एमबी कॉन्वेंट स्कूल के बच्चों की जिंदगी दांव में लगाकर वाहन चलाते हैं चालक।

शराबी चालक की करतूत के चलते बाइक सवार समेत दर्जनो स्कूली छात्र गम्भीर घायल।


पूर्व विधायक वाचस्पति के एमबी कॉन्वेंट स्कूल एन्ड कालेज ओसा के वाहनों को चलाने में शराबी चालकों के कारनामे के चलते स्कूल के बच्चे सुरक्षित नहीं रह गए हैं गुरुवार की दोपहर स्कूली बच्चों को लेकर उनके घर छोड़ने जा रहा एमपी कॉन्वेंट स्कूल का मैजिक वाहन मंडी समिति ओसा के पास बाइक सवार से भिड़ गई मंझनपुर की तरफ से आ रहे बाइक सवार को बीच सड़क पर मैजिक चालक ने जोरदार टक्कर मार दिया है बाइक सवार से मैजिक भिड़ंत के बाद चालक ने इतनी तेज ब्रेक मारी कि स्कूल के बच्चे मैजिक के अंदर फुटबॉल की तरह इधर-उधर लुढ़कने लगे जिससे कई बच्चों को भी चोट लगी है एमवी कन्वेंट स्कूल के वाहन के चालक की लापरवाही के चलते बाइक सवार दो लोग सड़क पर गिर पड़े हैं और गम्भीर घायल हो गए हैं घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है स्कूल की मैजिक वाहन और बाइक की टक्कर लगने के बाद आसपास के लोगों का घटनास्थल पर जमावड़ा लग गया है दुर्घटना के बाद राहगीर भी घटनास्थल पर रुक गए हैं हादसे के बाद सड़क पर कई फिट दूरी तक खून बिखरा पड़ा था और मैजिक वाहन का शीशा चकनाचूर होकर कई मीटर तक बिखर गया था टक्कर के बाद बिखरा सीसा बच्चों को भी लगा है काफी देर तक सड़क में जाम जैसी स्थिति बनी रही शराबी चालक के चलते स्कूली बच्चों के जिंदगी पर संकट मंडरा रहा है लेकिन उसके बाद पूर्व विधायक के स्कूल के प्रधानाचार्य व मैनेजमेंट के लोग बच्चों के भविष्य को लेकर चिंतित नहीं दिखाई पड़ रहे हैं जबकि छात्रों के अभिभावकों से फीस के साथ वाहन शुल्क के नाम पर स्कूल प्रबंधक द्वारा मोटी रकम की वसूली की जाती है लेकिन स्कूली बच्चों की जिंदगी शराबी चालक के हाथ सौंप कर स्कूल प्रबंधक प्रधानाचार्य बंद कमरे में मौज करते हैं स्कूल में पढ़ने वाले बच्चों के अभिभावकों को अपने बच्चों की जिंदगी को सुरक्षित करने के लिए इस मामले से सीख लेने की जरूरत है।

संपादक राजेश पाण्डेय zee प्रभात न्यूज़ 9653024991



Comments

Popular posts from this blog

प्राथमिक विद्यालय में कार्यरत रसोइया दलित महिला को ग्राम प्रधान अपनी खुन्नस निकालने के लिए दिया निकाल।

भूमाफिया दबंग की दबंगई से परेशान भवन स्वामी।

महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने के लिए हरिकेश दुवेदी द्वारा महिला पार्टी का आयोजन किया गया।