Posts

Showing posts from November, 2021

आज होने वाली यूपीटीईटी की परीक्षा निरस्त होने से मायूस होकर वापस लौटे छात्र और छात्राएं

Image
  जनपद कौशाम्बी अचानक यूपीटीईटी की परीक्षा निरस्त कर दिए जाने से परीक्षा केंद्र में बैठे छात्र-छात्राएं निराश हो गए हैं और सरकार पर जमकर अपनी भड़ास निकालते हुए वह केंद्र से बाहर लौट गए हैं नगर पालिका परिषद भरवारी अंतर्गत कस्बा भरवारी में यूपीटीईटी की परीक्षा होनी थी छात्र एवम छात्रायें दूर दूर से आकर अपने अपने परीक्षा केंद्र में पहुचकर परीक्षा देने के लिए तैयार अपने अपने कक्ष में बैठकर पेपर का इंतजार कर ही रही थी कुछ देर बाद पेपर कापी भी कक्ष में बाट दिया गया कुछ ही देर में छात्र अपनी कापी में नाम रोलनंबर लिखकर तैयारी कर ही रहे थे तभी सूचना प्राप्त हुई कि सभी के पेपर कॉपी वापस ले लिया जाए आज का पेपर निरस्त हो गया है यह सुनते ही बहुत दूर दूर से परीक्षा केंद्र आए छात्र एवम छात्राओ के चेहरे पर मायूसी छा गयी और सभी लोग सरकार को कोसते हुए परीक्षा केंद्र से बाहर निकलते हुए अपने अपने गंतब्य को रवाना हो गये यूपीटीईटी की परीक्षा केंद्र भवंस मेहता महाविधालय भवंस मेहता विद्या आश्रम नेशनल इंटर कॉलेज भरवारी में हजारो की संख्या में मौजूद छात्र छात्राओं को निराश होकर वापस लौटना पड़ा है। Zee प्रभात न्

तेरामील पर चरवा थाना प्रभारी ने चलाया सघन वाहन चेकिंग अभियान वाहन चालकों में मचा हड़कंप

Image
  कौशाम्बी:- जनपद मे सरकार द्वारा निर्गत निर्देशों के अनुपालन के क्रम में पुलिस अधीक्षक के निर्देशानुसार जनपद स्तर पर विभिन्न थानों द्वारा मास्क न लगाने एवं सोशल डिस्टेसिंग का पालन न करने वालों के विरुद्ध सघन चेकिंग की गई,जहा चरवा थानाध्यक्ष अरविंद त्रिवेदी,उपनिरीक्षक आदित्य कुमार, उपनिरीक्षक बलराम व तमाम पुलिस बल के साथ तेरा मील चौराहे पर चेकिंग अभियान चलाया जिससे वाहन चालकों में हड़कंप मच गया लोग इधर उधर भागते नज़र आये,चेकिंग के दौरान दो पहिया व चार पहिया वाहनों को पुलिस द्वारा चेक किया गया जिनमें 101 वाहनों का ई चालान किया गया मास्क न लगाने वाले 5 व्यक्तियों से 500 रुपये शुल्क भी वसूला गया,लगातार चेकिंग  कार्यवाही से वाहन चालकों में हड़कंप मचा रहा।कुछ लोग तो रास्ता बदलते हुए नज़र आये और लगातार अफरा- तफरी का माहौल मचा रहा, सघन वाहन चेकिंग की लिए जाने जाते है थाना प्रभारी चरवा,इनकी कारवाही से वाहन स्वामियों में लगातार रहता है खौफ। Zee प्रभात न्यूज़ ब्यूरो रिपोर्ट अब्दुल कादिर

