Posts

Showing posts from November, 2022

विहार से रास्ता भटक कर चरवा पहुंचा वृद्ध।

Image
पुलिस ने कहा थाना मत लाओ अपने पास रखो। लोगो में पुलिस की कार्यशैली के प्रति ब्याप्त हुआ आक्रोश। जनपद कौशाम्बी के चरवा थाना क्षेत्र में बीती रात एक वृद्ध अचानक रास्ता भटक कर चरवा पहुंच गया,स्थानीय लोगों के पूछने पर वृद्ध ने अपना नाम हरेंद्र सिंह बताया और अपना पता बिहार प्रदेश के जनपद आरा थाना शाहपुर और गांव सरना बताया,वह यहां कैसे पहुंचा और कहाँ जा रहा था कुछ भी नही बता पाया, स्थानीय लोगो ने उन्हें ठंड से बचने के लिए व्यवस्था की और वृद्ध व्यक्ति की भटक जाने की सूचना चरवा थाना प्रभारी को दी। वहीँ स्थानीय लोगो ने आरोप लगाते हुए कहा कि चरवा थाना प्रभारी ने गैर जिम्मेदाराना व्यवहार दिखाते हुए जवाब देते हुए उन लोगो से कहा कि उसे थाना मत लाना अपने पास रखो,पुलिस थाना प्रभारी के इस रवैए से लोगो में आक्रोश व्याप्त है।वहीँ समाजसेवी लोगो ने उस वृद्ध व्यक्ति को रात में भोजन कराकर ठंड से बचने और सोने की व्यवस्था की। रिपोर्ट राजेश पाण्डेय zee प्रभात न्यूज़।

292 करोड़ से बने गंगा पुल में दरार, पल्लवी पटेल ने डिप्टी सीएम पर कह दी तीखी बात।

Image
मीडिया के सवालों पर केशव की नसीहत, ऐसे सवालो से बचे मीडिया। यूपी के कौशांबी में 292 करोड़ की लागत से बने गंगा पुल में दरार आने के बाद से राज्य सेतु निगम के अफसरों में हड़कंप मचा है। 9 महीने पहले चालू इस पुल के दोनों तरफ जवाइंडिंग में लगभग 4 इंच तक गैप हो गया है। रेलिंग से सटकर आ रही दरारें हररोज बढ़ती ही जा रही है। हालांकि राज्य सेतु निगम के अफसरों ने सीमेंट का घोल डालकर इन दरारों को छिपाने का भरकम प्रयास किया, लेकिन अपने मंसूबो में वह सफल नही हो सके। अब इस मामले में सियासत भी गरमा गई है। सपा और अपनादल गठबंधन की सिराथू विधायक पल्लवी पटेल ने ट्वीट कर सरकार पर जमकर निशाना साधा है।  पल्लवी पटेल ने बिना नाम लिए डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य को घेरा है। उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा कि 'मैं शुरू से कह रहीं हूँ कि उत्तर प्रदेश में निर्माण एवं ठेका-पट्टा में एक संगठित गिरोह सुनियोजित लूट कर रहा है, और मेरा सीधा आरोप सरकार के एक उपमुख्यमंत्री पर है। वास्तव में वो ठेकेदार मंत्री है और इस समूह का सरगना है, उन्होंने आगे लिखा कि मैं कौशांबी में ट्रामा सेंटर, ओवरब्रिज, अतिथि गृह समेत अन्य सभी प्रका

खेत से लाखों की फसल उठा ले गए दबंग।

Image
  कोखराज थाना क्षेत्र के रूपनारायण पुर सैलाबी निवासी जसीम अहमद पुत्र मजहर हसन ने पुलिस कार्यालय में शिकायती पत्र देकर बताया कि वह अपनी जमीन पर खेती कर फसल तैयार करता है लेकिन बीते डेढ़ वर्षो से उसके खेत की फसल को जबरिया गांव के फूल चंद्र पासी वा राम चंद्र पासी पुत्रगण पराऊ फसल काट कर उठा ले जाते हैं मना करने पर गाली गलौज और जान से मारने की धमकी देते हैं । शिकायतकर्ता ने बताया कि बीते वर्ष 2021 अक्टूबर माह में मेरे दस बीघे खेत की फसल धान लगभग 180 कुंटल कीमत साढ़े चार लाख रुपए की फसल वा पुआल को भी जबरिया उक्त आरोपी उठा ले गए इस वर्ष अप्रैल 2022 में भी उक्त आरोपी मेरे दस बीघे खेत की गेहू की फसल लगभग 100 कुंटल कीमत लगभग ढाई लाख रुपए का गेहू वा 65 हजार रुपए लगभग कीमत का 100 कुंटल से अधिक भूसा को चोरी करके उक्त आरोपी उठा ले गए हैं शिकायतकर्ता का कहना है कि 20 अक्टूबर को फिर मेरे दस बीघा खेत में धान की बोई गई धान की फसल को उक्त आरोपी काटकर लगभग डेढ़ सौ कुंटल धान व उसका पुआल कीमत 5 लाख रुपए लगभग आरोपी उठा ले गए हैं उसका कहना है कि मेरे धान व गेहूं की फसल पुआल वा भूसा ले जाने से उन्हें मना किया

रेल लाइन पर लाश फेकते फोटो वायरल पुलिस ढूढ रही साक्ष्य।

Image
ऑडियो वीडियो वायरल होने के बाद भी पुलिस तमाम साक्ष्य को कर रही है नजरअंदाज। कोखराज थाना क्षेत्र के काशिया पश्चिम गांव की अनुसूचित जाति की बालिका अंजलि 4 नवंबर को घर से निकली थी लेकिन वह वापस लौट कर नहीं आई दूसरे दिन नौढिया गांव के पास रेलवे लाइन पर बालिका की लाश पड़ी हुई थी सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने बालिका के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है घटना को 1 सप्ताह बीत रहे हैं लेकिन पुलिस बालिका की मौत के मामले में रत्ती भर आगे नहीं बढ़ सकी है बालिका के पिता ने कुछ लोगों को नामजद करते हुए बालिका का अपहरण कर रेप करने का आरोप लगाया है पिता का कहना है कि रेप से क्षुब्ध होकर बालिका ने आत्महत्या कर लिया है इस मामले में बालिका का शव रेल लाइन पर रखते हुए एक फोटो वायरल हो रही है जिसमें लगभग आधा दर्जन लोग बालिका के शव को पकड़ कर खड़े हैं चेहरा तो नहीं दिखाई पड़ा है लेकिन हाथ पैर और कपड़े उनके दिखाई पड़ रहे हैं आखिर बालिका ने आत्महत्या किया था तो यह आधा दर्जन लोग रेल लाइन पर बालिका की लाश के पास वहां क्या कर रहे थे। रेल लाइन पर जहां बालिका की लाश पड़ी है वहीं झाड़ी में दो बाइक खड़ी ह

आरबीएसके : छह माह में 5687 बच्चे हुए लाभान्वित।

Image
अब दीप भी सुन सकेगा माँ की आवाज विनय की मुस्कान देख खिलता है माँ का चेहरा। यह संभव हो रहा है आरबीएस के कार्यक्रम से। राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम (आरबीएसके) के अंतर्गत परिवारों में लौट रही खुशियां। आरबीएसके टीम जनपद में जन्मजात विकृति वाले बच्चों को चिन्हित करती है। ऐसे बच्चों को चिन्हित कर उनका निःशुल्क ईलाज किया जाता है। यह कहना है डॉ हिमांशु भूषण का। नोडल अधिकारी डॉ हिमांशु भूषण  ने बताया कि डब्लूएचओ के अनुसार 1000 में से 6-7 बच्चे जन्म संबंधी विकार से ग्रस्त होते हैं। नवजात में 10 फीसद बच्चों की मृत्यु इस कारण से होती है। सरकारी संस्थानों में प्रसव के बाद जांच का प्रावधान है। इसके लिए सीएचसी, पीएचसी में जन्म उपरांत आरबीएसके टीम परीक्षण करती है। इसके अलावा जन्म के छह सप्ताह तक के बच्चों की आशा कार्यकर्ता घर-घर जाकर जांच करती हैं। छह सप्ताह से छह वर्ष तक के बच्चों के लिए आरबीएसके टीम व स्वास्थ्य टीम आंगनबाड़ी केंद्रों में पहुंच कर जांच करती है। छह वर्ष से 18 वर्ष तक के बच्चों के लिए यही टीम सरकारी और सरकारी सहायता प्राप्त विद्यालयों में जांच करती है। अवधेश बहादुर मौर्य, डीईआईसी म

