Posts

Showing posts from January, 2022

नेशनल इंटरमीडिएट कॉलेज भरवारी में राष्ट्रीय मतदाता दिवस का कार्यक्रम हुआ संपन्न।

Image
  उत्तर प्रदेश जनपद कौशाम्बी के नगर पालिका परिषद भरवारी में  नेशनल इंटरमीडिएट कॉलेज विद्यालय के एन सी सी के छात्र व अभिभावक विद्यालय के  नवनियुक्त शिक्षक राजेश कुमार अस्थाना ने राष्ट्रीय मतदाता दिवस की शपथ ग्रहण समारोह अंग्रेजी-हिंदी दोनो भाषाओं में सम्पन्न कराया। इस अवसर पर प्रवक्ता भारत लाल शर्मा राकेश त्रिपाठी बालमुकुंद त्रिपाठी कमलेश कुमार तिवारी उमेश कुमार पांडे मोतीलाल उदयभान मौर्य  प्रधानाचार्य ज्ञान प्रकाश द्विवेदी आदि लोगों ने इस कार्यक्रम में शपथ  ग्रहण किया। रिपोर्ट सम्पादक राजेश पाण्डेय ।

शराब पिए गाड़ी चालक से हुई मामूली दुर्घटना को भी नही बक्शा जाए :सुप्रीमकोर्ट।

Image
जागरूक रहिए नुकसान से बचिए। सुप्रीम कोर्ट ने गुरुवार को शराब पीकर गाड़ी चलाने के एक मामले में सख्त टिप्पणी की है। कोर्ट ने कहा है कि ड्रिंक एंड ड्राइव की घटनाओं पर सिर्फ इसलिए नरमी नहीं बरती जा सकती, क्योंकि इसके चलते कोई बड़ी दुर्घटना नहीं हुई। शराब पीकर गाड़ी चलाना और लोगों के जीवन के साथ खेलना एक बड़ा जुर्म है और किसी को भी शराब पीकर गाड़ी चलाने की इजाजत नहीं दी सकती। क्या था मामला? जिस व्यक्ति की ओर से सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर की गई, वह पीएसी में 12वीं बटालियन का ड्राइवर था। फतेहपुर में ड्यूटी के दौरान पीएसी जवानों को ले जाने के दौरान उसके ट्रक की टक्कर जीप के साथ हो गई। उस पर शराब के नशे में गाड़ी चलाने और दुर्घटना करने का आरोप लगाया गया था। उसी दिन हुई मेडिकल जांच में पता चला कि वह शराब के नशे में था। उसके खिलाफ विभागीय जांच शुरू की गई और जांच अधिकारी ने जांच के बाद बर्खास्तगी की सजा का प्रस्ताव रखा। अधिकारियों ने इस पर कुछ समय बाद पीएसी ड्राइवर को बर्खास्त भी कर दिया। हालांकि, पीएसी ड्राइवर इस सजा के खिलाफ इलाहबाद हाईकोर्ट पहुंच गया। उच्च न्यायालय ने इस मामले को गंभीर मानते

दो बच्चों की हुई निर्मम हत्या।

Image
गांव के बाहर खलिहान में मिला शव। झारखंड जनपद पाकुड़ के अमड़ा पाड़ा क्षेत्र के अंबाडीहा के मांझी टोला के दो बच्चों की निर्मम हत्या कर गांव के बाहर खलिहान में शव फेक दिया गया। जानकारी के मुताबिक दोनों बच्चों की उम्र 10 से 11वर्ष के बीच है घटना के बारे में मृतक के परिजनों ने बताया कि 28 जनवरी 2022 को गांव से कुछ दूर स्थित खलियान में लोगों की नजर शव पर पड़ी तो उन्होंने तुरंत अपने थाना क्षेत्र में खबर दी घटना स्थल पर मौके से पहुंच कर पुलिस ने छान बिन कर बताया की घटना बीती रात 27जनवरी 2022 की है। थाना प्रभारी मनोज कुमार ने बताया की दोनो बच्चों की हत्या कर उनकी एक एक आंख निकाल ली गई है।वहीं मृतक के पिता प्रेम मरांडी ने आक्रोश जाहिर करते हुए अपने रिश्तेदारों पर संदेह जताया है।मृतक के पिता का कहना है कि कल बीती शाम को उनके रिश्तेदार लगभग 6 बजे बच्चों को अपने घर ले गए थे परंतु रात को बच्चे घर नहीं लौटे हैं वहीं थाना प्रभारी मनोज कुमार ने कहा की शव को जब्त कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है एवं घटना की तफ्तीश की जा रही है। रिपोर्ट प्रिंस शुक्ला zee प्रभात न्यूज़।

पंडित दीन दयाल उपाध्याय राजकीय विद्यालय में शुबह 10 बजे तक भी नही हो सका ध्वजारोहण।

Image
जिलाधिकारी कौशाम्बी लेंगे कोई संज्ञान। उत्तर प्रदेश जनपद कौशाम्बी के सिराथू तहसील ग्राम ककोढा में पंडित दीन दयाल उपाध्याय राजकीय विद्यालय  में शुबह 10 बजे तक भी नही हो सका ध्वजारोहण वहाँ पर मौजूद कुछ कर्मचारियों ने बताया कि अभी तक स्टाप ही नही आया है। क्या इस पर जिलाधिकारी कौशाम्बी लेंगे कोई संज्ञान। रिपोर्ट, सम्पादक राजेश पाण्डेय।

संदिग्ध परिस्थितियों में जिला पंचायत सदस्य पति गायब।

Image
कोखराज प्रयागराज होटल के बाहर लावारिस हालत में खड़ी मिली गाड़ी। उत्तर प्रदेश जनपद कौशाम्बी के कोखराज जिला पंचायत सदस्य पूनम मौर्या के पति राजीव मौर्या संदिग्ध हालात में गायब हो गए है कोखराज थाना क्षेत्र के राष्ट्रीय राजमार्ग कोखराज गांव के मोड़ के पास स्थित प्रयागराज होटल के बाहर लावारिस हालत में उनकी गाड़ी खड़ी मिली है घटना की जानकारी मिलने पर कोखराज थाना पुलिस और सिराथू विधायक समेत सैकड़ो लोग मौके पर पहुँचे है राजीव मौर्या के संदिग्ध परिस्थितियों में गायब होने के मामले की जांच में कोखराज पुलिस जुटी है कोखराज थाना क्षेत्र के गुलामीपुर गांव के रहने वाले बताये जा रहे है जिला पंचायत सदस्य के पति राजीव मौर्या। संपादक, राजेश पाण्डेय की रिपोर्ट।

चलती ट्रेन में पार्सल कोच से बुकमाल चोरी करने वाले गिरोह का खुलासा।

Image
आरपीएफ थाना छिवकी के द्वारा किए गए खुलासे में लगभग सोलह लाख सतहत्तर हजार साठ रुपए के चोरी के माल सहित तीन चोर और एक चोरी का माल खरीदने वाला व्यापारी को पकड़ा गया,एक मुलजिम फरार है। उसके लिए  वरिष्ठ मंडल सुरक्षा आयुक्त रेलवे सुरक्षा बल मनोज कुमार सिंह के दिशा निर्देश में बनी टीम छापेमारी कर रही है।  छिवकी आरपीएफ थाने के प्रभारी निरीक्षक आर पी कुजूर ने मीडिया को बताया कि पकड़े चोरों ने पिछले 11जनवरी की रात्रि में हावड़ा से दिल्ली जाने वाली ट्रेन नंबर 12303 पूर्वा एक्सप्रेस तथा 22459बैजनाथ धाम एक्सप्रेस में बुक माल के कोच SLR के सील को खोलकर करछना और छिवकी के बीच लगभग अठारह लाख से अधिक की चोरी की गई।  इसमें कई बोरी बीड़ी, महंगे सिगरेट और  पचास पीस ऑक्सीमीटर के थे।जब इसकी जानकारी आर पी एफ छिवकी को हुई तो वरिष्ठ मंडल सुरक्षा आयुक्त द्वारा एक आरपीएफ की टीम का गठन कर  माल मुलजिम बरामदगी के लिए बनाई गई। टीम द्वारा लगातार की जा रही छापेमारी  से आज तीन मुलजिम सहित व्यापारी को  लगभग 16 लाख 77000 के माल के साथ मुखबिर की सूचना पर सरस्वती हाई टेक सिटी के पास बने नाले से तब पकड़ा गया जब वे चोरी के मा

पुलिस अधीक्षक राधेश्याम विश्वकर्मा हुए कोरोना संक्रमित पुलिस विभाग में मचा हड़कंप।

Image
एसपी ने अपने आपको पुलिस अधीक्षक आवास में आइसोलेट कर लिया। जनपद कौशाम्बी में कोरोना संक्रमण का खतरा बढ़ता जा रहा है पुलिस अधीक्षक राधेश्याम विश्वकर्मा भी कोविड की चपेट में आ गए है। स्वास्थ्य विभाग ने एसपी उनके पीआरओ गनर एवं चालक की कोविड की जांच कराई थी जांच में तीन लोग कोरोना संक्रमण के खतरे से बाहर हो गए जबकि एसपी की रिपोर्ट पॉजिटिव आने पर पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया कोरोना की तीसरी लहर में पहली बार जिले के बड़े अधिकारी कोरोना संक्रमित हुए है। एसपी ने अपने आपको पुलिस अधीक्षक आवास में आइसोलेट कर लिया है। एसपी के साथ ड्यूटी में तैनात पुलिस कर्मियों एवं परिजनों की भी जांच कराई जाएगी। जिले में पिछले 24 घंटे में दो कोविड पॉजिटिव मिले है, कुल एक्टिव मरीजों की संख्या 08 हो गई है। सीएमओ केसी राय ने इसकी जानकारी दी है। रिपोर्ट,संपादक राजेश पाण्डेय zee प्रभात न्यूज़ 9653024991

मजदूर का पैसा खा गयी सेकट्ररी अर्चना सरोज व उसका पति शिवबाबू सरोज।

Image
जिले के आला अधिकारियों से लगा चुका गुहार खा रहा दर दर की ठोकरें,मजदूरी ना मिलने से झुब्ध  होकर मजदूर ठेकेदार अब आत्महत्या कर अन्य मजदूरों से ले पायेगा छुटकारा।  जनपद कौशांबी तहसील सिराथू के अन्तर्गत दुर्गेश कुमार मजदूर ठेकेदार ग्राम पंचायत के सेकट्ररी के द्वारा होने वाले कार्य ग्राम पंचायत सेकट्ररी अर्चना सरोज  के पति शिवबाबू सरोज पत्नी के कार्य को भी प्रधानों से मिल कर धन उगाही में सहयोग करते हैं। मजदूरी कार्य का ठेका दुर्गेश कुमार से कई ग्राम पंचायत में करवाया जिसका लगभग 3 लाख रुपये बकाया है, जब भी मांगा जाता है तो गाली गलौज करता है व हाथ पैर तोडने की धमकी देता है चाहे जहाँ जाओ तुम्हारा रुपये नहीं देगें वही पैसा थाने में देकर तुम्हारा सारी दुर्गति बनवा देगें यह कहना सेक्रेटरी के पति का कहना है कोई मेरा कुछ नहीं बिगाड़ सकता जबकि वह सभी ग्राम प्रधानों से अपनी मजदूरी का रुपया उनके लेटर पैड पर लिखा करके अधिकारियों को सूचित भी किया लेकिन आज तक किसी भी अधिकारी ने सुध तक नही ली जिससे छुब्ध ठेकेदार दुर्गेश ने अपने परिजनों व साथियों से कहा कि अब मैं आत्महत्या कर लूंगा यदि अधिकारियों ने मेरी म

दबंगों द्वारा रोडवेज कर्मचारी के बन्द पड़े घर मे घुस कर कब्जा।

Image
 थाना कोखराज व पुलिस चौकी में घर दिलाने की लगाई अपनी गुहार,घर के रखे बर्तन व सामान भी चोरी कर उठास ले गए दबंग। जनपद कौशाम्बी कोखराज क्षेत्र चौकी के अंतर्गत सिकन्दर पुर बजहा में रोडवेज कर्मचारी राम जी वर्मा पुत्र स्वा श्याम लाल वर्मा ने 1985 में एक मकान की रजिस्ट्री अनन्त प्रसाद श्रीवास्तव से बैनामा कराया था जिसकी लम्बाई 70 फुट व चौड़ाई 18 फुट बैनामे में दर्ज हैं।वह वही रह कर अपनी ड्यूटी करते थे तभी उनका ट्रान्सफर अन्य जिला ट्रान्सफर हो जाने से वह अपनी पत्नी व बच्चों के साथ घर पर ताला लगा कर चले गए तभी मौके का फायदा उठा कर घर पर रखे सामान को भी अपने घर चुरा ले गया । लोगों के अनुसार अनन्त  की उस वक्त कोई संतान नही थी  ड्यूटी के दरमियान घर में घुस कर ताला तोड़कर गुड्डु व अजय नाम के दो भाई ने कब्जा कर  घर मे रखे सामान गायब कर  दिया और अपना घर बता कर पुलिस प्रशासन को गुमराह कर रहा हैं वही क्षेत्र का एक तिवारी दलाल भी चौकी पर सुबह से लेकर शाम तक रह कर चोरों व कब्जा धारियों से मोटी रकम लेकर चौकी इंचार्ज को भी अपनी मीठी मीठी बातों से गुमराह कर देता हैं।पुलिस के नाम पर दलाली कर क्षेत्र में अवैध क

उत्तर प्रदेश में बेसिक के बाद अब 12 वीं तक के 14 जनवरी तक सारे स्कूल रहेंगे बंद।

Image
उत्तर प्रदेश में 12वीं तक के स्कूलों की छुट्टी। उत्तर प्रदेश में बेसिक के बाद अब 12 वीं तक के स्कूलों को भी 31 दिसंबर से 14 जनवरी तक बंद करने का फैसला किया गया है,इससे पहले यूपी में 8 वीं तक के स्कूलों को बंद करने का आदेश जारी हुआ था । लखनऊ के जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी विजय प्रताप सिंह ने बताया कि परिषदीय स्कूलों में कक्षा 1 से 8 वीं तक के स्कूलों में 15 दिन का शीतकालीन अवकाश रहेगा । शिक्षा परिषद सचिव की ओर से जारी निर्देश में 31 दिसंबर से 14 जनवरी तक अवकाश की घोषणा की गई है । उत्तर प्रदेश में भी 12वीं तक की कक्षाओं को 31 दिसंबर 2021 से 14 जनवरी 2022 तक शीतकालीन छुट्टियों के कारण बंद रखने का फैसला किया है। इससे पहले सरकार ने 8वीं तक की कक्षाओं को बंद करने की घोषणा की थी। उत्तर प्रदेश में भी कोरोना के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं। रिपोर्ट, सम्पादक राजेश पाण्डेय

लकड़ी माफियाओं व वन कर्मचारियों पर जिलाधिकारी भी मेहरबान हरियाली से धरती होगी खाली।

Image
वन रेंजर व कर्मचारियों ने खाई कसम जब तक हरियाली खत्म न हो जाय तब तक कटेंगे हरे पेड़। वन अधिकारी एकदम सुस्त वृक्ष माफिया कटान में चुस्त। उत्तर प्रदेश जनपद कौशाम्बी के कोखराज थाना क्षेत्र में लगभग रोज की तरह आज फिर माफियाओं द्वारा हरे भरे वृक्षों को काटकर और ले जाते हुए देखा जा सकता है कोखराज थाना क्षेत्र के आसपास कल्याणपुर क्षेत्र से आम महुआ नीम व शीशम की हरे भरे पेड़ निरंतर काटे जा रहे हैं जिसकी खबर पत्राचार द्वारा व मीडिया के द्वारा बराबर चलाए जाने के बावजूद थाने के करीब बने धर्म कांटा पर सीना तान कर वृक्ष माफिया सालों से प्रतिबंधित लकड़ियों को तोल  करा कर थाने के सामने से फर्राटे भरते हुए रोज देखे जा सकते हैं लेकिन पुलिस की निगाह इन पर नहीं पड़ती अभी कुछ ही दिन पहले लकड़ी माफिया पुलिस द्वारा पकड़े जाने की खबर चली थी उसके बावजूद आज फिर कल्याणपुर इलाके से महुआ इत्यादि के प्रतिबंधित वृक्षों को काटकर कोखराज थाने के बगल मै धर्म कांटे पर  तोल करा कर ले जाते हुए बेफिक्र अंदाज में देखे जा सकते हैं जैसे इन्हें पता है कि पुलिस व वन विभाग इन पर कोई कार्रवाई नहीं करेगा पत्रकारों द्वारा वृक्षों के

एएसपी समर बहादुर ने किया कौशांबी थाने का निरीक्षण।

Image
  कौशाम्बी अपर पुलिस अधीक्षक  द्वारा थाना कौशाम्बी का अर्धवार्षिक निरीक्षण सोमवार को किया है थाना निरीक्षण के दौरान अपर पुलिस अधीक्षक ने मातहतों को कानून का पाठ पढ़ाया है निरीक्षण के दौरान उन्होंने महिला हेल्प डेस्क का निरीक्षण कर आवश्यक दिशा निर्देश दिया है अपर पुलिस अधीक्षक ने पुलिस अभिलेखों मालखाना शास्त्र अभिलेखागार आदि का निरीक्षण कर थाने की स्थितियां देखी उन्होंने गस्त रजिस्टर और शिकायती प्रार्थना पत्रों के निस्तारण की भी स्थिति को देखा और अधीनस्थों को कानून के पालन में तेजी लाने का निर्देश दिया है निरीक्षण के दौरान अपर पुलिस अधीक्षक ने थानेदार ने कहा कि वह अपराधियों की गतिविधियों पर पैनी नजर रखें और अपराध करने वाले लोगों को चिन्हित कर उन पर कठोर कार्यवाही करें। रिपोर्ट, संपादक राजेश पाण्डेय

घटिया क्वालिटी के नाला का निर्माण कर सरकारी खजाने को लूटने में लगे नगरपालिका के जिम्मेदार।

Image
विकास कार्यों के बहाने वर्षों से लूटा जा रहा नगरपालिका का खजाना आला अधिकारी मौन। उत्तर प्रदेश जनपद कौशाम्बी के मंझनपुर नगर पालिका में सरकारी खजाना लूटने का जिम्मा नगर पालिका के जिम्मेदारों ने ही ले लिया है पूरी नगर पालिका बर्बादी की दिशा की ओर बढ़ चली है लेकिन खजाना लूटने में लगे नगरपालिका के जिम्मेदार अधिकारियों के कारनामे पर शासन प्रशासन से लेकर अधिकारी नेता ने मौन साध रखा है जिससे सरकारी खजाना से नगर के विकास के बहाने सरकारी खजाना लूटने की मंशा रखने वाले नगरपालिका के जिम्मेदारों के कृत्य पर रोक नहीं लग रही है बार-बार खजाना लूटा जा रहा है और फर्जी तरीके से भुगतान की फाइलों की जांच कराए जाने के बजाय मामले को ठंडे बस्ते में डालने का प्रयास किया जा रहा है 8 महीने पूर्व चार करोड़ के विकास कार्यों में धांधली का तमाम कार्यों में बिना विकास कार्य कराएं रकम हड़पने वाले नगरपालिका के जिम्मेदारों की जांच अभी लंबित थी कि पौधारोपण के नाम पर खजाना लूटने का फिर आरोप लग गया और उसकी भी जांच शुरू हो गई यह जांच अभी ठंडी नहीं हुई है इसी बीच 40 करोड़ रुपए से अधिक का आनन-फानन में फिर नगर पालिका मंझनपुर ने

महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने के लिए हरिकेश दुवेदी द्वारा महिला पार्टी का आयोजन किया गया।

Image
मंदर के मेला मैदान में महिला पार्टी का भव्य कार्यक्रम किया गया। देश में चल रहे महिला सम्मान के नाम सरकार द्वारा व हर पार्टी के नेताओं के मुख से महिलाओं के सम्मान को लेकर सुना जा सकता है। परंतु जमीनी हकीकत में महिलाओं पर घरेलू सामाजिक व राजनीतिक शोषण व अत्याचार ही होता रहता है।  महिलाओं पर हो रहे शोषण को लेकर संस्थापक हरिकेश द्विवेदी द्वारा महिला पार्टी को राजनीतिक संगठन बनाने का संकल्प लिया गया।आप को बता दें कि उत्तर प्रदेश के जनपद प्रयागराज पुरामुफ्ती थाना अंतर्गत मंदर मोड़ मेला मैदान में महिला पार्टी का गठन संस्थापक हरिकेश दुवेदी द्वारा किया गया।महिला पार्टी का उद्देश्य महिलाओं के सशक्तिकरण को जमीनी हकीकत का रूप देकर महिलाओं को स्वावलंबी व समाज में बराबर की हिस्सेदारी महिलाओं के ऊपर होने वाले अत्याचार से बचाया जा सकेगा। हरिकेश द्विवेदी ने बताया कि महिला पार्टी का उदय होना ही आने वाले भविष्य में देश की महिलाओं को देश के सामने पढ़ी लिखी सशक्त व राजनीति में मुख्य भूमिका निभाने के लिए व महिला अधिकार पाने के लिए खुद महिला पार्टी मुख्य भूमिका निभाने जा रही है उन्होंने बताया कि आजादी के 75 स

चोरी के बाइकों के अलग अलग पुर्जे पुर्जे बरामद।

Image
बाइक चोर गिरोह के सदस्य हुए फरार। कोखराज थाना की भरवारी चौकी पुलिस ने बाइक चोर गिरोह के सदस्यों की घेराबंदी कर उनके कब्जे से चोरी की बाइक के पुर्जे पुर्जे बरामद किए हैं लेकिन गिरोह के सदस्य पुलिस को चकमा देकर भाग जाने में सफल हो गए हैं गिरोह के सदस्य चोरी के बाइक के पुर्जे पुर्जे अलग कर उसे बेचने जा रहे थे लेकिन बेचने के पहले गिरोह के सदस्य के कारनामे की जानकारी पुलिस को लग गयी और कबाड़ी की दुकान में बेचने जा रहे बाइक के पुर्जे पुर्जे को पुलिस ने अपने कब्जे में ले लिया मौका मिलते ही गिरोह का सदस्य भाग खड़ा हुआ जिसकी तलाश पुलिस कर रही है इलाके में लंबे समय से बाइक चोरी की घटनाएं की शिकायतें होती थी प्रयास के बाद भी पुलिस के हाथ खाली रह जाते थे गिरोह के सदस्य चोरी की बाइक के पुर्जे पुर्जे अलग कर देते थे जिससे खुलासे नहीं हो पाते थे लेकिन पुलिस की सक्रियता से चोर गिरोह के कब्जे से पुलिस ने बाइक के कटे हुए पुर्जे बरामद कर लिए हैं।  भरवारी चौकी पुलिस ने घटना का पर्दाफास करते हुए एक चार पहिया ठेले में लगभग आधा दर्जन बाइक के अलग-अलग पुर्जों को बरामद किया है चोरी की बाइकों को गिरोह के सदस्यों

नव वर्ष के उपलक्ष्य में शमसाबाद चौकी इंचार्ज गरीब बच्चो को सर्दी से बचाकर दे रहे सीख।

Image
सर्दी की रातें गरीबों के लिए बहुत भारी पड़ती हैं। उन्हे तलाश रहती है किसी ऐसे मसीहा की जो आकर उनको ठंड से बचा सके। ठिठुरते हुए रात न गुजारनी पड़े। बहुत से गरीब इन सर्दी की रातों में खुले आसमान के नीचे कांपते रहते हैं। हालांकि ऐसे कई लोग हैं जो गरीबों की पीड़ा को समझते हुए नेक कार्य के लिए आगे आते हैं और गर्म कपड़े, कंबल आदि का वितरण कर लोगों को मानव सेवा के लिए प्रेरित करते हैं। समाज में कई लोग ऐसे हैं जो गरीबों की पीड़ा को समझते हैं और उनकी मदद के लिए आगे भी आते हैं। उनका यह कार्य समाज को प्रेरणा देने वाला होता है। गरीब बच्चो का कष्ठ देखकर मंझनपुर थाना के शमशाबाद चौकी इंचार्ज कृष्ण कुमार यादव ने नव वर्ष के उपलक्ष्य में चौकी परिषर में क्षेत्र के गरीब बच्चों को बुलाकर गर्म कपड़े वितरित किये। शमशाबाद चौकी इंचार्ज कृष्ण कुमार यादव की इस पहल पर क्षेत्र में खूब तारीफ हो रही है। रिपोर्ट सम्पादक राजेश पाण्डेय

बड़ी घटना घटने से बचीं बाल बाल टक्कराने से बचीं थाना कोखराज के सामने प्रयागराज कमिश्नर की गाड़ी।

Image
स्कार्ट गाड़ी का फटा टायर, क्रास कर रहे बोलेरो का आगे का हिस्सा हुआ क्षति ग्रस्त। जनपद कौशांबी के कोखराज थाना के सामने प्रयागराज कमिश्नर की गाड़ी बाल बाल टकराने से बचीं साथ में चल रहे स्कार्ट गाड़ी का टकराने से फटा टायर व क्रास कर रहे बोलेरोUP 70D7874 का आगे का हिस्सा भी टक्कर से क्षतिग्रस्त हो गयी|  रिपोर्ट उमेश चंद्र                                       मधवामई ग्राम प्रधान संगीता देवी के बेटे विनोद सिंह की तरफ से सभी देश वासियों को नव वर्ष की हार्दिक शुभकामनाएं।