Posts

Showing posts from May, 2022

सीओ के साथ कोतवाल ने किया मंझनपुर कस्बे में पैदल गस्त।

Image
सीओ ने कहा कि दुकानों में व्यापारी लगाएं सीसीटीवी कैमरा। जनपद कौशाम्बी मंझनपुर क्षेत्राधिकारी  के साथ प्रभारी निरीक्षक ने पुलिस बल के साथ मंझनपुर कस्बे की सड़कों में पैदल गस्त कर सुरक्षा का एहसास कराया है पैदल गश्त के दौरान क्षेत्राधिकारी और कोतवाल ने बिना हेलमेट संदिग्ध व्यक्ति संदिग्ध वाहन की चेकिंग की और दुकानदारों से बातचीत कर सुरक्षा के दृष्टिकोण से सीसीटीवी कैमरा लगवाने का सुझाव दिया एवं आवश्यक सुरक्षा व्यवस्था संबंधी बातचीत करके नगर वासियों को सुरक्षा का एहसास कराया गया। रिपोर्ट, संदीप कुमार, zee प्रभात न्यूज़।  

रेहड़ी पटरी ठेला वालों की जगह सुनिश्चित कराई जाए ना कि उत्पीड़न किया जाय - पूर्व विधायक संजय कुमार गुप्ता

Image
  पूर्व विधायक चायल संजय कुमार गुप्ता ने जिलाधिकारी कौशांबी को पत्र के माध्यम से कहा कि अतिक्रमण के नाम पर व्यापारियों एवं पटरी व ठेला दुकानदारों का उत्पीड़न न किया जाए उन्हें सुव्यवस्थित स्थान पर स्थापित किया जाए नगर पालिका परिषद भरवारी में प्रशासन द्वारा अतिक्रमण हटाओ अभियान जारी है मेरे पास बड़ी संख्या में पटरी पर व्यवसाय करने वाले छोटे व्यवसायियों ने आकर मुझसे अवगत कराया कि हम लोग को पटरी से बलपूर्वक खदेड़ दिया गया है परंतु कहीं पर व्यवसाय करने हेतु स्थान नहीं दिया जा रहा पूर्व विधायक ने कहा कि मेरे नगर पंचायत अध्यक्ष कार्यकाल में सड़क की पटरियों पर लगने वाली दुकानों को सड़क से हटाकर आबादी की भूमि संख्या 195 रकबा 0.66 20 जो भरवारी नगर के मध्य में स्थित है वहां पर सब्जी एवं फल वालों की बाजार लगाई गई थी उक्त जमीन पर जिला पंचायत ने अपना दावा कर तत्कालीन जिलाधिकारी महोदय से अपने पक्ष में आदेश कराकर उस स्थल को खाली करा दिया था परिणाम स्वरूप सब्जी एवं फल ठेला आकर सड़क पर लगने लगी सितंबर 2017 शासन द्वारा भरवारी नगर पंचायत को उच्चीकृत कराते हुए नगर पालिका परिषद घोषित कर दिया गया जिसमें उक्

कोरोना वायरस के बाद मंकीपॉक्स वायरसने बढ़ाई दुनिया की चिंता।

Image
उत्तर प्रदेश सरकार ने मंकीपॉक्स वायरस को लेकर हाई अलर्ट किया जारी। अभी कोरोना वायरस खत्म भी नहीं हुआ था कि पूरी दुनिया की चिंता मंकीपॉक्स वायरस ने बढ़ा दी है,दुनिया भर में इसके मामले बढ़ते जा रहे हैं,इसके खतरे को देखते हुए उत्तर प्रदेश सरकार ने अलर्ट जारी किया है,इसके तहत विदेश की यात्रा से लौटकर आए लोगों पर नजर रखने का फैसला किया गया है,इस बाबत यूपी सरकार ने संबंधित विभागों को आदेश दे दिए हैं। दूसरे राज्यों से आने वालों पर भी रखी जाएगी नजर। संक्रामक रोगों के निदेशक ने कहा, ‘अभी चकत्ते वाले लोगों (जरूरी नहीं की बीमारी हो) की निगरानी करने की जरूरत है, खासकर उन लोगों की जो हाल ही में किसी ऐसे देश से आए हों जहां मंकीपॉक्स के मरीज मिले हैं या वो मंकीपॉक्स मरीज के संपर्क में आए हैं। इन पर नजर रखने और इन्हें आइसोलेशन में रहने के निर्देश दिए गए हैं.’ इसे लेकर विभाग ने गुरुवार शाम को एक एडवाइजरी भी जारी की है और कहा कि अंतरराष्ट्रीय यात्रा के इतिहास वाले दूसरे राज्यों से आने वाले यात्रियों पर भी ध्यान दिया जाए. जब तक रैशेज न हटे, आइसोलेशन में रहना जरूरी। सरकार ने स्वास्थ्य अधिकारियों को मानक स