जाम के झाम में फसता कस्बा भरवारी नही मिल रहा जाम से निजात

Image
  जनपद कौशाम्बी नगर पालिका परिषद भरवारी के रेलवे क्रासिंग पर दिन प्रतिदिन जाम की समस्या विकराल होती जा रही है ऐसा कोई दिन नही है जिसमे स्कूली बच्चो की बस घंटो जाम में ना फसी रहती हो जिसके वजह से बच्चो संग अभिभावकों को भी जाम का कोप भाजन बनना पड़ता है l इस जाम के झाम में कस्बा भरवारी बुरी तरह से फसता हुआ दिखाई देता है हालांकि इस जाम के चक्कर मे कितने स्कूली बच्चो का रो रोकर बुरा हाल हो जाता है वही कितने गम्भीर बीमारियों से ग्रसित मरीज गेट के जाम के झाम से गतब्य अस्पताल तक नही पहुच पाते है और अपनी जीवन लीला समाप्त कर मौत के मुंह मे समा जाते है l ऐसी ही समसया मनौरी सिराथू खागा व फतेहपुर में भी रेलवे क्रासिंग पर थी लोग जाम में फंस जाया करते थे जिसको रेलवे के उच्च अधिकारियों ने संज्ञान लेते हुए कस्बे में ओवर ब्रिज बनवाकर बहुत बड़ी समसया का निदान कर दिया ऐसा नही है कि भरवारी वाले दुकान दार भी प्रभावित हो रहे है जिनकी दुकानदारी भी आधी से भी कम हो गये है अब स्थानीय दुकानदारों ने भी कहना शुरू कर दिया है कि या तो ओवर ब्रिज बने या फिर कोई ओर विकल्प तैयार किया जाए जिससे अन्य कस्बो के रेलवे स्टेशन की

सड़क हादसे में बाइक सवार दो महिलाओ समेत चालक घायल

Image
  जनपद कौशांबी कोखराज थाना क्षेत्र के सिहोरी सकाढा पुल के पास बाइक सवार को सामने से आ रही कार ने टक्कर मार दिया, इस हादसे में बाइक सवार तीनों लोग सड़क पर गिर पड़े,हादसे में दो महिला और बाइक चालक को चोटें आई हैं। हादसे की जानकारी मिलते ही मौके पर ग्रामीणों की भीड़ लग गई,मामले की सूचना स्थानीय पुलिस को ग्रामीणों ने दी घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने घायलों को इलाज के लिए स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया है हादसे में घायल लोग करारी थाना क्षेत्र के दरियापुर निवासी बताए जाते हैं खबर लिखे जाने तक घायलों का नाम पता नहीं मालूम चल सका बताया जाता है कि बाइक सवार अपने गांव दरियापुर से निमंत्रण खाने लालगोपालगंज की ओर जा रहे थे सिहोरी पुल के पास हादसा हो गया है। Zee प्रभात न्यूज़ ब्यूरो रिपोर्ट अब्दुल कादिर की न्यूज़ रिपोर्ट

सड़क बनाने के नाम पर सिद्धपीठ हनुमान मंदिर को तोड़ने से ग्रामीणों में आक्रोश

Image
 मंदिर तोड़कर सड़क बनाए जाने पर पुजारी ने कहा कि यह बात ईश्वर को अच्छी नहीं लगेगी और ईश्वर का चाबुक चला तो सड़क बनाने वाले अधिकारियों और ठेकेदारों का नाश हो जाएगा पूरा वंश जनपद कौशांबी राष्ट्रीय राजमार्ग के कोखराज थाना अंतर्गत कशिया पश्चिम गांव मे अनादिकाल से हनुमान जी का सिद्धपीठ मंदिर सड़क किनारे स्थापित है इस मंदिर में दूर दूर के भक्तों की श्रद्धा है और पूजा अर्चन करने भक्त हनुमान मंदिर आते हैं शनिवार मंगलवार को इस मंदिर में भक्तों की भारी भीड़ लगती है कीर्तन भजन अखंड रामायण पाठ भंडारे का आयोजन इस मंदिर में अक्सर चलता रहता है  राष्ट्रीय राजमार्ग के फोरलेन निर्माण के चलते एक बार मंदिर के चबूतरे और आगे के हिस्से को सड़क में शामिल कर लिया गया है दोबारा फिर सिक्स लेन सड़क बनाने के चक्कर में हनुमान जी के प्राचीन सिद्धपीठ मंदिर को जेसीबी मशीन लगाकर सड़क निर्माण के ठेकेदारों द्वारा ध्वस्त कराया जा रहा है इसी मंदिर परिसर में कई साधु संत की समाधि भी बनी है सड़क निर्माण में लगे ठेकेदार साधु संत के समाधि को भी ध्वस्त कर रहे हैं मंदिर के पुजारी प्रवीण कुमार महाराज ने ठेकेदारों को मंदिर ध्वस्त कर

