Posts

Showing posts from February, 2023

PWD के ठेकेदार व जेई रोड निर्माण व नाली निर्माण में कर रहे हैं धंधलीगर्दी।

Image
ठेकेदार द्वारा नाली निर्माण में लगाया जा रहा है घटिया मटेरियल,PWD द्वारा बनाई जा रही नाली से जल निकासी के लिए नही दिया गया ढलान। PWD के ठेकेदार व जेई के द्वारा जबरन दूसरे की भूमिधरी जमीन पर बनाया जा रहा है नाली की जल निकासी। उत्तर प्रदेश जनपद कौशाम्बी के तहसील सिराथू क्षेत्र काशिया पश्चिम NH 2 से गेरसा मंझनपुर रोड तक PWD के द्वारा चौड़ीकरण किया जा रहा है PWD द्वारा बनाई जा रही चौड़ीकरण रोड मंगल पाण्डेय नगर भरवारी पुराना नाम नौढ़िया आमद करारी में रोड के किनारे जल निकासी के लिए नाली निर्माण कार्य किया जा रहा है जिसमे ठेकेदार व जेई के द्वारा नाली निर्माण में घटिया किस्म का मटेरियाल इस्तेमाल किया जा रहा है साथ ही नाली की दीवारों में एक एक सरिया डाली गई है नाली की जल निकासी जिस तलाब में की गई है उस तरफ नाली का ढलान भी नहीं किया गया है नाली में ढलान ना होने से ग्रमीणों ने ठेकेदार के मुनीम बंटी से नाली में ढलान देने की बात की तब मुनीम बंटी ने कहा कि यह नाली रोड के लिए बनाई जा रही है गांव के लिए नही किसी का पानी जाए या ना जाए उसकी जिम्मेदारी हमारी नही है। PWD के ठेकेदार व जेई के द्वारा नाली निर्म

पुलिस की मिलीभगत के चलते अपराधी हुए मनबढ़

Image
अपराधी पीड़िता को दे रहे हैं जान से मारने की धमकी,गंभीर धाराओं में मुकदमा लिखे जाने के बाद भी आज तक अपराधियों की नहीं हुई गिरप्तारी कौशाम्बी पुलिस आखिर अपराधियों की क्यों नही कर रही गिरफ्तारी क्यों दे रही है अपराधियों का साथ योगी सरकार उत्तर प्रदेश को अपराध मुक्त कर रामराज्य लाना चाहती है लेकिन योगी सरकार की नीतियों को आमजनता के बीच फेल करने में लगे हुए हैं प्रशासनिक अधिकारी और उत्तर प्रदेश की पुलिस प्रशासन। उत्तर प्रदेश जनपद कौशाम्बी के थाना कोखराज अंतर्गत चौकी भरवारी क्षेत्र नौढिया आमद करारी निवासी राजू पासी की पत्नी सुनैना के साथ 29 जून 2022 को पड़ोस के रहने वाले दिनेश पासी व उसके सहयोगियों ने गाली गलौज व मारपीट कर सुनैना को गम्भीर घायल कर दिया था घटना की लिखित शिकायत थाना कोखराज sho गणेश प्रसाद सिंह से पीड़िता ने की थी sho कोखराज द्वारा पीड़िता सुनैना का मेडिकल जांच करवा कर जांच के लिए भरवारी चौकी के si अभिलाष तिवारी को नियुक्त किया गया था। बता दें कि जांच में अपराधियों का दोष सिद्ध हो जाने के बाद सात लोगों के खिलाफ एन सी आर 4 जुलाई2022 को थाना कोखराज द्वारा दर्ज कर लिया गया था जिसमे अ

एमबी कॉन्वेंट स्कूल के बच्चों की जिंदगी दांव में लगाकर वाहन चलाते हैं चालक।

Image
शराबी चालक की करतूत के चलते बाइक सवार समेत दर्जनो स्कूली छात्र गम्भीर घायल। पूर्व विधायक वाचस्पति के एमबी कॉन्वेंट स्कूल एन्ड कालेज ओसा के वाहनों को चलाने में शराबी चालकों के कारनामे के चलते स्कूल के बच्चे सुरक्षित नहीं रह गए हैं गुरुवार की दोपहर स्कूली बच्चों को लेकर उनके घर छोड़ने जा रहा एमपी कॉन्वेंट स्कूल का मैजिक वाहन मंडी समिति ओसा के पास बाइक सवार से भिड़ गई मंझनपुर की तरफ से आ रहे बाइक सवार को बीच सड़क पर मैजिक चालक ने जोरदार टक्कर मार दिया है बाइक सवार से मैजिक भिड़ंत के बाद चालक ने इतनी तेज ब्रेक मारी कि स्कूल के बच्चे मैजिक के अंदर फुटबॉल की तरह इधर-उधर लुढ़कने लगे जिससे कई बच्चों को भी चोट लगी है एमवी कन्वेंट स्कूल के वाहन के चालक की लापरवाही के चलते बाइक सवार दो लोग सड़क पर गिर पड़े हैं और गम्भीर घायल हो गए हैं घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है स्कूल की मैजिक वाहन और बाइक की टक्कर लगने के बाद आसपास के लोगों का घटनास्थल पर जमावड़ा लग गया है दुर्घटना के बाद राहगीर भी घटनास्थल पर रुक गए हैं हादसे के बाद सड़क पर कई फिट दूरी तक खून बिखरा पड़ा था और मैजिक वाहन का

पति के होते हुए महिला ने दूसरे युवक से बनाए संबंध।

Image
  कोखराज थाना क्षेत्र के मोहम्मदपुर असवा गांव की एक विवाहिता महिला ने अपने पति के मौजूद होने के बाद भी गांव के दूसरे युवक बिरजे लाल को अपने प्रेम जाल में फंसा लिया और पति के साथ साथ बिरजे लाल से विवाहित महिला शारीरिक संबंध बनाती रही अपने पति को बीमार बताते हुए 7 वर्षों पूर्व महिला ने युवक को अपने प्रेम जाल में फंसाया था लगातार अपने पति को धोखा देकर और दूसरे युवक से शारीरिक संबंध महिला बनाती रही जब युवक की शादी कहीं अन्य स्थान पर तय होने लगी तो विवाहित महिला ने युवक पर दबाव बनाना शुरू कर दिया और कहा कि एक बच्चे का जन्म तुमसे संबंध के बाद हुआ है महिला ने कहा कि अब तुम मेरे साथ शादी कर लो युवक को बालिका के साथ शादी करने में विवाहित महिला व्यवधान डालने लगी है इस बात को लेकर दोनों के बीच तू-तू मैं-मैं हुई है मामला पुलिस की चौखट तक पहुंच गया है महिला ने पुलिस अधीक्षक को शिकायती पत्र देकर युवक पर कार्यवाही की मांग की है। संपादक राजेश पाण्डेय zee प्रभात न्यूज़ 9653024991

एन एच आई के मुआवजे में हो रहा बड़ा खेलम खेला।

Image
लेखपाल दलाल और एक कर्मचारी की साठगांठ से सरकार को लगाया जा रहा बड़ा चूना। राष्ट्रीय राजमार्ग के सिक्स लेन चौड़ीकरण में किसानों को मुआवजा देने में बड़ा खेल शुरू हो गया है कुछ रुपयों के लालच में सरकारी नुमाइंदे ही सरकार को चूना लगाने में लगे हैं बताया जाता है कि राजू नाम के एक कर्मचारी दलाल और लेखपाल की सांठगांठ से तमाम लोगों के खतौनी में नलकूप आदि फर्जी दर्ज करके उन्हें मुआवजा देने के प्रयास शुरू हो गए हैं। ग्रामीणों ने बताया कि सिराथू तहसील क्षेत्र के राष्ट्रीय राजमार्ग के किनारे बसे मलाक भायल ककोड़ा सहित कई गांव में दलालों के साथ मिलीभगत करके एनएचआई का राजू नाम का एक कर्मचारी सेटिंग करने में लगा है जिन किसानों के नलकूप की बोरिंग नहीं है उनके खेतों में भी फर्जी तरीके से नलकूप की बोरिंग दिखाकर बोरिंग का मुआवजा दिया जा रहा है एक किसान दो भाई हैं उनका एक भूमि में आधा का हिस्सा बटवारा है नलकूप नहीं लगा है लेकिन उसके बाद भी उनके मुआवजे में नलकूप का मुआवजा दिए जाने की रिपोर्ट दे दी गई है। राष्ट्रीय राजमार्ग के मुआवजे में तमाम सरकारी संपत्तियों पर गलत लोगों का कब्जा दिखाते हुए गलत लोगों के ना

