दो ट्रकों की हुई आमने - सामने जबरदस्त भिड़ंत।

ट्रक चालक बुरी तरह से फंसा, पुलिस और ग्रामीण चालक को निकालने में जुटे।


 दो ट्रको में आमने सामने जबरदस्त भिडंत हो गई,भिडंत के बाद ट्रके आपस में फंस गई,हादसे में ट्रक चालक बुरी तरह से केबिन में फंस गया,सूचना पर पहुंची पुलिस गैस कटर से काटकर केबिन में फंसे हुए ट्रक चालक को निकालने में जुटी हुई है।

घटना मोहब्बतपुर पईसा थाना क्षेत्र के नारा मोड़ के पास का है जहा सीमेंट की लोडर ट्रक सामने से दूसरी ट्रक में भिड़ गई,भिडंत इतनी जबरदस्त थी कि ट्रके आपस में बुरी तरह से फंस गई,वही ट्रक में बने केबिन में ट्रक चालक भी बुरी तरह से फंस गया,हादसे की सूचना पर पहुंची पुलिस ने गैस कटर से काटकर ट्रक चालक को बाहर निकालने में जुट गई है।

रिपोर्ट,राजेश पाण्डेय zee प्रभात न्यूज़।

Comments

Popular posts from this blog

राजा भइया ने किया करोड़ों की लागत से बनने वाली सड़क का शिलान्यास

बब्बर खालसा का आतंकी कौशांबी से गिरफ्तार

खाकी पर गिरी गाज: