कोखराज कोतवाल के साथ ग्राम प्रधान ने बच्चों के बीच बांटी मिठाई पटाखे मोमबत्ती।

 


दीपावली का पर्व गरीबों के घर भी खुशियों के साथ मनाया जाए उन्हें त्यौहार पर दिक्कत है ना हो इसलिए योगी सरकार ने गरीब बस्तियों में मिठाई आतिशबाजी मोमबत्ती आदि वितरण करने का निर्देश दिया है।


सरकार के निर्देश के बाद पुलिस अफसर सक्रिय हुए और गरीब बस्तियों में मिठाई आतिशबाजी मोमबत्ती का वितरण किया गया है पुलिस के पहल के बाद दीपावली का पावन पर्व गरीबों के घर में भी खुशियों से मनाया जा रहा है इस बात का निर्देश योगी सरकार ने जिले के अफसरी को भेजा है सरकार के निर्देश पर कोखराज कोतवाल और ग्राम प्रधान रमेश मौर्या , नसीम, कोखराज क्षेत्र के कई गांव के गरीब बस्ती में बच्चों के पास पहुंचे हैं और दीपावली की पूर्व संध्या पर गरीब बच्चों को मिठाई आतिशबाजी और मोमबत्ती देकर उन्हें खुशी से दीपावली के त्यौहार मनाने की बधाई दी है।

रिपोर्ट, राजेश पाण्डेय zee प्रभात न्यूज़।


Comments

Popular posts from this blog

प्राथमिक विद्यालय में कार्यरत रसोइया दलित महिला को ग्राम प्रधान अपनी खुन्नस निकालने के लिए दिया निकाल।

भूमाफिया दबंग की दबंगई से परेशान भवन स्वामी।

महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने के लिए हरिकेश दुवेदी द्वारा महिला पार्टी का आयोजन किया गया।