दूसरे व्यक्ति से सफाई करवाने वाले सफाई कर्मी को बर्खास्त किए जाने की मांग।

Image
कौशाम्बी:चायल विकास खण्ड  के बालीपुर टाटा ग्राम पंचायत में तैनात सफाई कर्मी नेता बन चुका है और वह प्रत्येक महीने फर्जी उपस्थिति दर्ज कराने के बाद सरकारी खजाने से वेतन ले रहा है मामले में एडीओ पंचायत चायल की भूमिका सवालों के घेरे में है गांव में अधिक गंदगी व्याप्त होने पर जब ग्रामीण हो हल्ला मचाते हैं तो दैनिक वेतन पर एक मजदूर को लगाकर सफाई कर्मी बलीपुर टाटा गांव के कुछ हिस्से की सफाई करा कर फिर सफाई कर्मी गायब हो जाता है जिससे पूरे गांव में गंदगी व्याप्त है नालियां बजबजा रही है और नालियों का गंदा कीचड़ गलियों में बह रहा है गांव में गंदगी व्याप्त होने से जहां महामारी की बीमारी फैलने की आशंका है वहीं लोगों को गलियों में निकलने में दिक्कतें होती हैं पूरा गांव नर्क बना हुआ है खुद वेतन लेने वाले सफाई कर्मी के डियूटी न करने के मामले में ग्रामीणों ने कहा है कि कामचोर सफाई कर्मी को सेवा से बर्खास्त कर दूसरे की नियुक्ति कराई जाए। रिपोर्ट,संदीप कुमार zee प्रभात न्यूज़।

यातायात पुलिस के साथ मंझनपुर कोतवाल ने चलाया वाहन चेकिंग अभियान।

Image
कौशाम्बी: कोतवाली क्षेत्र के सिराथू रोड पर पाल चौराहा पर यातायात पुलिस और मंझनपुर कोतवाली पुलिस ने पुलिस टीम के साथ वाहन चेकिंग अभियान चलाया है जिससे वाहन चालकों में हड़कंप मचा रहा  कोतवाल विनोद कुमार सिंह ने सड़क से गुजर रहे वाहन चालकों को रोककर उनके अभिलेखों की जांच की और यातायात जागरूकता अभियान चलाते हुए वाहन चालकों को निर्देशित किया कि वह यातायात के नियमों का पालन करते हुए सड़क पर वाहन चलाएं उन्होंने दो पहिया वाहन चालकों से कहा कि वह हेलमेट पहन कर दो पहिया वाहन चलाएं जिससे वह खुद भी सुरक्षित रहें और दूसरों को भी सुरक्षित रखे हैं। कोतवाल विनोद कुमार सिंह ने बताया कि  वाहन चेकिंग अभियान के दौरान संदिग्ध व्यक्ति वाहनों की चेकिंग पुलिस ने की एवं हेलमेट पहनकर दो पहिया वाहन चलने हेतु वाहन चालकों के बीच जागरूकता अभियान चलाया गया। रिपोर्ट,संदीप कुमार zee प्रभात न्यूज़।

आग लगने से 4 पशुओं की जलकर मौत।

Image
   कोखराज थाना क्षेत्र के विदन पुर गांव निवासी लल्लू राम पुत्र शिवराज पाल् के घर पर अचानक आग लगी आग लग जाने से उसकी एक भैंस व तीन पड़िया की जल कर मौत हो गयी हैं मौके पर तहसीलदार सीओ सिराथू एसओ कोखराज काननू गो रियाज अहमद लेखपाल साधना सिंह आदि अधिकारी पहुंचे और जांच पड़ताल करने के बाद मुआवजा दिलाने का आश्वासन दिया है। रिपोर्ट, रविनारायन तिवारी, zee प्रभात न्यूज़।

