाही रुचि सचान ने कल बन्द् कमरे मे फांसी लगा कर महिला सिपाही ने की आत्महत्या कर ली कानपुर के बर्रा फेस–2 इलाके की रहने वाली थी मृतक महिला सिपाही। बेटी से बात नहीं हो पाने पर पिता धर्मेंद्र सचान ने पुलिस को दी जानकारी। मौके पर पहुंची कड़ा धाम पुलिस ने शव को कब्जे लेकर शुरू की छानबीन। महिला सिपाही रूचि सचान की हुई मौत l सूचना पाकर टीम के साथ मौके पर पहुंचे एसपी हेमराज मीणा ने मृतक सिपाही के घर वालों की मौजूदगी में कमरे से निकाला गया शव है l कड़ा धाम थाना में महिला सिपाही 2019 से तैनात थी l देवीगंज स्टेट बैंक क़् सामने किराए का कमरा लेकर रहती थी, आत्महत्या करने की पुष्टि अभी तक नहीं हो पाई है! रिपोर्ट, नवनीत सिंह, zee प्रभात न्यूज़।