क्षेत्राधिकारी ने थाने में सुनी फरियादियों की समस्याएं

Image
  जनपद कौशाम्बी थाना समाधान दिवस के अवसर पर कोखराज थाना में क्षेत्राधिकारी  सिराथू पहुंचे, और उन्होंने थाने में फरियादियों की समस्याओं को सुना तमाम मामलों से पीड़ित 12 फरियादियों ने क्षेत्राधिकारी के सामने फरियाद कर न्याय मांगा जिस पर एक फरियादी की समस्या का क्षेत्राधिकारी ने मौके पर निस्तारण करते हुए शेष शिकायती पत्रों को थाना पुलिस और राजस्व के सहयोग से मामले का निस्तारण के निर्देश दीये। इस मौके पर कुल 12 शिकायती प्रार्थना पत्र आये थे जिसमें एक मामले में राजस्व टीम द्वारा कब्जा दिलाने के लिए मौके पर टीम रवाना किया गया। थाना समाधान दिवस के अवसर पर थानाध्यक्ष कोखराज नायब तहसीलदार संजय कुमार  कानून गो वीरेंद्र कुमार ,कानून गो रियाज अहमद लेखपाल, धर्मराज जिला मंत्री,सुरेश मिश्रा, श्याम नारायण मिश्रा शंकर दयाल सिंह,विनोद कुमार, अमृत सिंह, अनुराधा, दिलीप,लोक नाथ पांडेय,अमर सिंह,आदि राजस्व कर्मियों के साथ-साथ पुलिस चौकी इंचार्ज उपनिरीक्षक इलाके के ग्राम प्रधान और गणमान्य लोग मौजूद रहे। Zee प्रभात न्यूज़ ब्यूरो रिपोर्ट अब्दुल कादिर

दंपत्ति ने मारपीट कर गिरा दिया दीवार पुलिस करा रही समझौता

Image
  जनपद कौशाम्बी मंझनपुर कोतवाली क्षेत्र के भेलखा गांव में 26 नवंबर को गांव की लालती देवी पत्नी जय लाल के मकान की दीवार को गांव के मिलन और उनकी पत्नी ने मिलकर गिरा दिया,जब लालती देवी और उसकी बेटी ने दीवार गिराए जाने का विरोध किया तो मां बेटी को दंपत्ति ने लात घूसा से पीटा। दूसरे दिन सुबह फिर दंपत्ति ने यह आरोप लगाते हुए कि तुमने कोतवाली में शिकायत की है मां बेटी को पीटा है मामले की तहरीर लेकर पीड़ित परिवार कोतवाली गया जहां मुकदमा दर्ज करने के बजाए पुलिस समझौते का दबाव बना रही हैं कोतवाली पुलिस से पीड़ित माँ बेटी कई लोगो के साथ पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंची,और शिकायती पत्र देते हुए विपक्षियों पर मुकदमा दर्ज कराए जाने और थानेदार के समझौता कराए जाने की करतूत बताते हुए थानेदार पर कठोर कार्रवाई की मांग की है। Zee प्रभात न्यूज़ ब्यूरो रिपोर्ट अब्दुल कादिर

समुदायिक शौचालय की रकम हड़प गए घूसखोर अधिकारी।

Image
अधूरे शौचालय निर्माण कर पूरी रकम हिस्सा बांट कर डकार गए पंचायत विभाग के जिम्मेदार। कौशाम्बी सिराथू तहसील के अन्तर्गत जमालमऊ ग्राम पंचायत में सार्वजनिक शौचालय निर्माण के लिए शासन से भेजी गई रकम पंचायत विभाग के जिम्मेदारों ने बैंक खाते से संपूर्ण निकाल ली है लेकिन वर्षो बीत जाने के बाद भी सार्वजनिक शौचालय का निर्माण पूर्ण नहीं हो सका है जिससे यह शौचालय उपयोग में नहीं आ सका है शौचालय की रकम हड़पने में ग्राम पंचायत से लेकर विकास भवन तक के अधिकारी हिस्सेदार बताए जाते हैं मामले में भ्रष्टाचार की कई बार ग्रामीणों ने डीएम सीडीओ से भी शिकायत की लेकिन शौचालय निर्माण में धांधली कर रकम हड़पने वाले जिम्मेदारों पर कार्यवाही नहीं हो सकी है।सरकारी खजाने से शौचालय निर्माण की रकम निकाले जाने के वर्षों बाद भी सार्वजनिक शौचालय नही बन पाया है फ्रंट की दीवाल पेंट कर ग्राम प्रधान अधिकारी को धोखा दे रहे है इतना ही नहीं इस ग्राम पंचायत में इस कदर धांधली है कि सरकार द्वारा नियुक्त कर्मचारी व प्रधान मिलकर सहायता राशि को हजम कर जाते हैं शौचालय चालू ना होने से स्वच्छता अभियान को ग्रामीण बट्टा लगा रहे है अधिकारियों क

