आज होने वाली यूपीटीईटी की परीक्षा निरस्त होने से मायूस होकर वापस लौटे छात्र और छात्राएं
जनपद कौशाम्बी अचानक यूपीटीईटी की परीक्षा निरस्त कर दिए जाने से परीक्षा केंद्र में बैठे छात्र-छात्राएं निराश हो गए हैं और सरकार पर जमकर अपनी भड़ास निकालते हुए वह केंद्र से बाहर लौट गए हैं नगर पालिका परिषद भरवारी अंतर्गत कस्बा भरवारी में यूपीटीईटी की परीक्षा होनी थी छात्र एवम छात्रायें दूर दूर से आकर अपने अपने परीक्षा केंद्र में पहुचकर परीक्षा देने के लिए तैयार अपने अपने कक्ष में बैठकर पेपर का इंतजार कर ही रही थी कुछ देर बाद पेपर कापी भी कक्ष में बाट दिया गया कुछ ही देर में छात्र अपनी कापी में नाम रोलनंबर लिखकर तैयारी कर ही रहे थे तभी सूचना प्राप्त हुई कि सभी के पेपर कॉपी वापस ले लिया जाए आज का पेपर निरस्त हो गया है यह सुनते ही बहुत दूर दूर से परीक्षा केंद्र आए छात्र एवम छात्राओ के चेहरे पर मायूसी छा गयी और सभी लोग सरकार को कोसते हुए परीक्षा केंद्र से बाहर निकलते हुए अपने अपने गंतब्य को रवाना हो गये यूपीटीईटी की परीक्षा केंद्र भवंस मेहता महाविधालय भवंस मेहता विद्या आश्रम नेशनल इंटर कॉलेज भरवारी में हजारो की संख्या में मौजूद छात्र छात्राओं को निराश होकर वापस लौटना पड़ा है। Zee प्रभा...