उदयन सभागार कर्मचारियों को फैमिली आईडी एक परिवार एक पहचान योजना” के क्रियान्वयन के लिए प्रशिक्षण दिया गया।

Image
ई डिस्ट्रिक्ट मैनेजर कीर्त कुमार द्वारा उदयन सभागार में प्रथम चरण मध्यान्ह 12 बजे से 1 बजे तक सभी उप जिलाधिकारियों की उपस्थिति तथा द्वितीय चरण में अपरान्ह 1 बजे से 2 बजे तक मुख्य विकास अधिकारी डॉ0 रवि किशोर त्रिवेदी की उपस्थिति में सम्बन्धित अधिकारियों कर्मचारियों को फैमिली आईडी एक परिवार एक पहचान योजना” के क्रियान्वयन के लिए प्रशिक्षण दिया गया। ई डिस्ट्रिक्ट मैनेजर ने बताया कि फैमिली आईडी का उद्देश्य पात्र लाभार्थियों को शत प्रतिशत आच्छादित करना डुप्लीकेट या फर्जी लाभार्थियों को हटाना छूटे हुए लाभार्थियों और जरूरतमंद परिवारों की प्राथमिकता के आधार पर पहचान सरकार की सभी योजनाओं का संतृप्तीकरण एवं लाभों के लक्षित वितरण के लिए सभी विभागों का एकीकरण करना हैं। उन्होंने बताया कि फैमिली आईडी प्रत्येक परिवार के लिए 12 अंको की एक विशिष्ट पहचान संख्या है जिसमें परिवार के सदस्यों का विवरण दिया होगा। फैमिली आईडी डेटाबेस योजनाओं में पात्रता निर्धारित करने तथा लाभ से वंचित पात्र लाभार्थियों को लाभ देने के लिए केन्द्रीय भण्डार के रूप में कार्य करेंगा। फैमिली आईडी एक स्वैच्छिक सेवा है, केवल वे परिवार

पीड़ित किसान ने पेशकार पर रिश्वतखोरी का लगाया आरोप।

Image
खतौनी में नाम संसोधन करने के नाम पर पीड़ित किसान से पेशकार ने मांगे तीस हजार रुपए की रिश्वत। पीड़ित किसान ने जिलाधिकारी से जांच कर कार्यवाही करने की कि फरियाद। पीड़ित किसान ने 2021 में खतौनी में अपने पिता का नाम संसोधित करने की अपील किया था लेकिन पीड़ित किसान के पिता का नाम सुधारने के बदले पेशकार द्वारा तीस हजार रुपए की रिश्वत मांगी गई आखिर योगी राज्य में क्यों नहीं खत्म हो रहा भ्रस्टाचार। खबर उत्तर प्रदेश जनपद कौशाम्बी के तहसील चायल क्षेत्र मोहम्मदपुर असवां निवासी अमित कुमार का कहना है कि खतौनी में पिता का नाम बीरेंद्र कुमार गलत दर्ज हुआ है उनके पिता का सही नाम धीरेंद्र कुमार है ।अमित का कहना है कि उसने दिशाम्बर 2021 में तहसीलदार चायल के पास शिकायती पत्र दिया था जिस पर हल्का लेखपाल के द्वारा रिपोर्ट और साक्ष्य प्रस्तुत करने के बाद भी एसडीएम चायल ने निरस्त कर दिया। अमित कुमार ने बताया कि जब इस मामले की जानकारी एसडीएम के पेशकार को हुई तब पेशकार ने तीस हजार रुपये रिश्वत की मांग करते हुए कहा कि नाम सुधरवाने हैं तो तीस हजार रुपये लगेंगे जब रुपये देने से अमित कुमार ने मना कर दिया तब पेशकार ने ध

सरकारी अस्पताल मूरतगंज में घायलों का आखिर क्यों नहीं हो रहा मेडिकल जांच।

Image
दर्द से तड़पते खून से लथपथ घायल मरीजों को सिराथू के अस्पताल में भेजकर क्यों पीछा छुड़ाते हैं मूरतगंज सरकारी अस्पताल के चिकित्सक। मारपीट के मामलों में पुलिस केस के पीड़ितों का मेडिकल जांच के लिए मूरतगंज सरकारी अस्पताल में लाने के बाद चिकित्सकों द्वारा नहीं किया जाता है इलाज व जांच बल्कि ब्लॉक और तहसील स्तर के सरकारी अस्पतालों में खून से लथपथ दर्द से कराहते घायलों को भेजकर सरकारी अस्पताल के चिकित्सक घायलों की जांच करने से पीछा छुड़ाते हैं जिससे खून से लथपथ लोग कई कई घंटे दर्द से कराहते रहते हैं चिकित्सकों का यह कारनामा जिले में इन दिनों आम बात हो गई है पुलिस केस के मामले में घायलों को मेडिकल परीक्षण जांच की व्यवस्था थाने के नजदीक सरकारी अस्पतालों में किए जाने की जरूरत है लेकिन इस मामले की व्यवस्था में सुधार करने के लिए पीड़ितों की मदद करने के लिए अभी तक लंबी चौड़ी डींग हांकने वाले जनप्रतिनिधियों ने भी आवाज बुलंद नहीं की है जिला प्रशासन से लेकर सरकार तक का ध्यान आकृष्ट करा कर नजदीकी सरकारी अस्पतालों में घायलों का मेडिकल परीक्षण जाँच कराए जाने के आदेश जारी किए जाने की पहल न किए जाने से प्र

बार-बार भ्रस्टाचार बार बार धंधलीगर्दी बार बार एक ही जगह पर तैनाती आखिर अधिकारियों की क्या है मनसा?

Image
सरकारी रकम में धांधली के चलते मुकदमा दर्ज कराकर पंचायत सचिव की हो चुकी गिरफ्तारी फिर भी डीपीआरओ हैं मेहरबान। पंचायत विभाग की धंधलीगर्दी के चलते 70 प्रतिशत से अधिक की रकम कमीशन खोरी और हिस्से बटवारे की भेंट चढ़ रही है।  योगी सरकार में अंधेरगर्दी भ्रष्टाचार लूट खसोट की स्थितियां यह हो गई है कि जो अधिकारी कर्मचारी जितना बड़ा भ्रष्ट बेईमान है विभागीय अधिकारियों की नजर में उस बेईमान भ्रष्ट की इज्जत उतनी ज्यादा बढ़ती जाती है भ्रष्ट बेईमान कर्मचारी और पंचायत सचिव के विभागीय अधिकारी उसे उतना ज्यादा संरक्षण देने का प्रयास कर रहे हैं जिससे जिले की ग्राम पंचायतों में भ्रष्टाचार चरम पर व्याप्त होता जा रहा है इन दिनों कौशांबी जिले के पंचायत विभाग में इस कदर भ्रष्टाचार है कि बीते 50 वर्षों में कौशांबी जनपद में कभी इतना भ्रष्टाचार नहीं था ग्राम पंचायतों के विकास के लिए मिलने वाली रकम का 30 प्रतिशत हिस्सा भी ग्राम पंचायतों में कराए जा रहे कार्यो में नहीं खर्च होता दिख रहा है पंचायत विभाग के भ्रष्टाचार के चलते 70 प्रतिशत से अधिक की रकम कमीशन खोरी और हिस्से बटवारे की भेंट चढ़ रही है भ्रष्टाचार में लिप्त प