बुखार से स्कूली छात्र की मौत, डेंगू से मौत की आशंका, परिजनो में मचा कोहराम।

Image
  जिले में बुखार से मौत का सिलसिला कम होने का नाम नहीं ले रहा है,बुखार से हो रही लगातार मौतों से ग्रामीण क्षेत्रों सहित कस्बो में भी दहशत का माहौल व्याप्त है।सरकार द्वारा ग्रामीण क्षेत्रों में लोगो को मिलने वाली सुविधाओं को उपलब्ध कराने वाले विभागीय कर्मचारियों द्वारा नही दिए जाने से ग्रामीणों में आक्रोश व्याप्त है। मामला नगर पालिका परिषद भरवारी क्षेत्र के भटपुरवा का है जहा पिछले कई दिनों से बुखार से पीड़ित हाई स्कूल के छात्र गोलू पटेल की मौत हो गई। गोलू को पिछले कई दिनों से बुखार आ रहा था और वह अपना इलाज करा रहा था,बुधवार को सुबह गोलू को काफी आराम था,लेकिन रात को गोलू की तबियत अचानक बिगड़ी तो परिजन उसे अस्पताल ले गए जहा डाक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया।गोलू की मौत से परिजनों में कोहराम मच गया।परिजनो ने गोलू का अंतिम संस्कार कर दिया। रिपोर्ट,राजेश पाण्डेय zee प्रभात न्यूज़।

कथावाचक एवम आध्यात्मिक गुरु देवकीनंदन ठाकुर जी महाराज ने किया शक्तिपीठ माँ शीतला देवी के दर्शन एवम पूजन।

Image
  वेद पुराण,श्रीमद्भागवत एवम शिव पुराण सहित तमाम वेदी के ज्ञाता एवम यूपी रत्न से सम्मानित प्रख्यात कथावाचक एवम आध्यात्मिक गुरु देवकीनंदन ठाकुर जी महाराज गुरुवार को शाम को शक्तिपीठ माता शीतला के दर्शन एवम पूजन के लिए कौशाम्बी के कड़ा धाम पहुंचे,आध्यात्मिक गुरु ने माता शीतला का दर्शन एवम विधिवत पूजन एवम अर्चना की। आध्यात्मिक गुरु देवकीनंदन महाराज के आने की पूर्व सूचना थी,जिसके कारण सुरक्षा की दृष्टि से सीओ सिराथू के जी सिंह कड़ा धाम थाना प्रभारी अभिलाष तिवारी और पुलिस फोर्स के साथ पहुंचे और आध्यात्मिक गुरु को सुरक्षा प्रदान करते हुए उन्हें माता के मंदिर ले गए और उन्होंने माता शीतला का दर्शन एवम पूजन किया।इस दौरान उनके दर्शन पाने के लिए भक्तो की भीड़ लगी रही रही। रिपोर्ट,राजेश पाण्डेय zee प्रभात न्यूज़।

दो ट्रकों की हुई आमने - सामने जबरदस्त भिड़ंत।

Image
ट्रक चालक बुरी तरह से फंसा, पुलिस और ग्रामीण चालक को निकालने में जुटे।  दो ट्रको में आमने सामने जबरदस्त भिडंत हो गई,भिडंत के बाद ट्रके आपस में फंस गई,हादसे में ट्रक चालक बुरी तरह से केबिन में फंस गया,सूचना पर पहुंची पुलिस गैस कटर से काटकर केबिन में फंसे हुए ट्रक चालक को निकालने में जुटी हुई है। घटना मोहब्बतपुर पईसा थाना क्षेत्र के नारा मोड़ के पास का है जहा सीमेंट की लोडर ट्रक सामने से दूसरी ट्रक में भिड़ गई,भिडंत इतनी जबरदस्त थी कि ट्रके आपस में बुरी तरह से फंस गई,वही ट्रक में बने केबिन में ट्रक चालक भी बुरी तरह से फंस गया,हादसे की सूचना पर पहुंची पुलिस ने गैस कटर से काटकर ट्रक चालक को बाहर निकालने में जुट गई है। रिपोर्ट,राजेश पाण्डेय zee प्रभात न्यूज़।