आंधी में गिरा पेड़ अधेड़ की हुई मौत।

Image
 अधेड़ की मौत से परिवारजनों में मचा हड़कंप। कोखराज क्षेत्र के विदनपुर ग्राम में तेज आंधी में पेड़ गिरने से एक व्यक्ति दब गया जिससे उसकी मौत हो गई है सूचना पाकर आला अधिकारी और पुलिस मौके पर पहुँची हैं मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेज दिया है और मृतक परिजनों को मुआवजे का आश्वासन दिलाया है हादसे के बाद परिवार में कोहराम मचा हुआ है। जानकारी के मुताबिक सोनेलाल कोरी उम्र 45 वर्ष पुत्र छेदी लाल निवासी बिदनपुर थाना कोखराज शनिवार की शाम अपने घर पर टीन को ईट से दबा रहा था तभी घर के पास बड़ा नीम का पेड़ था जो आंधी में पलट गया था इसी बीच अचानक तेज आंधी आ गई और आंधी में पेड़ अधेड़ के ऊपर गिर गया जिससे अधेड़ पेड़ में दब गया पेड़ में दब जाने से अधेड़ सोने लाल की मौके पर ही मौत हो गयी जानकारी मिलने पर सीओ सिराथू कृष्ण गोपाल सिंह, तहसील दार सन्तोष कुमार, कानून गो रियाज अहमद, लेखपाल साधना सिंह एसओ कोखराज घटना स्थल पर पहुँचे और सरकारी अनुदान दिलाए जाने का आश्वासन दिया है मृतक के परिवार में तीन लड़के व तीन लड़किया है जिनमे एक लड़की की शादी हो चुकी हैं मौत के बाद परिवार में कोहराम मचा हुआ है। रिपोर्ट,

एनसीसी कैडेट, स्काउट गाइड के छात्रों द्वारा पैदल मार्च कर लोगों को सड़क सुरक्षा की दी गई जानकारी।

Image
कस्तूरबा गांधी व नेशनल इण्टर मीडिएट कालेज भरवारी के छात्र छात्राओं द्वारा सड़क सुरक्षा सप्ताह मनाया गया। जनपद कौशाम्बी के नगर पालिका परिषद भरवारी में कस्तूरबा गांधी कन्या इण्टर कालेज व नेशनल इण्टर मीडिएट कालेज भरवारी के छात्र व छात्राओं ने मिलकर नगर में सड़क सुरक्षा अभियान के तहत सड़क पर चल रहे लोगों को उनकी सुरक्षा की जानकारी देते हुए फ्लैग मार्च कर कार्यक्रम को सफल बनाया। सड़क सुरक्षा फ्लैग मार्च कार्यक्रम जिला विद्यालय निरीक्षक संतोष कुमार मिश्रा के नेतृत्व में किया गया।कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए कस्तूरबा गांधी कन्या इण्टर कालेज की प्रिंसिपल श्रीमती नीलम व नेशनल इण्टर मीडिएट कालेज के प्रिंसिपल अरुण कुमार दुवेदी के साथ सीटीओ भरत लाल शर्मा, भुनेश्वर कुमार तिवारी, पंकज कुमार, श्रीवास्तव कुमार श्रीवास्तव इत्यादि लोगों के साथ कार्यक्रम में बढ़चढ़ कर हिस्सा लिया और समाज में एनसीसी के छात्र व छात्राओं द्वारा उपरोक्त कार्यक्रम शासन के दिशा निर्देशानुसार सम्पन किया गया। रिपोर्ट,संदीप कुमार, zee प्रभात न्यूज़।

अस्थायी गौशाला में दर्जनों मृत पड़ी गाय, जिम्मेदार मौन।

Image
चारा-पानी के अभाव में मवेशियों की हो रही मौत। चायल विकास खंड के शेखपुर रसूलपुर गांव स्थित अस्थायी गौशाला में चार,पांच मवेशी मरे पड़े हुए हैं। उसी गौशाले में जिंदा मवेशी भी रह रहे हैं। ग्रामीणों के अनुसार चारा-पानी के अभाव में मवेशियों की मौत हो रही है। जिम्मेदारों की अनदेखी के चलते जिंदा मवेशियों के साथ मृत मवेशी भी पड़े हुए हैं। जिनको चील कौवे और कुत्ते नोच कर खा रहे हैं। कई जिंदा मवेशियों को चारा नहीं मिलने से वह भी मरने के कगार पर है। जानकारी होने के बाद भी जिम्मेदार मौन धारण किए हुए हैं। इलाके में छुट्टा घूमने वाले मवेशियों को पनाह देने के लिए सरकार की पहल पर ग्राम पंचायत स्तर पर गोशालाएं तो बनवा दी गईं, मगर व्यवस्था बदहाल होने से ये गोशालाएं मवेशियों की पनाहगाह की जगह कब्रगाह बन गई है। भूख और प्यास से आए दिन गायें मर रही हैं। चायल विकास खण्ड के शेखपुर रसूलपुर गांव में अस्थायी गौशाला खोला गया है। गौशाले में लगभग 160 छुट्टा मवेशी रखे गए हैं। इनकी देखभाल के लिए 2 केयरटेकर रखे गए हैं। पर, जिम्मेदारों की उदासीनता के कारण एक भी केयरटेकर मवेशियों को ध्यान नहीं दे रहे हैं। मवेशियों को समय स

लिंग पुराण स्कंद पुराण में ज्ञानवापी कूप का वर्णन।

Image
फाउंटेन छोड़ा जा सकता है, लेकिन ज्योतिर्लिंग को नहीं। इस ओवैसी ने हमारे पुराण शास्त्र नहीं पढ़े हैं हजारों वर्ष पूर्व लिखे गए लिंग पुराण स्कंद पुराण में ज्ञानवापी कूप का वर्णन है वह आजकल के प्रेस में छपे नहीं है ।मोदी साहेब ने नहीं लिखे हैं। और दूसरी बात तो यह है कि नंदी  जिस ओर मुंह करके बैठे हैं उस ओर अवश्य ही नंदी भगवान शिव को ही देख रहे होंगें वह कोई फाउंटेन को नहीं देख रहे हैं। और तीसरी बात यह कि तुम फाउंटेन के पत्थर की भी जांच करवा लो और मंदिर के पत्थरों की भी जांच करवा लो कितने साल पुराने है यह पता चल जाएगा फिर सभी मस्जिदों को खाली कर दोगे जिस पर कभी मंदिर थे? और चौथी बात मान लो कि यह फाउंटेन ही है तुम्हारे लिए यह फाउंटेन है तो फाउंटेन तो कहीं भी बनाया जा सकता है हमारे लिए यह काशीविश्वेश्वर का ज्योतिर्लिंग है जो 1 इंच दूर हट नहीं सकता, वह अचल होता है। ज्योतिर्लिंग की भावना फाउंटेन से बहुत ऊंची है। फाउंटेन छोडा जा सकता है, ज्योतिर्लिंग को नहीं। और पांचवी बात हमारे पुराण से ज्यादा पुराने तुम्हारे कोई शास्त्र में ज्ञानवापी शब्द हो तो हमें बताओ ज्ञानवापी शब्द ही संस्कृत है और हमारे प

गैस सिलेंडर में लगी आग गृहस्थी जलकर खाक

Image
 गैस सिलेंडर कंपनियों की एक बार फिर उजागर हुई बड़ी लापरवाही। गैस सिलेंडर कंपनियों की एक बार फिर बड़ी लापरवाही उजागर हुई है कंपनी की एजेंसी धारकों ने उपभोक्ताओं को लीकेज गैस सिलेंडर सप्लाई कर दिया है कंपनी द्वारा सप्लाई किया गया गैस सिलेंडर चूल्हे में लगाने के बाद चूल्हा जलाते ही सिलेंडर ने आग पकड़ लिया जिससे परिवार का सामान जल गया है थाना कौशाम्बी अंतर्गत धाना निवासी गणेश पाल के घर में सिलेंडर मे आग लगने से घर की गृहस्थी जल कर राख हो गईं इसके पहले भी गैस सिलेंडर कंपनियों की लापरवाही के चलते कई घरों में आग लग चुकी है। जानकारी के अनुसार कौशांबी थाना क्षेत्र के गणेश पाल की पत्नी उषा देवी गुरुवार को खाना बनाने के लिए गैस चूल्हे के पास पहुंची जैसे ही ऊषा देवी ने गैस चूल्हा जलाया तभी रेगुलेटर मे अचानक आग लग गयी देखते ही देखते तेज लपटों के साथ गैस सिलेंडर जलने लगा काफी प्रयास के बाद भी आग पर परिजन काबू नहीं पा सके और गैस सिलेंडर फट गया इस अग्निकांड में घर में रखा सारा सामान जलकर राख हो गया जैसे ही गैस सिलेंडर में आग लगने की घटना की सूचना गांव वालो को मिली लोग तुरंत आग बुझाने के लिए दौड़ पड़े क

चोरी के माल के साथ दो आरोपी गिरफ्तार।

Image
कोखराज थाना क्षेत्र के बालक मऊ गांव में 13 मई की रात घटना को दिया गया था अंजाम। जनपद कौशाम्बी के कोखराज थाना क्षेत्र के बालक मऊ गांव में एक सप्ताह पहले 13 मई की रात को चोरी की घटना को अंजाम देकर लाखों रुपए के सोने चांदी जेवरात नगदी चोर उठा ले गए थे चोरी की घटना का कोखराज पुलिस ने खुलासा कर दिया है मुखबिर की सटीक जानकारी पर दो आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर चोरी गए सामानों की बरामदगी पुलिस ने कर लिया है मामले की जानकारी अपर पुलिस अधीक्षक ने दी है।। जानकारी के मुताबिक कोखराज थाना क्षेत्र के बालक मऊ गांव निवासी शंकर लाल पटवा पुत्र दुर्गा प्रसाद पटवा के घर से डेढ़ लाख रुपए से अधिक कीमत के सोने-चांदी के जेवरात नगदी चोर उठा ले गए थे इस घटना में अखिलेश पुत्र मोतीलाल उसके साथी अमरीश पुत्र ओमप्रकाश और अनुज पुत्र शिव शंकर को नामजद कराया गया था मामले की जांच के दौरान पुलिस ने अखिलेश और अमरीश को गिरफ्तार कर लिया है जिनके कब्जे से चोरी के माल बरामद हुए हैं पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। रिपोर्ट, रविनारायन तिवारी, zee प्रभात न्यूज़।

विधुत छापा मार कार्यवाही में पहले तो काटी लाइट फिर बीस बीस हज़ार रुपये लेकर छोड़ा।

Image
भोली भाली जनता के साथ घिनौना खेल खेलते अधिकारी। जनपद कौशाम्बी के नगर पालिका परिषद भरवारी के कस्बा भरवारी में अपने को बेदाग कहलाने वाले यस डी ओ भरवारी का आलम यह है कि जब भी इनको रुपयों की आवश्यकता पड़ती है तो अपने क्षेत्र में निकलकर धन दोहन शुरू कर देते है धनादोहन के बाद फिर रफू चक्कर हो जाते है ऐसा ही एक मामला लगभग एक सप्ताह पूर्व कस्बा भरवारी का है जहां जांच के नाम पर यस डी ओ अपनी टीम के साथ क्षेत्र में निकले और उसके बाद भोली भाली जनता के साथ घिनौना खेल खेलते हुए उपभोक्ता के घर घुसकर उसको अर्दब देते हुए उसकी लाइट काट दिया उपभोक्ता जब तक कुछ समझ पाता तब तक उसका कनेक्शन काटकर उससे उनके दलाल कर्मचारियो द्वारा कार्यालय बुलाकर सेटिंग गेटिंग का खेल चालू हो गया इतना ही नही उसको इतना डरवा दिया जाता है कि वह डर कर रुपये से सौदा कर बैठता है l यस डी ओ के दलालो का मन इतना बड़ा है कि रुपयो की बोली पचास हज़ार से शुरू होकर पंद्रह से बीस हज़ार से ऊपर तक रुपयो का तापमान गिर जाता है l और ईमानदारी का चोगा पहने यस डी ओ अपनी जेब भरकर कुछ दिनों के लिए गायब हो जाते है इनके कार्यो से यहा की जनता त्रस्त है इसी उग

भवंस मेहता भरवारी के अध्यापक ने किया देहदान का निर्णय।

Image
जनपद कौशाम्बी के भवंस मेहता विद्याश्रम, भरवारी के वरिष्ठ शिक्षक राम सनेही  श्रीवास्तव ने अपने मृत्यु के उपरांत अपने मृत शरीर को मोतीलाल नेहरू मेडिकल कॉलेज के छात्रों को शोध कार्य हेतु दान करने का संकल्प लिया है मरने के बाद जानवरों के शरीर की कुछ न कुछ उपयोगिता रहती है परन्तु अपने को श्रेष्ठ कहने वाले मनुष्य के शरीर की कुछ भी उपयोगिता नहीं रह जाती इसीलिए उन्होंने देहदान किया है। पिछले 26 वर्षों से भवन्स मेहता विद्याश्रम में अंग्रेजी पढ़ा रहे एवं 18 वर्षों से गायत्री परिवार से जुड़े राम सनेही का कहना है कि उनका एकमात्र पुत्र 7 वर्ष की उम्र से ही गायत्री मंत्र में शांति कुंज, हरिद्वार में विधिवत दीक्षित है और वर्तमान में इंडियन नेवी में लेफ्टिनेंट कमांडर के रूप में कार्यरत है। उनकी तीन बेटियां हैं और सभी गायत्री मंत्र में दीक्षित हैं और शादी शुदा हैं।उनकी पत्नी सरोज, बेटा लेफ्टिनेंट सौरभ श्रीवास्तव और बहू डा. प्रेरणा श्रीवास्तव सभी ने उनके इस संकल्प की सराहना की है और लिखित सहमति प्रदान की है। बातचीत में उन्होंने बताया कि इसकी प्रेरणा उनको भरवारी के गायत्री परिवार के प्रथम देहदानी श्री रमाश

उत्तर प्रदेश शासन अपना आदेश वापस ले वरना आंदोलनरत रहेंगे अधिवक्ता--मनु देव।

Image
विरोध प्रदर्शन कर न्यायिक कार्य से विरत रहे अधिवक्ताओ ने डीएम के माध्यम से सीएम को भेजा ज्ञापन।  बार काउंसिल ऑफ उत्तर प्रदेश के आवाहन पर जिले भर के अधिवक्ता आज आंदोलनरत रहे कचहरी परिसर में अधिवक्ताओं ने बैठक कर न्यायिक कार्य से विरत रहने का निर्णय लिया है मॉडल डिस्ट्रिक्ट बार एसोसिएशन कौशांबी के जिलाध्यक्ष मनु देव त्रिपाठी की अध्यक्षता में अधिवक्ता एकत्रित हुए और बैठक कर बार काउंसिल उत्तर प्रदेश के आवाहन पर विरोध दिवस मनाने का सर्वसम्मति से निर्णय लिया है इस दौरान अधिवक्ताओं ने निर्णय लिया कि उत्तर प्रदेश शासन के आदेश के विरोध में अधिवक्ता न्यायिक कार्य से विरत रहेंगे और विरोधी दिवस मनाएंगे बैठक के बाद विरोध प्रकट करते हुए अधिवक्ता कलेक्ट्रेट पहुंचे और मुख्यमंत्री के नाम संबोधित ज्ञापन सौंपते हुए कहा कि उत्तर प्रदेश शासन अपना आदेश वापस ले वरना अधिवक्ता आंदोलनरत रहेंगे इस आंदोलन में पूर्व अध्यक्ष नरनारायण मिश्रा वर्तमान अध्यक्ष मनुदेव त्रिपाठी महामंत्री तुषार तिवारी अजय पांडेय दीप नारायण तिवारी अंकित त्रिपाठी सतीश कुमार सरोज दिनेश पांडेय विपिन त्रिपाठी मोहम्मद यूसुफ विकास मिश्रा सहित तम

पत्नी ने लाठी-डंडे से पीट-पीटकर पति को किया घायल।

Image
  जनपद कौशाम्बी के चरवा थाना क्षेत्र के पिपरी गांव निवासी दलित संजय पुत्र अशर्फीलाल शुक्रवार को मेहनत मजदूरी करके अपने  घर वापस आया और संजय ने अपने पत्नी शकुन देवी से खाना मांगा बस इतनी सी बात को लेकर पत्नी ने लाठी-डंडे से पति को मारना शुरू कर दिया संजय ने जब विरोध किया तो संजय की पत्नी ने संजय को गाली गलौज करते हुए लाठी-डंडों से जमकर पीटा जिससे संजय बुरी तरह से घायल हो गया संजय ने शनिवार को स्थानीय थाना चरवा में शिकायत पत्र दिया पुलिस ने लहूलुहान संजय को मेडिकल के लिए स्थानीय अस्पताल चरवा भेज दिया। रिपोर्ट, रविनारायन तिवारी zee प्रभात न्यूज़।

दो बच्चों की माँ जीजा के भाई के साथ फरार।

Image
सूचना पीड़ित पति ने पुलिस को दी है।  परिवार चलाने के लिए पति बिहार प्रांत में जाकर एक ईंट भट्ठे में मजदूरी करता है घर में अकेली महिला का दिल जीजा के भाई पर आ गया और मौका पाकर महिला अपने जीजा के भाई के साथ फरार हो गई है महिला घर से नगदी और जेवर भी लेकर फरार हुई है मामले की सूचना पीड़ित पति ने पुलिस को दी है।  जानकारी के मुताबिक जनपद कौशाम्बी चरवा थाना क्षेत्र के समसपुर गांव के दिलीप कुमार पुत्र हीरालाल मेहनत मजदूरी करने के लिए बिहार के एक ईंट भट्ठा चले गए थे और एक सप्ताह पहले दिनांक 13 मई को दिलीप की पत्नी घर में बिना किसी से बताएं अपने जीजा के भाई के साथ फरार हो गई है बताया जाता है कि दोनों के नयन मटक्के बहुत दिनों से चल रहे थे महिला अपने दो बच्चों को भी अपने साथ ले गई है पुलिस को दिए शिकायती पत्र के मुताबिक महिला के जीजा के भाई हरिश्चंद्र पुत्र रामलोटन लाला का पूरा थाना पिपरी के रहने वाले है और पति के बिहार प्रांत में ईंट भट्ठा चले जाने के बाद मौका पाकर आए दिन वह महिला से मिलने उसके घर आते थे इतना ही नहीं जीजा के भाई के साथ फरार होने के साथ-साथ महिला घर में रखा पचास हजार नगद व जेवरात

सांप दिखा कर रोजी रोटी चलाने वाले कि हुई मौत।

Image
अचानक मौत से तमासा देखने वालों के उड़े होस। कौशाम्बी जनपद मुख्यालय मंझनपुर ब्लाक परिसर के बाहर सांप का खेल दिखाकर परिवार की रोजी-रोटी कमाने वाले व्यक्त की अचानक मौत से तमाशा देख रहे लोगों के होश उड़ गये सूचना पर पहुंची मंझनपुर कोतवाली पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। अपने परिवार केभरण पोषण करने लिए लोग तरह-तरह का हटकंडा अपना कर लोग अपने परिवार का भरण पोषण करते हैं। इसी तरह सूरज प्रसाद पुत्र सूरज बली जनपद कौशाम्बी के फैजीपुर असाढा के निवासी जो तरह-तरह के सांप दिखा साथ ही  गठिया , जोड़ों के दर्द व मर्दानगी बढ़ाने का तेल खुद तैयार कर उसे अपने अंदाज में बेचा करता था। प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि विगत पांच वर्षों से सूरज मंझनपुर कोतवाली के ब्लाक परिसर के बाहर सांप व तेल बेच कर अपने परिवार का भरण-पोषण करता था। 17/05/2022 को वह हर रोज की तरह सांप का खेल दिखा रहा था साथ ही लोगों की जुटी भीड़ को जड़ी बूटियों का तेल बेचने का  धन्धा कर रहा था तभी अचानक वह बैठे बैठे गिर गया और देखते ही देखते उसकी घटना स्थल पर ही दर्दनाक मौत हो गई। सूचना पर पहुंची मंझनपुर कोतवाली पुलिस ने शव

अज्ञात युवक का शव मिलने से आसपास में सनसनी का माहौल।

Image
  कौशाम्बी- कोखराज थाना क्षेत्र के सिहोरी टोल प्लाजा के पास सोमवार की सुबह एक 40 वर्षीय युवक का रक्तरंजित शव मिलने से हड़कंप मच गया,। युवक के चेहरे पर घाव के गम्भीर निशान है और युवक का चेहरा भी बिल्कुल झुलसा हुआ है। आशंका जताई जा रही है कि पहले युवक की हत्या की गयी और उसकी शिनाख्त न हो इसके लिए उसके चेहरे पर एसिड डाल दिया गया। स्थानीय लोगों की सूचना पर कोखराज थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव का शिनाख्त कराने का प्रयास किया लेकिन,शव की शिनाख्त नही हो पाई। कोखराज पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पीएम के लिए भेज दिया और जांच में जुट गई है। रिपोर्ट रविनारायन तिवारी zee प्रभात न्यूज़।