ज्ञापन ना मिलने की वजह से स्वास्थ्य केंद्र के डॉक्टर के खिलाफ चलाई गई फर्जी खबर।

लोकीपुर स्वास्थ् केंद्र के नियुक्त डॉक्टर की छवि खराब करने की की गई शाजिस।

मूरतगंज ब्लॉक के लोकीपुर ग्राम सभा में स्वास्थ्य केंद्र चिकित्सा उपलब्ध है जहां पर नियुक्त डॉक्टर के द्वारा आए हुए मरीजों का इलाज किया जाता है लोकीपुर स्वास्थ्य केंद्र में नियुक्त प्रभारी डॉ के द्वारा विज्ञापन न मिल पाने की वजह से उनके खिलाफ फर्जी खबर चला कर डॉक्टर की छवि खराब करने की की गई साजिश।

सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक प्रभारी चिकित्सा अधिकारी आशीष कुमार स्वास्थ्य केंद्र लोकीपुर ग्राम सभा में नियुक्त हैं 5/08/2022 को कुछ लोग उनसे ज्ञापन लेने पहुंचे मौके पर डॉक्टर नही मिले जब फोन द्वारा डॉक्टर आशीष कुमार से बात हुई तब उन्होंने फोन पर बताया कि वह रास्ते में है थोड़ी देर में पहुच रहे हैं उसी समय स्वास्थ्य केंद्र में आये हुए मरीज को इंजेक्शन फार्मासिस्ट द्वारा लगाया जा रहा था मरीज टेबल पर लेट कर इंजेक्शन लगवाने जा रहा था तभी ज्ञापन लेने गए लोगो द्वारा फोटो खींच कर डॉक्टर और फार्मासिस्ट के खिलाफ फर्जी खबर चला कर दबाव बनाया जाने लगा।




खबर में बताया गया कि फार्मासिस्ट संजय पटेल के द्वारा अस्पताल चलाया जाता है और टेबल पर फार्मासिस्ट लेटा हुआ है जोकि टेबल पर मरीज को लेटा कर इंजेक्शन लगाया जाने वाला था।

ग्रामीणों ने कहा डॉक्टर द्वारा ही किया जाता है इलाज।

वहीँ ग्रामीणों से जानकारी करने पर मालूम हुआ कि लोकीपुर स्वास्थ्य केंद्र में नियुक्त डॉक्टर हमेशा अस्पताल आते हैं और उन्ही के द्वारा मरीजों का इलाज किया जाता है उनके द्वारा लिखी दवा को ही अस्पताल द्वारा दी जाती है।कभी कभार किसी कार्य से डॉक्टर कहीं चले जाते हैं तब डॉक्टर फोन द्वारा फार्मासिस्ट को दवा बता देते हैं तभी फार्मासिस्ट वो दवा मरीज को दे देते हैं।

ग्रामीणों का कहना है कि सरकार द्वारा अस्पताल में अच्छी ब्यवस्था की गई है और उन्हें लोकीपुर स्वास्थ्य केंद्र के डॉक्टर से किसी भी प्रकार की कोई दिक्कत नहीं है।

रिपोर्ट, राजेश पाण्डेय zee प्रभात न्यूज़।

Comments

Popular posts from this blog

प्राथमिक विद्यालय में कार्यरत रसोइया दलित महिला को ग्राम प्रधान अपनी खुन्नस निकालने के लिए दिया निकाल।

भूमाफिया दबंग की दबंगई से परेशान भवन स्वामी।

महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने के लिए हरिकेश दुवेदी द्वारा महिला पार्टी का आयोजन किया गया।