डिप्टी सीएम के घर पर ही हरायेगें सपा के सिपाही, इन्द्रजीत सरोज।

Image
 किसानों को छुट्टा पशुओं से मिलेगी निजात किसान होंगे खुशहाल,आनन्द मोहन सिंह पटेल। रिपोर्ट उमेश चंद्र zee प्रभात न्यूज़। भाजपा सरकार के छुट्टा जानवर ने कटरी के किसान को पटक कर मार डाला यह निकम्मी सरकार-इंद्रजीत सरोज। कौशाम्बी सिराथू तहसील क्षेत्र के समाजवादी के संस्थापक मुलायम सिंह यादव के 82 वें जन्म दिवस के अवसर 22 नवम्बर 2021 दिन सोमवार को संयारा के बाबूसिंह डिग्री कालेज में सपा नेता व कड़ा ब्लाक प्रमुख अनुज यादव की अगुवाई में भोज कार्यक्रम हुआ। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सपा राष्ट्रीय महासचिव इंद्रजीत सरोज रहे। इस दौरान वह एक चुनावी जन सभा को भी सम्बोधित किया। साथ ही ककोढा ग्राम में रुक कर सपा संस्थापक मुलायम सिंह के जन्म दिन पर जिले में रैली निकाल कर क्षेत्रीय सपाइयों व जनता से मिलकर सपाइयों में उत्साह पैदा किया व जनता को अश्वासन दिया, की हम अहंकारी सरकार की उखाड़ कर नयी समाज वादी की सरकार बनायेगे और किसानों को जानवरों से मुक्ति दिला कर उन्हें खुशहाल  किया जाएगा पत्रकारों के पूछने पर सरकार के निकम्मे पन को बताया कहा कि भाजपा की सरकार ने पासी समाज ब्राह्मण, यादव व अन्य समाज के घरों में ब

छ:श्रद्धालुओं को ट्रक ने कुचला 2 की मौत 4 घायल

Image
  जनपद कौशाम्बी थाना क्षेत्र के कशिया ककोड़ा के पास एक मारुति वैन को ट्रक ने कुचल दिया। हादसे में मारुति वैन सवार 2 लोगों की घटनास्थल पर मौत हो गई। और जबकि 4 लोग गंभीर तरीके से घायल घायलों की स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया। कानपुर शहर के यशोदा नगर के रहने वाले लोग वैन से प्रयागराज संगम स्नान करने जा रहे थे 6 श्रद्धालुओं को अज्ञात ट्रक ने कुचला दो की मौके पर मौत चार घायल हो गए। सूचना पाकर मौके पर स्थानीय पुलिस पहुंची और घायलों को निजी अस्पताल में भर्ती कराया परिजनों को सूचना दे दी गई। घटना स्थल पर परिजन पहुंच चुके हादसे में मृतक दोनो लोगों के शव को पुलिस ने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। Zee प्रभात न्यूज़ संवादाता मोहन लाल की न्यूज़ रिपोर्ट

समाजसेवी संस्था चायल वेलफेयर सोसाईटी व प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र मूरतगंज की टीम द्वारा लोगो को संचारी रोगों से बचने के लिए बताए गए उपाय व स्वास्थ कैम्प का आयोजन किया गया

Image
  जनपद कौशाम्बी नगर पालिका परिषद भरवारी के मौलवी लियाकत अली नगर में संचारी रोग नियंत्रण के लिए स्वास्थ्य कैंप का आयोजन किया गया। जिसमे नगर पालिका परिषद भरवारी व आसपास के लोगों ने अपने स्वास्थ्य की जांच करा कर दवाइयां ली ।बताते चलें कि डेंगू के प्रकोप से जहां एक तरफ पूरा जिला सहमा पड़ा है डेंगू अपना पैर पसारता चला जा रहा है ऐसी स्थिति में नगर पालिका परिषद भरवारी के कर्मचारियों द्वारा डेंगू की रोकथाम के लिए जो कार्य करना चाहिए उस तरह से नहीं हो पा रहा है लगातार डेंगू के मरीज नगर पालिका में सम्मिलित गांव में मिल रहे हैं किंतु वहां साफ-सफाई व छिड़काव फागिंग का कार्य सही से न होने के कारण मच्छरों के प्रकोप से डेंगू जैसी बीमारियां पनप रही है।इसी उद्देश्य से आज नगर पालिका परिषद भरवारी के मौलवी लियाकत अली नगर के मदरसा अब्बास अली अजीजुल इजहार मे  चायल वेलफेयर सोसाइटी व स्वास्थ्य विभाग  द्वारा संचारी रोग नियंत्रण स्वास्थ्य कैंप का आयोजन किया गया।जिसमें बड़ी तादाद में लोगों ने आकर अपना स्वास्थ्य परीक्षण कराया और दवा भी ली, कुछ लोगों का खून का सैंपल भी लिया गया जिसे लैब द्वारा जांच कर रिपोर्ट भी द

दबंगों ने गाली गलौज कर मां बेटी को पीटा

Image
  जनपद कौशाम्बी पिपरी थाना की मखऊपुर गांव में सोमवार को शाम गाली गलौज का विरोध करने पर दबंगों ने मां-बेटी को डंडो से पिटाई कर दिया पिटाई से दोनों को काफी चोट आई लोगों ने बीच-बचाव कर मामले को शांत कराया घायलों ने थाने जाकर  आरोपियों के खिलाफ मामले की तहरीर दी थाने से कार्रवाई न होने से निराश होकर उन्होंने मंगलवार को क्षेत्र अधिकारी से शिकायत की मखऊपुर गांव निवासी कमलेश कुमार पुत्र चंद्रशेखर ने बताया कि उसका पड़ोसी उनसे रंजिश रखता है वह आए दिन उसके व परिजनों के साथ अनायास गाली गलौज करता रहता है सोमवार की शाम उसकी भाभी चंदा देवी और भतीजी सलोनी खेत से लौट रही थी इसी दौरान पड़ोसी ने देखकर गाली गलौज करना शुरू कर दिया विरोध करने पर दबंगों ने चंदा देवी को डंडों से पीटाई कर दिया बीच-बचाव करने पहुंचे सलोनी और कमलेश को भी मारापीटा  दोनों को काफी चोटें आई है लोगों ने बीच-बचाव कर मामला को शांत कराया घायलों ने जाकर थाने में तहरीर दी थाने से कोई कार्यवाही ना होने से निराश होकर  पीड़ितों ने मंगलवार को क्षेत्रधिकारी के यहां शिकायत की Zee प्रभात न्यूज़ संवादाता मोहन लाल की न्यूज़ रिपोर्ट

किसानों से धान क्रय नहीं किया गया तो होगा आंदोलन...अजय सोनी

Image
  जनपद कौशांबी में धान क्रय केंद्रों पर किसानों से धान क्रय नहीं किए जाने से नाराज़ समर्थ किसान पार्टी के कार्यकर्ताओं ने जिला मुख्यालय में प्रदर्शन किया और अधिकारियों का घेराव कर नारेबाजी करते हुए ज्ञापन सौंपा। मंगलवार को जिला कार्यालय मंझनपुर में समर्थ किसान पार्टी के कार्यकर्ताओं की एक बैठक आयोजित हुई। बैठक की अध्यक्षता समर्थ किसान पार्टी के नेता एवं जिला पंचायत सदस्य अजय सोनी ने की। बैठक में किसानो से धान क्रय केंद्रों पर धान नहीं क्रय किए जाने को लेकर चर्चा  हुई। इस दौरान अजय सोनी ने कहा कि समूचे जनपद में धान क्रय केंद्रों पर किसानों से धान क्रय नहीं किया जा रहा और बार बार किसानों को क्रय केंद्रों से लौटाया जा रहा है जबकि व्यापारियों का धान क्रय केंद्रों पर लिया जा रहा है।  इसके बाद अजय सोनी की अगुवाई में पार्टी के तमाम कार्यकर्ता विकास भवन पहुंचे और जिला खाद्य एवं विपणन अधिकारी अंशुमाली शंकर का घेराव किया। इस दौरान पार्टी के कार्यकर्ताओं ने अधिकारियों के खिलाफ जमकर नारेबाजी की और किसानों से धान क्रय करने के बजाय व्यापारियों से धान क्रय किए जाने का आरोप लगाया। इस दौरान अजय सोनी ने

किसानों को समय पर मिले जरूरत भर खाद...अजय सोनी

Image
  मानपुर गौरा सोसायटी पहुंचकर अजय सोनी ने लिया खाद वितरण का स्थलीय जायजा जनपद कौशाम्बी किसानों को समय पर उनकी जरूरत भर खाद मिलनी चाहिए ताकि किसानों की फसलों को पर्याप्त पोषक तत्व मिल सके, ऐसी मांग जिला पंचायत सदस्य अजय सोनी ने जिला प्रशासन से की है। अजय सोनी ने जिला प्रशासन एवं प्रदेश सरकार को किसान विरोधी बताते हुए कहा कि प्रदेश सरकार एवं जिला प्रशासन की नाकामी के चलते किसानों को समय पर पर्याप्त मात्रा में खाद नहीं मिल रही है जिससे किसानों का भारी नुकसान हो रहा है। शनिवार को जिला पंचायत सदस्य अजय सोनी जनपद की मानपुर गौरा सोसायटी पहुंचकर खाद वितरण का स्थलीय जायजा लिया। मौके पर किसानों की भारी भीड़ जमा देख अजय सोनी ने समिति के सचिव से नाराजी जाहिर की। इस दौरान कई किसानों ने अजय सोनी से बताया कि सुबह से ही हम लोग खाद लेने के लिए प्रयासरत हैं लेकिन शाम हो चुकी है और अभी तक हम लोगों को खाद नहीं मिली। इसपर अजय सोनी ने समिति के सचिव से काफी बहस की। समिति के सचिव ने अजय सोनी से बताया कि समिति में खाद सीमित मात्रा में ही उपलब्ध है जिससे किसानों को समुचित मात्रा में खाद वितरण करने में दिक्कत हो

महिलाओं पर रहती है पिपरी थाने के अखिलेश सिपाही की नजर

Image
  पिपरी थाना में खाना बनाने वाले फॉलोअर ने अखिलेश सिपाही के कारनामों की पुलिस कप्तान से की शिकायत   जनपद कौशाम्बी पिपरी थाना में तैनात एक सिपाही के कारनामे से थाने में खाना बनाने वाले फलोंअर और उसकी पत्नी परेशान है। आधी रात को सिपाही फॉलोअर के कमरे का दरवाजा खुलवाता है। कई बार फालोवर ने उसके इस कारनामे पर मना किया लेकिन सिपाही गाली - गलौज अभद्रता करने लगता है और मारपीट लड़ाई झगड़े पर आमादा हो जाता है। आधी रात को दरवाजा खुलवाने वाले सिपाही अखिलेश का साथ दो अन्य सिपाही भी देते हैं। मामले को लेकर फालोवर पत्नी के साथ पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंचा है और थाने के सिपाही के साथ दो अन्य सिपाहियों के कारनामे को बताते हुए पुलिस अधीक्षक से न्याय की मांग की है। पिपरी थाना क्षेत्र के मखऊपुर गांव निवासी अमित कुमार पिपरी थाना में फ़ॉलोअर और चौकीदारी का काम करता है। मखऊपुर गांव निवासी पीड़ित अमित कुमार पत्नी के साथ पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंचकर पुलिस अधीक्षक को शिकायती पत्र देते हुए बताया कि कई दिनों से रात के अंधेरे में जब सभी लोग सो रहे होते हैं तो गुपचुप तरीके से पिपरी थाने का सिपाही अखिलेश बेवजह उ

धूमधाम से मनाया गया बाल दिवस

Image
 जनपद कौशांबी सिराथू तहसील क्षेत्र के कल्यानपुर स्थित यूपी कान्वेंट एवं पब्लिक इंटर कॉलेज विद्यालय में चाचा नेहरू का जन्मदिन बाल दिवस के रूप में मनाया गया है विद्यालय में बाल मेला खेल प्रतियोगिता और सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन विद्यालय के छोटे-छोटे बच्चों द्वारा किया गया कार्यक्रम की शुरुआत में यूपी कान्वेंट एवं पब्लिक इंटर कॉलेज विद्यालय के प्रबंधक सचिन केसरवानी ने पूर्व प्रधानमंत्री जवाहरलाल नेहरू चाचा नेहरू के चित्र पर माल्यार्पण कर उन्हें नमन करते हुए उनके आदर्शो पर चलने का संकल्प लिया है इस मौके पर  प्रधानाचार्य ज्ञानचंद शुक्ला एच एन गुप्ता रामकुमार पितांबर लाल शिवानी देवी शिफाली देवी योगेंद्र साहनी सहित तमाम लोगों ने चाचा नेहरू के जन्मदिवस पर विस्तार से चर्चा की है। Zee प्रभात न्यूज़ ब्यूरो चीफ अब्दुल कादिर की न्यूज़ रिपोर्ट

वाहन चलाते समय न करे मोबाइल का उपयोग-धीरज जयसवाल

Image
  यातायात नियमो के प्रति किया गया जागरूक जनपद कौशाम्बी यातायात माह के 13 वें दिन निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार यातायात उपनिरीक्षक  धीरज जायसवाल द्वारा हेलमेट न लगाकर चलने वाले चालक व सीट बेल्ट न लगाकर चलने वालों तथा वाहन चलाते समय  मोबाइल का प्रयोग करने वालों की विशेष रूप से चेकिंग की गई तथा उनका चालान मोटर वाहन अधिनियम के तहत किया गया। तथा इन्हें यातायात नियमों के बारे में जागरूक करते हुए पम्पलेट वितरित किए गए तथा सोशल मीडिया के माध्यम से यातायात नियमों के बारे में आम जन मानस को जागरूक किया गया। साथ ही साथ स्वदेशी मेला डायट मैदान मंझनपुर में सुशील उपाध्याय के नेतृत्व में मेले में आये लोगो को यातायात नियमो के प्रति जागरूक कर पम्पलेट वितरित किया गया। बिना वैध दस्तावेज और आज्ञप्ति के वाहन चलाने वालों के विरुद्ध कार्यवाही  करते हुए कुल 75 लोगो का ई चालान किया गया व मौके पर 1000 रुपया जुर्माना भी वसूला गया। Zee प्रभात न्यूज़ ब्यूरो चीफ अब्दुल कादिर की न्यूज़ रिपोर्ट

मिशन शक्ति के तहत सराय अकिल पुलिस ने बृद्ध महिला को दिया खाद्यान व अंगवस्त्र

Image
               जनपद कौशाम्बी:- पुलिस अधीक्षक राधेश्याम विशवकर्मा के निर्देश पर सराय अकिल पुलिस ने लाचार व असहाय बृद्ध महिला को खाद्यान व अंगवस्त्र दिए।  नगर पंचायत के मौलवीगंज निवासिनी गुजराती देवी उम्र लगभग 80 वर्ष गरीब व असहाय महिला है । गुजराती देवी की एक पुत्री है जो कि गूंगी है और उम्र लगभग 40 वर्ष है।पुलिस द्वारा मदद पाकर बृद्ध महिला का चेहरा खिल उठा और पुलिस को आप बीती बताकर रोने लगी।बृद्ध महिला की बात सुनकर पुलिस भी भावुक हो गई।बृद्ध महिला ने सभी पुलिस कर्मियों के सरपर हाथ रखकर आशीर्वाद दिया। इस नेक कार्य मे हेड कांस्टेबल अखिलेश सिंह,आरक्षी आकांक्षा,आरक्षी राजन राम शामिल थे। Zee प्रभात न्यूज़ ब्यूरो चीफ अब्दुल कादिर की  रिपोर्ट