मजदूरों की मजदूरी पर वन विभाग के अधिकारियों का डाका।

Image
जी तोड़ मेहनत करने के बाद बार-बार मांग करने के बाद वन विभाग में मजदूरों को नहीं मिलती मजदूरी। वन विभाग में सरकार से मोटा वेतन पाने और लकड़ी माफियाओं से संलिप्तता कर हरे पेड़ कटवाने वाले वन विभाग के अधिकारी कर्मचारियों की नैतिकता अब इस कदर गिर चुकी हैं कि गरीब कमजोर 2 जून की रोटी को तरसते वाले मजदूरों की मजदूरी पर भी विभागीय अधिकारी डाका डाल रहे हैं बेशर्मी की हद पार कर देने वाले वन विभाग के लोगों के कारनामों के चलते मजदूरों के सामने 2 जून की रोटी की समस्या उत्पन्न हो गई है बीते कई वर्षों पूर्व से विभाग में मजदूरों की मजदूरी में डाका डालने का जो यह खेल शुरू हुआ है उस पर रोक लगती नहीं दिख रही है बीते वर्ष शिकायत के बाद जिला अधिकारी ने वन विभाग को जमकर फटकार लगाई थी जिस पर कुछ मजदूरों की मजदूरी का भुगतान कर विभाग ने शिकायती पत्र का निस्तारण कर दिया लेकिन तमाम मजदूरों की मजदूरी का बकाया भुगतान उन्हें अभी तक नहीं मिल सका है। डीएम से शिकायत करने के बाद भी मजदूरों की मजदूरी पर डाका डालने की प्रथा वन विभाग में नहीं बंद हो सकी है वन विभाग के पौधशाला में मजदूरी करने वाले मजदूरों को कई कई महीने ब

डीएम एवं एसपी ने तहसील सिराथू में सुनी जनशिकायतें।

Image
संयुक्त टीम को मौके पर जाकर निस्तारित करने के निर्देश। सम्पूर्ण समाधान दिवस के अवसर पर आज जनपद के सभी तहसीलों में सम्पूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया गया। जिलाधिकारी सुजीत कुमार एवं पुलिस अधीक्षक हेमराज मीणा ने तहसील सिराथू में आम-जन की समस्याओं को सुना एवं सम्बन्धित अधिकारियों को समयान्तर्गत एवं गुणवत्तापूर्ण निस्तारित करने के निर्देश दियें उन्होनें राजस्व से सम्बन्धित शिकायतों पर राजस्व एवं पुलिस की संयुक्त टीम को मौके पर जाकर निस्तारित करने के निर्देश दिये। उन्होंने अधिकारियों से कहा कि सम्पूर्ण समाधान दिवस एवं आईजीआरएस के तहत प्राप्त शिकायतों को सर्वोच्च प्राथमिकताओं के आधार पर निस्तारित किया जाय। सम्पूर्ण समाधान दिवस में कुल 75 शिकायतें प्राप्त हुई, जिसमें से 07 शिकायतों का निस्तारण मौके पर ही कर दिया गया समाधान दिवस में शिकायतकर्ता शिव कुमार निवासी वार्ड नं0-3 नया नगर, सिराथू  द्वारा प्रार्थना पत्र देकर अवगत कराया गया कि रेलवे लाइन की इण्टरलाकिंग मंजूर होने के कारण प्रार्थी के घर तक आने-जाने का कोई रास्ता नहीं है, जिस पर जिलाधिकारी ने ईओ सिराथू को जॉच कर आवश्यक कार्यवाही करने के न

व्यक्ति नहीं संगठन लड़ेगा चुनाव- अनीता त्रिपाठी।

Image
नगर पालिका परिषद चुनाव को लेकर संगठन की बैठक में नगर पालिका मंझनपुर के 25 वार्डों के पालक बनाए गए वरिष्ठ नेता। नगर निकाय चुनाव में पार्टी का प्रत्येक कार्यकर्ता प्रत्याशी होगा और कार्यकर्ताओं का जोश तय करेगा कि जिले की सभी 10 नगर निकाय से पार्टी को जीत मिले। इस चुनाव में पार्टी नहीं अभी संगठन चुनाव लड़ेगा जिलाध्यक्ष अनीता त्रिपाठी नगर पालिका परिषद मंझनपुर की चुनाव तैयारियों को लेकर बैठक के दौरान कही।  इस दौरान बोलते हुए उन्होंने कहा कि मतदाता परिवर्धन एवं विलोपन का कार्य चुनाव में सबसे आवश्यक कार्य है जिसके लिए पार्टी के प्रत्येक कार्यकर्ता को लग जाना चाहिए। इस मौके पर उन्होंने नगरपालिका के सभी 25 वार्डों के पालकों के नाम को तय किया। और कार्यकर्ताओं का उत्साह बढ़ाते हुए कहा कि कि कार्यकर्ता का उत्साहित करते हुए कहा कि भारतीय जनता पार्टी देश की इकलौती ऐसी पार्टी है जहां पार्टी के अंत में खड़े कार्यकर्ता का भी सम्मान होता है। वह पार्टी के सदस्य भारतीय जनता पार्टी ने पूर्व में इस उदाहरण को कई बार चरितार्थ भी किया है। कार्यक्रम में नगरपालिका के संयोजक दिनेश पांडे तथा मंडल अध्यक्ष महेश कुमा

वीरान पड़े ऐतिहासिक कुटी का सन्त देवेंद्र दास त्यागी महराज ने कराया जीर्णोद्धार।

Image
  सिराथू तहसील क्षेत्र के काकरा बाद गंगा आश्रम के नाम से विख्यात कुटी सालों से  वीरान पड़ी थी जिसके अन्दर प्रभु रामजानकी मन्दिर  हैं जिसमें कोई भी पुजारी नही था लेकिन संत देवेंद्र दास त्यागी वैष्णो सम्प्रदाय से दीक्षा ग्रहण करने के बाद वीरान पड़ी राम जानकी मन्दिर में लगभग एक माह से जीर्णोद्धार करा रहे ह उन्होंने बताया कि यह ऐतिहासिक दृष्टि से बहुत ही ऊर्जावान मन्दिर हैं यहाँ पर आने वाले भक्तों की प्रभु श्रीराम व माता जानकी की कृपा से सभी मनोकामनाएं पूर्ण रूप पूरी होती हैं।पुजारी देवेंद्र दास त्यागी ने बताया कि चार माह से इस गंगा नदी के किनारे स्थित कुटी की साफ सफाई व जीर्णोद्धार में लगभग दो लाख रुपये की लागत आयी है अब जा कर यह कुटी श्रद्धालुओं के लिए दर्शन योग्य तैयार हो गया है इस सुन्दर कुटी की हरियाली सुन्दर फूल लोगों का आकर्षण का केंद्र बना हुआ है। रिपोर्ट, रविनारायन तिवारी zee प्रभात न्यूज़।

सन्दिग्ध परिस्थितियों में घर से गायब लड़की की रेलवे लाइन के किनारे मिली लाश।

Image
प्रेमिका अपने प्रेमी संग भागी लेकिन मिली मौत प्रेमी फरार  आत्महत्या का रूप देने में लगा प्रेमी। कोखराज थाना क्षेत्र के कशिया पश्चिम की रहने वाली ग्रामीणों के अनुसार अंजली देवी पुत्री गुड्डू गौतम उम्र लगभग 17 वर्ष कल दिनांक 04/11/2022 को घर से अचानक गायब हो गयी परिजनों को लड़की के घर से गायब होने पर दंग रह गए वह लड़की की खोज बीन कर रहे थे।तभी गाँव का ही राहुल नाम के लड़के की भी गायब होने की चर्चा होने लगी तभी ग्रामीणों को लगा कि दोनों में प्रेम प्रसंग चल रहा था जिससे वह   भाग निकले लेकिन आज  नौढ़िया गांव के पास रेलवे लाइन के किनारे खंभा 865/22 के पास संदिग्ध परिस्थितियों में लड़की की लाश पड़े होने की चर्चा आग की तरह फैली तभी कशिया निवासी गुड्डू भी मौके पर पहुँचा और अपनी लड़की अंजली को पहचान कर चीखने चिल्लाने लगा कि मेरी लड़की को आखिर मार ही डाला लोगों का कहना है कि लड़की ने प्रेमी संग भागी लेकिन प्रेमी के धोखा देने के बाद आत्म हत्या कर लिया यह चर्चा का विषय बना हुआ है कि आखिर लड़की के मौत के बाद प्रेमी फरार है।  मौके पर  स्थानीय चौकी प्रभारी ने  शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है

