पति के होते हुए महिला ने दूसरे युवक से बनाए संबंध।

 


कोखराज थाना क्षेत्र के मोहम्मदपुर असवा गांव की एक विवाहिता महिला ने अपने पति के मौजूद होने के बाद भी गांव के दूसरे युवक बिरजे लाल को अपने प्रेम जाल में फंसा लिया और पति के साथ साथ बिरजे लाल से विवाहित महिला शारीरिक संबंध बनाती रही अपने पति को बीमार बताते हुए 7 वर्षों पूर्व महिला ने युवक को अपने प्रेम जाल में फंसाया था लगातार अपने पति को धोखा देकर और दूसरे युवक से शारीरिक संबंध महिला बनाती रही जब युवक की शादी कहीं अन्य स्थान पर तय होने लगी तो विवाहित महिला ने युवक पर दबाव बनाना शुरू कर दिया और कहा कि एक बच्चे का जन्म तुमसे संबंध के बाद हुआ है महिला ने कहा कि अब तुम मेरे साथ शादी कर लो युवक को बालिका के साथ शादी करने में विवाहित महिला व्यवधान डालने लगी है इस बात को लेकर दोनों के बीच तू-तू मैं-मैं हुई है मामला पुलिस की चौखट तक पहुंच गया है महिला ने पुलिस अधीक्षक को शिकायती पत्र देकर युवक पर कार्यवाही की मांग की है।

संपादक राजेश पाण्डेय zee प्रभात न्यूज़ 9653024991



Comments

Popular posts from this blog

राजा भइया ने किया करोड़ों की लागत से बनने वाली सड़क का शिलान्यास

बब्बर खालसा का आतंकी कौशांबी से गिरफ्तार

खाकी पर गिरी गाज: