नशे की हालत में फांसी के फंदे से युवक झूला।

पत्नी के शोर मचाने पर ग्रामीणों ने फंदे से उतारकर कराया अस्पताल में भर्ती।


जनपद कौशाम्बी में दीपावली पर्व पर परिवार की खुशियां छिनते छिनते बच गई,परिवार के मुखिया ने शराब के नशे में फांसी लगा ली,पत्नी ने देखा तो शोर मचाया,शोर सुनकर लोगो ने पहुंचकर युवक को फंदे से उतारा और अस्पताल में भर्ती कराया ,जहा उसकी हालत गंभीर बनी हुई है।

घटना कोखराज थाना अंतर्गत नगर पालिका परिषद भरवारी चौकी क्षेत्र भटपुरवा की है जहाँ का रहने वाला बड़कू साहू शराब के नशे का आदी है,वह सोमवार की रात को किसी बात को लेकर नाराज हो गया और घर के अंदर जाकर फांसी के फंदे से झूल गया,बड़कू की पत्नी ने देखा तो शोर मचाया।शोर सुनकर आस पास के लोगो ने उसे फंदे से उतारा और अस्पताल में भर्ती कराया, जहा उसकी हालत नाजुक बनी हुई है।

रिपोर्ट,राजेश पाण्डेय zee प्रभात न्यूज़।

Comments

Popular posts from this blog

राजा भइया ने किया करोड़ों की लागत से बनने वाली सड़क का शिलान्यास

बब्बर खालसा का आतंकी कौशांबी से गिरफ्तार

खाकी पर गिरी गाज: