Posts

Showing posts from August, 2022

डीएम ने बाढ़ प्रभावित ग्राम हिसामबाद एवं कोसम खिराज का किया निरीक्षण।

Image
बाढ़ से प्रभावित लोगों को हर सम्भव सुविधा मदद उपलब्ध कराने के निर्देश। जिलाधिकारी सुजीत कुमार ने बाढ़ प्रभावित ग्राम-हिसामबाद एवं कोसम खिराज का निरीक्षण कर बाढ़ की स्थिति का जायजा लिया तथा बाढ़ प्रभावित लोगों से वार्ता कर उनकी समस्याओं को सुनकर आश्वस्त किया कि जिला प्रशासन द्वारा हर सम्भव मदद सुविधा उपलब्ध कराई जायेंगी इस सम्बन्ध में उन्होंने सम्बन्धित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश भी दियें। प्रतिदिन साफ-सफाई के साथ ही एंटीलार्वा का छिड़काव एवं फॉगिंग कराने के निर्देश।  उन्होंने खण्ड विकास अधिकारी को बाढ़ से प्रभावित ग्रामों में बाढ़ की स्थिति पर निरन्तर निगरानी करने के निर्देश देते हुए कहा कि प्रतिदिन साफ सफाई के साथ ही एंटीलार्वा का छिड़काव एवं फॉगिंग कराई जाय तथा बाढ़ क्षेत्र में बीमारियॉ न फैलें इसके बचाव के लिए सभी आवश्यक कार्यवाही सुनिश्चित की जाय। इसके साथ ही उन्होंने बाढ़ से प्रभावित लोगों को रहने व खाने-पीने सहित सभी आवश्यक व्यवस्थायें सुनिश्चित करने के निर्देश दियें उन्होंने खण्ड विकास अधिकारी से कहा कि जरूरतमन्द लोगों को लेखपाल के माध्यम से भूमि चिन्हित कर पट्टा दिये जाने की कार्य

सिराथू सीओ ने थाना कोखराज में सुनी जन समस्याएं।

Image
   शासन के निर्देश पर कोखराज थाना में थाना समाधान दिवस के अवसर पर सीओ डॉ केजी सिंह ने फरियादियों की जन समस्याओं को सुना मौके पर 17 शिकायती प्रार्थना पत्र आए जिनमें 3 शिकायतों का मौके पर त्वरित निस्तारण कर दिया गया थाना समाधान दिवस के अवसर पर कोतवाल तेज बहादुर सिंह की मौजूदगी में 17 शिकायतों मे 3 का मौके पर निस्तारण किया गया शेष बची शिकायतों को निस्तारित करने के लिए राजस्व कर्मचारियों को पुलिस के सहयोग से निस्तारित करने का निर्देश दिया गया थाना समाधान दिवस के मौके पर कोखराज के एसओ तेज बहादुर सिंह,उप निरीक्षक राकेश कुमार शहजादपुर चौकी इंचार्ज सुमित आनंद उपनिरीक्षक लाल साहब यादव,नितेश कुमार त्रिपाठी जितेंद्र प्रताप सिंह, अभिषेक कुमार यादव,लेखपाल साधना सिंह देवेंद्र सिंह,रितेंद्र सिंह,दिलीप कुमार,अश्वनी कुमार,विनोद कुमार मिश्र,लोकनाथ पांडेय, रियाज अहमद,ज्ञानसिंह पाल पवनकुमार राय सुमित केसरवानी शंकरदयाल सिंह,लक्ष्मी शंकर,पुलिस कांस्टेबल सूरज कुमार,अनुपम सिंह लोग मौजूद रहे। रिपोर्ट,राजेश पाण्डेय,zee प्रभात न्यूज़।

ट्रक की चपेट में आने से बाइक सवार घायल बच्चे की हुई मौत।

Image
कोखराज थाना क्षेत्र के चाकवन चौराहे के पास तेज रफ्तार से आ रही ट्रक ने इतनी जोरदार टक्कर मारी की आर्यन उम्र(10)पुत्र राजू पिताऔर पुत्र अपनी बाइक से चाय का कुल्हड़ लेकर अपने घर भिखमपुर मूरतगंज जा रहे थे तभी तेज रफ्तार से आ रही ट्रक ने इतनी जोरदार टक्कर मारी की दोनों जमीन पर गिर गए टक्कर इतनी जोरदार थी कि आर्यन की दर पर ही मौत हो गई जबकि पिता राजू गंभीर रूप से घायल हो गया घटना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजवा दिया। रिपोर्ट,राजेश पाण्डेय, zee प्रभात न्यूज़।

प्रशासन की उदासीनता के कारण लगभग 14 गांव की नहीं उठी ताजिए।

Image
  प्रशासन की धमकी से ताजियादारो व ग्रामीणों मै भय व्याप्त जनपद कौशाम्बी के कोखराज थाना क्षेत्र मूरतगंज, कशिया व अन्य ग्रामीण इलाकों में लगभग 12 -14 गांव की मोहर्रम ताजिया का जुलूस ना निकालने से ग्रामीणों ने त्यौहार मनाने से इनकार किया क्योंकि सूत्रों की माने तो सैकड़ों साल से मोहर्रम की ताजिया के जुलूस के समय रास्ते में विद्युत तार व वृक्ष की डालों को काटकर ताजिया निकालने का रास्ता बनाया जाता था लेकिन सूत्रों के हवाले से इस बार प्रशासन ने मोहर्रम की दसवीं से पहले ही ताजियादारो को बुलाकर धमकाया था कि कोई भी केबल या विद्युत तार नहीं हटाए जाएंगे ना ही लाइट कटेगी और प्रशासन ने यह धमकी दी कि यदि ताजिया नहीं उठाई तो भी ताजियादारो व गांव वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी इस पर गांव वालों व प्रशासन के बीच कई बार वार्ता हुई जिसमें गांव वालों ने कहा यदि रास्ते से केवल नहीं हटाया जाएगा तो कोई भी ताजियादार व गांव वाले ताजियादारी नहीं करेंगे प्रशासन के धमकी व ज़िद पर कसिया क्षेत्र के लोगों ने ताजियादारी नहीं की है। सूत्रों की माने तो आज सुबह से ही प्रशासन व ताजियादारो मे बात जीत का दौर चलता रहा

मुख्यमंत्री के आदेशों की धज्जियां उड़ा रहे सी बी ओ कौशांबी।

Image
आखिर कब होगी पशु डॉक्टरों पर कार्रवाई? उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा गोवंशो की सेवा की जा रही है वहीँ मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी कौशांबी और तहसील के डॉक्टर सुशील श्रीवास्तव व गुरमीत एवं डॉक्टर राहुल राज मुख्यमंत्री के आदेशों को ठेंगा दिखाने से बाज नही आते हैं क्या जिलाधिकारी कौशांबी की नजर जिला मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी एवं सिराथू,चायल, मंझनपुर तहसील क्षेत्र के पशु डॉक्टरों की ओर नही जाती है आखिर क्यों?  कौशांबी जिले के सिराथू तहसील अंतर्गत सौरई बुजुर्ग जहां पर पशु डॉक्टरों की वजह से एक गोवंश की गई जान चली गई बता दें कि सी बी ओ रचना त्रिवेदी से ग्रामीणों द्वारा बार-बार फोन करके बताया जा रहा था की सौरई बुजुर्ग में एक गाय बीमार है कई बार तो सी बी ओ द्वारा फोन नहीं उठाया गया और जब उन्होंने फोन उठाया तो उनसे बताया गया कि सौरई  बुजुर्ग में एक गाय बीमार है और उसके पेट में 5 महीने का बच्चा है और उसके इलाज के लिए कोई डॉक्टर नहीं आ रहा है तो उनका जवाब आया की जो काम होगा अब 5/08/2022 तारीख के बाद होगा यह बात सीबीओ को 26/7/2022 से बताया जा रहा था बता दें कि सी बी ओ द्वारा किस

सरकारी कर्मचारी से जबरन फर्जी काम कराने के लिए बनाया जा रहा दबाव।

Image
फर्जी काम न करने पर झूठे रिश्वत के केश में फसाने के  लिए रचा जा रहा षडयंत्र। कुछ तथाकथित लोगों ने ले रखा है फर्जी काम करवाने का जिम्मा। साक्ष्य अनुसार के अनुसार परिवार रजिस्टर में सुलिया और खतौनी जैसे सरकारी कागजातो में उसकी मां का नाम भूला देवी है अलग अलग नाम दर्ज होने के कारण अधिकारी ने म्रत्यु प्रमाण पत्र बनाने से किया मना। चायल तहसील के चरवा थाना क्षेत्र  ग्राम पंचायत फरीदपुर सुलेम गांव निवासी भोला पुत्र स्वर्गीय शंकर की माता का 06-02 2021 को मृत्यु हो गई थी। वह शुक्रवार को अपनी मां की मृत्यु प्रमाण पत्र बनवाने के लिए  ब्लॉक गया था। उसका आरोप है कि ग्राम विकास अधिकारी ने भोला से 3 हजार रुपये की मांग की गई। जानकारी मुताबिक फरीदपुर सुलेम ग्राम विकास अधिकारी अखिलेश कुमार सोनी का का कहना है कि एक युवक ने शुक्रवार को अपनी स्वर्गीय मां की मृत्यु प्रमाण पत्र अपने मन मुताबिक नाम से बनवाने के लिए आया था,जो एक फर्जी काम था,उसके परिवार रजिस्टर और खतौनी में उसकी मां का नाम अलग अलग है इसलिए कर्मचारी ने यह काम करने से मना कर दिया,जिससे तैस में आकर युवक भोला ने सरकारी कर्मचारी को झूठे रिश्वत लेने

स्वत्रंता सेनानी जर्मन मास्टर ने अपने भाषणों से फिरंगियों की उड़ाई थी नींद।

Image
पंडित जवाहर लाल नेहरू ने उनका नाम रखा था जर्मन मास्टर। जब पूरे देश में आजादी का अमृत महोत्सव मनाया जा रहा हो तो ऐसे में आजादी की लड़ाई लड़ने वाले स्वतंत्रता सेनानी मंगला प्रसाद तिवारी उर्फ जर्मन मास्टर की स्मृतियां जेहन में तरोताजा हो जाना स्वाभाविक है।जर्मन मास्टर ने अपनी ओजस्वी भाषणों से फिरंगियों की नींद हराम कर रखी थी,कई बार फिरंगियों ने उन्हें जेल में बंद भी किया इसके बाद भी देश भक्ति का उनका जोश और जुनून कभी कम नहीं हुआ जब देश को आजादी मिली तब उन्होंने सुकून की सांस ली हैरानी की बात तो यह है कि आज इस बीर स्वतंत्रता सेनानी के बलिदान को शासन,प्रशासन भूल चुका है आखिर क्यों? स्वतंत्रता सेनानी मंगला प्रसाद तिवारी उर्फ जर्मन मास्टर का जन्म 7 अक्टूबर 1916 में जनपद कौशाम्बी के ग्राम हिसामबाद गढ़वा में हुआ था।इनके पिता सूरज पाल तिवारी और माता महारानी तिवारी थी इनका ननिहाल मूरतगंज ब्लाक क्षेत्र ग्राम नादिरगंज काशिया था मंगला प्रसाद तिवारी ने 1942 में बीकॉम की पढ़ाई कोलकाता से की थी पढ़ाई पूरी होने के बाद मंगला प्रसाद तिवारी आजादी की लड़ाई में शुभाष चंद्र बोस, महात्मागांधी और पंडित जवाहर लाल नेहर

ज्ञापन ना मिलने की वजह से स्वास्थ्य केंद्र के डॉक्टर के खिलाफ चलाई गई फर्जी खबर।

Image
लोकीपुर स्वास्थ् केंद्र के नियुक्त डॉक्टर की छवि खराब करने की की गई शाजिस। मूरतगंज ब्लॉक के लोकीपुर ग्राम सभा में स्वास्थ्य केंद्र चिकित्सा उपलब्ध है जहां पर नियुक्त डॉक्टर के द्वारा आए हुए मरीजों का इलाज किया जाता है लोकीपुर स्वास्थ्य केंद्र में नियुक्त प्रभारी डॉ के द्वारा विज्ञापन न मिल पाने की वजह से उनके खिलाफ फर्जी खबर चला कर डॉक्टर की छवि खराब करने की की गई साजिश। सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक प्रभारी चिकित्सा अधिकारी आशीष कुमार स्वास्थ्य केंद्र लोकीपुर ग्राम सभा में नियुक्त हैं 5/08/2022 को कुछ लोग उनसे ज्ञापन लेने पहुंचे मौके पर डॉक्टर नही मिले जब फोन द्वारा डॉक्टर आशीष कुमार से बात हुई तब उन्होंने फोन पर बताया कि वह रास्ते में है थोड़ी देर में पहुच रहे हैं उसी समय स्वास्थ्य केंद्र में आये हुए मरीज को इंजेक्शन फार्मासिस्ट द्वारा लगाया जा रहा था मरीज टेबल पर लेट कर इंजेक्शन लगवाने जा रहा था तभी ज्ञापन लेने गए लोगो द्वारा फोटो खींच कर डॉक्टर और फार्मासिस्ट के खिलाफ फर्जी खबर चला कर दबाव बनाया जाने लगा। खबर में बताया गया कि फार्मासिस्ट संजय पटेल के द्वारा अस्पताल चलाया जाता ह

सरकारी प्राइमरी स्कूलों में बदहाली व्याप्त।

Image
कायाकल्प योजना की उड़ी धज्जियां।  जनपद कौशाम्बी के परिषदीय विद्यालय विभागीय अफसरों की देखरेख के अभाव में बदहाली का शिकार हो गए हैं एक तरफ तो सरकारी स्कूलों को पब्लिक स्कूल के समकक्ष करने के दावा सरकार कर रही है वहीं दूसरी तरफ विद्यालय प्रबंधन के जिम्मेदार सरकारी आदेशों को मटिया मेट करने पर उतारू है जिम्मेदार बच्चों के भविष्य से खिलवाड़ कर रहे हैं। ऐसी बानगी देखने के लिए कड़ा विकासखंड क्षेत्र के ग्राम सभा केन में स्थित प्राथमिक विद्यालय में जाकर देखा गया यहां कक्षा 1 से 5 तक कुल 107 छात्र/छात्राएं कक्षा 3 के छात्रों को छोड़कर पंजीकृत हैं जिनमे 52 छात्र/छात्राएं मौजूद थे जो अलग अलग विकट परिस्थितियों में पढ़ रहे थे बच्चों ने बताया यहां एमडीएम का समुचित संचालन नही होता आज तक कभी मौसमी फल नही बांटे गए शौचालय में हमेशा ताला लटका रहता है केवल उसमें अध्यापक ही शौच को जाते हैं इस विद्यालय के चारों ओर गंदगी के ढेर लगे हैं बड़ी बड़ी घास उगी हैं जिनमे विषैले कीड़े मकोड़ों से बच्चों को खतरा बना हुआ है, अरसा बीत गए होंगे स्कूल भवन का रंग रोगन नही हुआ जब पत्रकार ने शौचालय कहाँ है पूंछा तो इंचार्ज दौड़कर ताला

एआरटीओ कार्यालय से वाहन रजिस्ट्रेशन की पत्रावली हुई गायब।

Image
एआरटीओ के आदेश पर भी कर्मचारियों ने तीन दिन में नही प्रस्तुत की वाहन पंजीकरण की पत्रावली। जनपद कौशाम्बी के एआरटीओ कार्यालय में एक वाहन के पंजीकरण की पत्रावली खोजने का निर्देश एआरटीओ ने 3 दिन पहले कर्मचारियों को दिया है लेकिन 3 दिन बीत जाने के बाद भी संबंधित वाहन की पत्रावली एआरटीओ कार्यालय के कर्मचारी नहीं खोज सके हैं फर्जी तरीके से वाहन का पंजीकरण कराने का आरोप वाहन स्वामी पर लगा है 3 दिन पहले भरवारी कस्बे के एक व्यक्ति ने मामले की शिकायत एआरटीओ से की जिस पर एआरटीओ ने संबंधित लिपिक से पत्रावली पेश करने का निर्देश दिया लेकिन 3 दिन बीत चुके हैं विभाग के लिपिक पत्रावली खोज कर एआरटीओ के सम्मुख नहीं प्रस्तुत कर सके हैं मामले में कर्मचारियों की लापरवाही कहें या फिर अभिलेखों में हेरा फेरी कर फर्जी तरीके से वाहनों में स्वामियों के नाम हस्तानांतरण कर उनके पंजीकरण के मामले में जांच से बचने के लिए साजिश के तहत पत्रावली गायब हुई है लेकिन मामला बेहद गंभीर है और इस मामले में एआरटीओ ने जांच कराई तो वाहन स्वामी के साथ-साथ विभाग के संबंधित लिपिक पर मुकदमा दर्ज हो सकता है सूत्रों की मानें तो वाहन स्वाम

प्रेमिका से मिलने पहुंचे आशिक पर प्राणघातक हमला।

Image
गंभीर हालत में आशिक को इलाज के लिए जिला अस्पताल में किया गया भर्ती। कोखराज थाना क्षेत्र के रोही की एक युवती के पिता का एक नलकूप मुरादपुर गांव में खेत में लगा हुआ है इसी नलकूप में फरीदपुर  साईगंज गांव का जितेंद्र सोनकर रह रहा है नलकूप में रहते रहते नलकूप मालिक की लड़की से उसकी आंखें चार हो गई और दोनों में प्यार परवान चढ़ने लगा जब इस बात की जानकारी परिजनों को हुई तो प्रेमी युगल अलग दुनिया बसाने के लिए गांव घर छोड़कर दूर निकल गए मामले की सूचना पुलिस को दी गई तमाम खोजबीन और प्रयास के बाद प्रेमी युगल बरामद हुए और वापस घर आ गए युवती के घर वापस आने के बाद उसके पिता ने उसकी शादी किसी अन्य युवक से कर दी जहां वह अपने ससुराल में पति के साथ रहने लगी युवती के ससुराल में बच्चे भी हो गए लेकिन नाग पंचमी के पर्व पर युवती अपने मायके लौट कर आई युवती के वापस आने पर उसका प्रेमी भी उससे मिलने पहुंच गया जहां प्रेमी से युवती को मिलते देख परिजन युवक से विवाद करने लगे जिस पर युवती के घरवालों ने युवती के जीवन से युवक को निकल जाने के लिए कहा लेकिन वह तैयार नहीं हुआ बात ज्यादा बढ़ जाने पर युवती के घरवालों ने मिलकर

संदिग्ध परिस्थितियों में पेड़ में फंदे से लटकी बंधी मिली युवक की लाश।

Image
परिजनों ने जाहिर की हत्या की आशंका। सैनी कोतवाली क्षेत्र के कोतवाली के ठीक सामने पेड़ से फंदे से बंधी एक युवक की लाश मिली है शव मिलने की सूचना से क्षेत्र में सनसनी मचा गयी है।मौक़े पर पहुंची कोतवाली पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेजकर जांच में जुट गई है। आसपास के लोगों ने युवक की पहचान की है मामले की सूचना परिजनों को मिली घटनास्थल पर परिजन भी पहुंच गए हैं। जानकारी के मुताबिक शैलेश पटेल उम्र तकरीबन 22 वर्ष पुत्र मक्खन लाल निवासी चक सैनी गांव में टेंट हाउस का कार्य करता था बीती शाम को वह घर से गायब हुआ था बुधवार की सुबह सैनी कोतवाली के सामने सरकारी ट्यूबेल के पास पेड़ में बंधी युवक की लाश मिली है प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार युवक का पैर जमीन को छू रहा था परिजनों ने युवक की हत्या की आशंका जताई है वहीं पुलिस के मुताबिक पोस्टमार्टम रिपोर्ट के अनुसार कार्रवाई की जाएगी। रिपोर्ट, उमेश चंद्र, zee प्रभात न्यूज़।

ट्रेन की खिड़की में बैठे युवक को डंडा मारकर यात्री से छीना मोबाइल।

Image
आरोपी के साथ पांच लोग पुलिस हिरासत में।  कोखराज थाना क्षेत्र के बिदनपुर रेलवे स्टेशन समीप धीमी गति से चल रही ट्रेन एक खिड़की में बैठे यात्री के हाथ में डंडा मारकर उचक्कों ने यात्री का मोबाइल फोन छीन लिया है। दो दिन पहले नौढि़या गांव के एक युवक ने चलती ट्रेन में यात्री के हांथ में डंडा मारकर मोबाइल छीन लिया गेट पर बैठ कर यात्री अपना मोबाइल चलाकर कुछ देख रहा था! उसी दौरान नौढि़या गाँव के एक युवक ने यात्री के हाथ में डंडा मार दिया नीचे गिरे मोबाइल को आरोपी  लेकर भागने लगा धीमी गति से चल रही ट्रेन से यात्री कूद पड़े और छिनैती कर भाग रहे युवक को दौड़ा लिया युवक का पीछा कर दौड़कर पकड़ लिया यात्री ने घटना की जानकारी पुलिस को दिया सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने आरोपी को अपने हिरासत में लेकर कड़ाई से पूछताछ किया जिसमे आरोपी ने पांच अन्य लोगों को घटना में शामिल होने को बताया पुलिस पांच लोगों को अपने हिरासत में लेकर कड़ाई से पूछताछ कर रही है! वही यात्री को पुलिस ने आरोपी से मोबाइल दिला कर भेज दिया यात्री अपना मोबाइल लेकर वापस चला गया। फिलहाल कोखराज पुलिस मामले को संज्ञान में लेकर जांच कार्यवाही में ज