दबंग ने अपने साथियों के साथ दुकानदार पर फेंका खौलता तेल।

Image
जख्मी हालत में पीड़ित पहुंचा कोखराज थाने। जनपद कौशांबी के थाना कोखराज के अन्तर्गत सिंधिया चौकी भरवारी में मेला के दौरान कोआपरेटिव बैंक के पास मेले में दुकान लगाये अशोक कुमार मोदनवाल पुत्र नोखेलाल को दुकान में नशे के हालत में शरद केसरवानी पुत्र श्री चंद ने पानी मांग कर पिया और अशोक कुमार मोदनवाल के दुकान के सामान में जानकारी के अनुसार कुल्ला कर दिया अशोक के मना करने पर दबंग शरद केसरवानी ने अपने साथियों के साथ अशोक केसरवानी व दुकान लगाये उनकी पुत्री आयुषी के ऊपर दुकान में भट्ठी पर रखा गरम खौलता तेल उडेल दिया जिससे दोनों गंभीर झुलस गये व पूरे परिवार को  अपने साथियों के साथ मिलकर जमकर मारपीट की अशोक ने थाना प्रभारी को लिखित शिकायत दिया थाना प्रभारी ने दबंगों के ऊपर मुकदमा दर्ज कर शख्त कार्यवाही करने को कहा खबर लिखे जाने तक अपराधियों की गिरफ्तारी नहीं हो सकीं| रिपोर्ट,रविनारायन तिवारी zee प्रभात न्यूज़।

गौशालाओं में पर्याप्त भूसा चारा की हर समय उपलब्धता सुनिश्चित रखा जाए--डीएम।

Image
गौशालाओं के सम्बन्ध में सम्बन्धित अधिकारियों के साथ डीएम ने की बैठक।  गौशालाओं के सम्बन्ध में सम्बन्धित अधिकारियों के साथ जिलाधिकारी सुजीत कुमार द्वारा उदयन सभागार में बैठक की गयी बैठक में जिलाधिकारी ने निर्माणाधीन गौशालाओं के निर्माण की प्रगति की विस्तृत समीक्षा के दौरान सभी सम्बन्धित ई0ओ0 एवं बी0डी0ओ0 को निर्देशित किया कि निर्माण कार्य में आ रही समस्याओं का निस्तारण करते हुए तेजी से निर्माण कार्य पूर्ण किया जाय, अन्यथा सख्त कार्यवाही की जायेंगी। इसके साथ ही उन्होंने नवनिर्मित गौशालाओं में गोवंशों को संरक्षित करने के निर्देश दियें आवारा घूम रहें गोवंशों को पकड़कर गौशालाओं में संरक्षित करने के भी निर्देश देते हुए डीएम ने कहा कि गौशालाओं में क्षमता के अनुरूप गोवंशों को संरक्षित किया जाना सुनिश्चित किया जाय।  जिलाधिकारी ने सभी सम्बन्धित अधिकारियों से कहा कि गोशालाओं में पर्याप्त भूसा चारा की हर समय उपलब्धता सुनिश्चित रखा जाय, किसी भी प्रकार की शिकायत आने पर सम्बन्धित के विरूद्ध सख्त कार्यवाही की जाय। उन्होंने सभी ई0ओ0 एवं बी0डी0ओं0 से कहा कि गौशालाओं के लिए चिन्हित चारागाह का सीमान्कन करा