PWD के ठेकेदार व जेई रोड निर्माण व नाली निर्माण में कर रहे हैं धंधलीगर्दी।

ठेकेदार द्वारा नाली निर्माण में लगाया जा रहा है घटिया मटेरियल,PWD द्वारा बनाई जा रही नाली से जल निकासी के लिए नही दिया गया ढलान। PWD के ठेकेदार व जेई के द्वारा जबरन दूसरे की भूमिधरी जमीन पर बनाया जा रहा है नाली की जल निकासी। उत्तर प्रदेश जनपद कौशाम्बी के तहसील सिराथू क्षेत्र काशिया पश्चिम NH 2 से गेरसा मंझनपुर रोड तक PWD के द्वारा चौड़ीकरण किया जा रहा है PWD द्वारा बनाई जा रही चौड़ीकरण रोड मंगल पाण्डेय नगर भरवारी पुराना नाम नौढ़िया आमद करारी में रोड के किनारे जल निकासी के लिए नाली निर्माण कार्य किया जा रहा है जिसमे ठेकेदार व जेई के द्वारा नाली निर्माण में घटिया किस्म का मटेरियाल इस्तेमाल किया जा रहा है साथ ही नाली की दीवारों में एक एक सरिया डाली गई है नाली की जल निकासी जिस तलाब में की गई है उस तरफ नाली का ढलान भी नहीं किया गया है नाली में ढलान ना होने से ग्रमीणों ने ठेकेदार के मुनीम बंटी से नाली में ढलान देने की बात की तब मुनीम बंटी ने कहा कि यह नाली रोड के लिए बनाई जा रही है गांव के लिए नही किसी का पानी जाए या ना जाए उसकी जिम्मेदारी हमारी नही है। PWD के ठेकेदार व जेई के द्वारा नाली निर्म...