इंस्पेक्टर और एसआई के कार्य क्षेत्र में किया गया परिवर्तन।

Image
  यूपी के कौशाम्बी जिले में कानून व्यवस्था को चुस्त – दुरुत्त बनाये रखने हेतु एसपी बृजेश कुमार श्रीवास्तव ने 02 इंस्पेक्टर और 11 एसआई के कार्य क्षेत्र में परिवर्तन किया है।एसपी ने पिपरी थाना प्रभारी रहे इंस्पेक्टर श्रवण कुमार सिंह को चुनाव सेल का प्रभारी बनाया है,वही चुनाव सेल प्रभारी रहे इंस्पेक्टर विनीत सिंह को पिपरी थाना की कमान सौंपी है। संदीपन घाट थाना प्रभारी रहे एसआई अभिषेक गुप्ता को उन्ही के थाना क्षेत्र की पुलिस चौकी मूरतगंज का इंचार्ज बनया है वही मूरतगंज चौकी प्रभारी रहे एसआई राकेश राय को संदीपन घाट थाना का प्रभारी बनाया है,थाना कोखराज si मो0जमीर खां को क्राइम ब्रांच प्रभारी बनाया है। ब्यूरो रिपोर्ट, zee प्रभात न्यूज़।

संदिग्ध परिस्थितियों में दलित व्यक्ति की मौत।

Image
पुलिस के पहुंचने पर जमीन में रखी थी लाश परिजनों का कहना है कि धन्नी से लगाई फांसी। जिस गमछा से फांसी लगाने की परिजन कर रहे बात फँदा बनाने में पड़ जाएगा वह छोटा। कोखराज थाना क्षेत्र के साईं का पुरवा खारा गांव में एक दलित मजदूर व्यक्ति की गुरुवार की रात्रि संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई है परिजनों द्वारा बताई जा रही बात हजम होने लायक नहीं है सूचना पाकर मौके पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है मृतक के बच्चे बिलाप कर रहे हैं घटनाक्रम के मुताबिक कोखराज थाना क्षेत्र के साईं का पूरा खारा गांव निवासी पप्पू पासी उम्र लगभग 40 वर्ष पुत्र स्वर्गीय बद्री प्रसाद पासी मेहनत मजदूरी करके परिवार का जीविकोपार्जन करता था शुक्रवार की सुबह पप्पू के परिजनों ने बताया कि पप्पू ने कमरे की धन्नी में गमछे से फंदा बनाकर आत्महत्या कर लिया है जब मौके पर ग्रामीण और पुलिस पहुंची तो पप्पू की लाश जमीन पर रखी थी बिना पुलिस के पहुंचे आखिर लाश किसने धन्नी से नीचे उतारी है इसका जवाब भीड़ के बीच कोई नहीं दे सका है जिस गमछा को आत्महत्या में प्रयोग के लिए परिजनों द्वारा बताया जा रहा है उस गम

भगवान भरोसे है लोक निर्माण विभाग कार्यालय।

Image
विभाग के अफसरों के ठेंगे पर है डीएम सीएम का निर्देश। सैकड़ों करोड़ के ठेके पर कमीशन खोरी तक सीमित है विभागीय अधिकारी कर्मचारी।  जिले का लोक निर्माण विभाग कार्यालय भगवान भरोसे चल रहा है अधिकारी से लेकर कर्मचारी बेलगाम हो गए हैं ड्यूटी पर कोई नहीं मिलता है लोक निर्माण विभाग के तीन खंड में सैकड़ों कर्मचारियों अधिकारियों की तैनाती सरकार ने की है लेकिन एक दर्जन कर्मचारी अधिकारी भी विभाग की कुर्सी पर मौजूद नहीं मिलते हैं ठेकेदारों की गुलामी कर कमीशन खोरी तक विभागीय अधिकारी-कर्मचारी सीमित है लोक निर्माण विभाग द्वारा सड़क निर्माण के मामले में दर दर कमीशन खोरी हो रही है आला हाकिम भी लोक निर्माण बिभाग के चौपट व्यवस्था पर सुधार करने का सफल प्रयास नहीं कर सके हैं शुक्रवार को लोक निर्माण विभाग कार्यालय का निरीक्षण किया गया तो आज अधिषासी अभियंता प्रांतीय खंड कार्यालय से गायब थे विभाग के संपूर्ण सहायक अभियंता और अवर अभियंता भी कार्यालय में मौजूद नहीं थे लोक निर्माण विभाग की स्थिति इतनी गड़बड़ है कि दर्जनों इंजीनियर होने के बाद भी एक भी अभियंता कार्यालय में दोपहर के वक्त मौजूद नहीं थे 2 तिहाई से अधिक

गुड्डू लकड़ी माफिया व मटरू नाम के लकड़ी माफिया ने काट डाले लगभग तीन पेड़।

Image
हरे फलदार पेड़ व नीम के दर्जनों पेड़ कट गये लेकिन वन विभाग के कर्मचारी के संज्ञान में होने के बावजूद भी कट गयें। हरे पेड़। थाना कोखराज क्षेत्र के अलीगंज लाचीपुर बघेला पुर, बरीपुर सिहोरी आदि गाँव में इस लकड़ी माफिया का आतंक है जिसमें तमाम पेड़ महुआ, नीम, आम जामुन, गूलर इत्यादि औषधीय पेड़ों को लगातार यह माफिया हरे पेड़ों को काटता जा रहा है इसमें वन विभाग के कर्मचारियों की संलिप्तता की जानकारी बतायी जा रही है लगभग कई लाख के पेड़ इस माफिया के द्वारा काटे जा चुके हैं आखिर जिले के आला अधिकारी इस माफिया के प्रति संज्ञान लेगें या इस माफिया का सहयोग कर हरियाली को नष्ट करते रहेगें आखिर इस लकड़ी माफिया से मधुर सम्बन्ध बनाने वाले कर्मचारियों से इसका मिलना जुलना दर्शाता हैं। कि यह लकडी माफिया को हरा रखना चाहते हैं। ब्यूरो रिपोर्ट,zee प्रभात न्यूज़।

लव जिहाद के मामले में पुलिस की बड़ी कार्रवाई।

Image
https://youtu.be/i6wrsD9mW_c   मृतका के फरार हत्या के आरोपी को पुलिस ने मुठभेड़ में किया गिरफ्तार। यूपी के कौशाम्बी जिले में जबरन इस्लाम धर्म कबूल कराने और बच्चो को जबरदस्ती नमाज पढ़ाने के दौरान महिला की हत्या करने वालें आरोपी को जनपद से भागने के दौरान पुलिस ने मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार कर लिया है,आरोपी द्वारा पुलिस पर फायर करने के दौरान पुलिस ने आरोपी पर पुलिस ने फायर किया तो उसके पैर में गोली लगी है। एसपी बृजेश कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि जबरन धर्मांतरण कराने वाले आरोपी को यमुना के रास्ते नाव से चित्रकूट भाग रहे आरोपी को मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार किया गया है।आरोपी आरिफ ने जबरन धर्म परिवर्तन कराने और नमाज न पढ़ने से मना करने पर महिला की हत्या कर दी थी।पश्चिमशरीरा थाना क्षेत्र के पभोषा यमुना घाट के पास हुई मुठभेड़ के दौरान आरोपी आरिफ को गिरफ्तार किए गया है,आरोपी के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की जा रही है। ब्यूरो रिपोर्ट zee प्रभात न्यूज़।

पानी भरे खंती में मिली मूकबधिर की लाश।

Image
कई दिनों पूर्व सोशल मीडिया में गुमशुदा का वायरल किया गया था पोस्टर।  पिपरी कोतवाली के चायल कस्बा के एक मूकबधिर व्यक्ति की बुधवार की सुबह पानी के खंती में लाश मिली है उसकी डूबने से मौत हो गई है या फिर उसके साथ कोई अनहोनी घटना हुई है मामले की सूचना लगते ही परिजनों समेत आसपास के लोग घटनास्थल पर पहुंचे हैं मामले की सूचना पुलिस को दी गई है घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने मूकबधिर के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है । घटनाक्रम के मुताबिक पिपरी कोतवाली क्षेत्र के चायल कस्बा निवासी यूनुस पुत्र स्व रसूख अहमद का दिमागी संतुलन ठीक ना होने कारण इधर-उधर भटकता रहता था घर से अक्सर गायब रहने के चलते घर वालों ने यूनुस का गुमशुदा का पोस्टर बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल किया था बुधवार की सुबह लालापुर स्थित एक खंती नुमा तालाब में यूनुस का शव मिला है शव मिलने की जानकारी परिजनों को लगी मामले की सूचना मिलते ही परिजन घटनास्थल पर पहुंचे ग्रामीण भी मौके पर एकत्रित हो गए मामले की सूचना पुलिस को दी गई यूनुस की मौत की जानकारी मिलते ही परिवार में मातम छा गया सूचना पर पहुंची पिपरी पुलिस ने शव को कब्जे में

मल - मूत्र से भर पट गया सराय अकिल बस अड्डा पर बना सार्वजनिक शौचालय।

Image
भ्रष्टाचार में लिप्त नगर पंचायत सराय अकिल अध्यक्ष और अधिशाषी अधिकारी। नगर पंचायत सराय अकिल अध्यक्ष और अधिशाषी अधिकारी भ्रष्टाचार में लिप्त हैं इस बात की गवाही बस अड्डा पर बना सार्वजनिक शौचालय चीख - चीख कर दे रहा है। सराय अकिल बस अड्डा पर बने सार्वजनिक शौचालय की दीवाल पर स्वच्छ सराय अकिल, स्वास्थ्य सराय अकिल लिखा हुआ है लेकिन जमीनी हकीकत बिल्कुल ही अलग है। सार्वजनिक शौचालय के अंदर की स्थिति बद से भी बदतर हो चुकी है जिसे देखकर लोगों को घृणा महसूस होती है। नगर पंचायत सराय अकिल अध्यक्ष और अधिशाषी अधिकारी भ्रष्टाचार में किस कदर लिप्त हैं बस अड्डा पर बने सार्वजनिक शौचालय के अंदर की स्थिति देखकर अंदाजा लगाया जा सकता है। बस अड्डा पर बने सार्वजनिक शौचालय में ना पानी की व्यवस्था है और ना ही साफ - सफाई की व्यवस्था है। सार्वजनिक शौचालय में सफाई व्यवस्था का उचित प्रबंध ना होने के कारण पूरा शौचालय मल - मूत्र से भर पट गया है और शौचालय के अंदर मल - मूत्र का ढेर लगा हुआ है। अंदर की स्थिति देखकर ऐसा लगता है जैसे कि वर्षों बीत जाने के बाद भी शौचालय की सफाई व्यवस्था पर जिम्मेदार अधिकारियों ने ध्यान नहीं द

राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस कार्यक्रम शुरू।

Image
छूटे हुए बच्चो को मापअप राउंड में खिलाएं दवा। जनपद में शुक्रवार को राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस मनाया गया। इस अवसर पर एक वर्ष से 19 वर्ष बच्चों व किशोर - किशोरियों को पेट से कीड़े निकालने की दवा खिलाई गई। इस दिवस पर छूटे बच्चों को अब मापअप राउंड में खिलाई जाएगी यह जानकारी मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ सुष्पेंद्र कुमार ने दी। कार्यक्रम की शुरुआत अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने ब्लाक मंझनपुर के प्राथमिक विद्यालय बबुरा में फीता काटकर व बच्चों को एल्बेन्डाजोल खिलाकर औपचारिक उद्घाटन किया। यह दवा 1 वर्ष से 19 वर्ष उम्र तक के सभी बच्चे एवं किशोर जेड- किशोरियों को खानी है।  अपर  मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. रामानुज ने बताया कि जिले में आठ लाख बच्चों और किशोरों को कृमि मुक्ति की दवा यानि पेट से कीड़े निकालने की दवा खिलाने के उद्देश्य से यह अभियान शुरू हुआ है। इस अभियान के तहत आंगनबाड़ी केन्द्रों, प्राइवेट सरकारी स्कूलों, मदरसों पर  दवा खिलाई जा रही है। उन्होंने बताया कि किसी कारण आज जो बच्चे दवा नहीं खा पाए हैं उनको मॉपअप राउंड में खिलाई जाएगी। इस दिवस पर दवा सेवन से छूटे बच्चों एवं किशोर - किशोरियों के लिए

कुकर्मी को अदालत ने सुनाई आजीवन कारावास की सजा।

Image
  कोखराज थाना क्षेत्र के एक गांव में 7 वर्ष के बालक को टॉफी का लालच देकर जंगल की ओर ले जाकर अप्राकृतिक दुष्कर्म करने के आरोप में मिथिलेश कुमार उर्फ सुग्गा पुत्र अरविंद कुमार सरोज निवासी बमरौली थाना कोखराज के विरुद्ध थाना पुलिस ने कुकर्म का मुकदमा दर्ज कर अभियुक्तों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था मुकदमे की सुनवाई के दौरान न्यायालय स्पेशल जज पाक्सो एक्ट न्यायालय द्वारा आरोपी को आजीवन कारावास की सजा सुनाते हुए 10 हजार रुपए का आर्थिक अर्थदंड लगाया है। दुष्कर्म के 2 आरोपियों को सजा।  सैनी कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में 03 नवम्बर 2017 को नाबालिंग बालिका के साथ दुष्कर्म की घटना की सुनवाई करते हुए स्पेशल जज पॉक्सो एक्ट न्यायालय ने दुष्कर्म के आरोपियों फाजिल पुत्र मुन्ना और शाहरुख पुत्र फकीरे निवासी अझुवा थाना सैनी को 20-20 वर्ष के कठोर कारावास की सजा और इकतीस इकतीस हजार रुपए का दोनों आरोपियों पर अदालत ने अर्थदंड लगाया है। राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन कल।  उ0प्र0 राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के निर्देशन में जिला जज/अध्यक्ष, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की अध्यक्षता में दीवानी न्यायालय, कौशाम्बी में

जनपद में 1160 करोड़ रुपए के निवेश के प्रस्ताव हुए प्राप्त।

Image
प्रभारी मंत्री ने जनपद के उद्यमियों एवं व्यापारी बन्धुओ के साथ की बैठक। निवेशकों को सरकार द्वारा हर सम्भव मदद उपलब्ध करायी जायेंगी। प्रदेश के राज्यमंत्री कारागार जनपद कौशाम्बी के प्रभारी मंत्री सुरेश राही ने उदयन सभागार में जनपद के उद्यमियों एवं व्यापारी बन्धुओ के साथ बैठक किया बैठक में प्रभारी मंत्री ने उद्यमियों एवं व्यापारियों से कहा कि जनपद कौशाम्बी में अधिक से अधिक निवेश करें, सरकार द्वारा हर सम्भव मदद उपलब्ध करायी जायेंगी तथा आपकी समस्याओं का निस्तारण तत्काल किया जायेंगा। बैठक में व्यापार मंडल के प्रांतीय महामंत्री रमेश अग्रहरि ने बताया कि जनपद में पुलिस लाइन के पीछे प्रस्तावित औद्योगिक क्षेत्र विकसित किये जाने के लिए प्रस्ताव शासन को प्रेषित किया गया है तथा कड़ा में उपलब्ध 100 बीघा भूमि पर मिनी औद्योगिक आस्थान विकसित करने के लिए प्रस्ताव जिला प्रशासन द्वारा तैयार किया जा रहा है रमेश अग्रहरि ने प्रभारी मंत्री से इन प्रस्तावों को शासन स्तर से स्वीकृति के लिए आवश्यक कार्यवाही करने का अनुरोध किया, जिस पर प्रभारी मंत्री ने आश्वासन दिया कि शीघ्र ही शासन स्तर से आवश्यक कार्यवाही करायी ज