दारूबाज ने किया मुहल्ले वालों का जीना दुस्वार।

डायल 112 पुलिस का कहना है कि वो दारूबाज पर नही करेंगे कार्यवाई।


दारू पीकर लोगों के साथ गाली गलौज व मरमीट करने वालों का साथ दे रही है डायल112 पुलिस नही रहा अपराध पर अंकुश।



जनपद कौशाम्बी के कोखराज थाना अंतर्गत नगर पालिका परिषद भरवारी चौकी क्षेत्र वार्ड नम्बर 10 मंगल पाण्डेय नगर भरवारी(ग्राम नौढिया आमद करारी)निवासी मीना देवी पति छेद्दु ने गांव के निवासी नरेश पासी पुत्र खेलावन पर आरोप लगाते हुए कहा कि नरेश पासी रोज दारू पीकर मुहल्ले के लोगों को गाली गलौज करता है साथ ही गांव में जितनी भी चोरियां होती है उन सब मे नरेश पासी का सामिल पाया जाता है पीड़िता ने बताया कि 18/12/2022 दिन रविवार को नरेश पासी दारू पीकर उसके घर में आकर गाली गलौज करने लगा जब उसने उसको गाली देने से मना किया तब उसने उसका हाथ पकड़ कर घसीटते हुए उसको मारने लगा पीड़िता ने बताया कि जब उसके ससुर ने उसे बचाने के लिए आये तब नरेश पासी ने उन्हें भी मारा पीड़िता का कहना है कि उसका पति रोजी रोटी के लिए घर के बाहर रहता है और वह अपने सास ससुर के साथ रहती है इसीका फायदा नरेश पासी उठा कर उसके साथ मारपीट करता रहता है इसकी शिकायत पीड़िता ने डायल 112 में दर्ज कराया तो डायल 112 पुलिस पंकज यादव आये और उन्होंने पीड़िता को डांटते हुए कहा कि नरेश पासी दारू पी रखी है वह कैसे मरेगा हम उसे नही ले जा सकते मर गया तो कौन जिम्मेदार होगा आप लोग चौकी जाओ।

डायल 112 के द्वारा कोई कार्यवाई न करने के बाद पीड़िता ने कोखराज थाना में जा कर महिला हेल्पडेस्क व भरवारी चौकी में लिखित एप्लिकेशन दिया।

अब बड़ा सवाल डायल 112 को लेकर लोगों के बीच चर्चा का विषय बना हुआ है लोगों का कहना है कि डायल 112 में तैनात पंकज यादव कैसे कह सकते हैं कि दारूबाज पर पुलिस कोई कार्यवाही नही कर सकती दारूबाज दारू के नशे में किसी के साथ कुछ भी कर दे और वह गुनाह नही होगा आखिर डायल 112 का क्या यही कार्य है कि कार्यवाई के नाम पर सिर्फ खाना पूर्ती कर अपना पलड़ा झार कर चल दे और अपराधी अपराध करता रहे।

रिपोर्ट,राजेश पाण्डेय zee प्रभात न्यूज़।

Comments

Popular posts from this blog

प्राथमिक विद्यालय में कार्यरत रसोइया दलित महिला को ग्राम प्रधान अपनी खुन्नस निकालने के लिए दिया निकाल।

भूमाफिया दबंग की दबंगई से परेशान भवन स्वामी।

महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने के लिए हरिकेश दुवेदी द्वारा महिला पार्टी का आयोजन किया गया।