चाचा भतीजे के हत्यारों की गिरफ्तारी की मांग।

Image
कोखराज थाना क्षेत्र के बिसारा गांव में 14 अक्टूबर को चाचा भतीजे की बड़ी बेरहमी से किया गया था कत्ल। zee प्रभात न्यूज़ सम्पादक राजेश पाण्डेय की रिपोर्ट। कौशांबी कोखराज थाना क्षेत्र के बिसारा गांव में 14 अक्टूबर को देशराज प्रजापति और उसके भतीजे राजकुमार की बेरहमी से हत्या कर दी गई थी दोनों हत्याकांड का खुलासा 25 दिन बीत जाने के बाद भी कोखराज पुलिस नहीं कर सकी है बताया जाता है कि चाचा की हत्या का चश्मदीद गवाह भतीजा था जिससे भतीजे की भी हत्यारों ने हत्या कर दी है दोहरे हत्याकांड के खुलासे में 25 दिन बाद भी कोखराज पुलिस किसी नतीजे तक नहीं पहुंच सकी है दोहरे हत्याकांड के आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर मृतक देशराज प्रजापति की पत्नी पूनम दर्जनों लोगों के साथ कलेक्ट्रेट पहुंची और डायट मैदान में एक दिन भूख हड़ताल पर बैठ कर शासन प्रशासन का ध्यान आकर्षित करते हुए हत्यारों की गिरफ्तारी की मांग की है मृतक की पत्नी ने कहा कि कातिलों को पकड़ा जाए और उन्हें सरकार से आर्थिक मदद दिलाई जाए उनके पास दो जून रोटी खाने की व्यवस्था नहीं है इस दौरान मृतक की बेटी बंदना देवी बनवारी लाल चंद्रपाल प्रजापति कमल

अल्पनाखुकों के मुद्दे पे मजबूती से लड़ेगी कांग्रेस : तमजीद अहमद

Image
  उत्तर प्रदेश अल्पसंख्यक विभाग के आह्वान पे आज सिराथू में राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी कि प्रतिज्ञा और अल्पसंख्यकों के संकल्प पत्र के मुद्दों को लेकर एक प्रेस कांफ्रेंस का आयोजन जिला अल्पसंख्यक चेयरमैन तमजीद अहमद ने किया। उन्होंने कहा कि कांग्रेस का संकल्प पत्र सिर्फ वादा नहीं बल्कि जनता को वचन है, उन्होंने कहा जिस तरह से कांग्रेस पार्टी ने महिलाओं को टिकट में 40% भागेदारी दी है वह ऐतिहासिक है। साथ ही साथ सरकार बनते ही किसानों का संपूर्ण कर्जा माफी का फैसला भी लिया जायेगा,किसानों के अनाज कि खरीद दारी को सुनिश्चित किया जाएगा, बिजली का बिल सबका हाफ किया जाएगा, कोरोना में आर्थिक मार झेलने वालों को आर्थिक मदद कि जायेगी, 20 लाख सरकारी रोजगार का सृजन किया जाएगा, इसके अलावा छात्रों को बेरोजगारों को लेकर पार्टी का विशेष ध्यान रहेगा। उन्होंने कहा अल्पसंख्यकों के मुद्दों को लेकर भी पार्टी पूरी तरह से संजीद है चाहे वह बुनकरों  का मुद्दा हो, शिक्षा का मामला हो या रोजगार मामला हो अल्पसंख्यकों को लेकर कांग्रेस का संकल्प है कि सच्चर कमेटी कि सिफारिशों को पूर्णतः लागू कराया जाए।उन्होंने कहा कि पा

गंगा के गहरे नाले में डूबने से युवक की मौत।

Image
 ग्रामीणों की सहायता से युवक को नाले से बाहर निकाला गया।  कौशांबी कोखराज थाना क्षेत्र के शहजादपुर गंगा नदी के गहरे नाले के पास से खेत की तरफ जा रहे एक अधेड़ का पैर फिसल जाने से वह नाले में गिर गया जिससे वह डूब गया खेत के पास बकरी चारा रहे बच्चों ने मृतक के घर सूचना दिया ग्रामीणों की सहायता से युवक को नाले से बाहर निकाला गया जिस की मौके पर मौत हो गयी मृतक का नाम मोहनलाल निर्मल उम्र 40 वर्ष लागभग पुत्र महावीर निवासी मिश्राना टोला शहजादपुर बताया जाता हैं। मृतक मोहनलाल निर्मल अपने पीछे पत्नी दो बच्चे मंजीत लगभग उम्र 14 वर्ष दीपक उम्र लगभग 12 वर्ष को छोड़ गया है मृतक मजदूरी करके किसी तरह जीविकोपार्जन करता था सूचना पर चौकी इंचार्ज सहजादपुर अपने हमराहियो के साथ घटनास्थल पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है। रिपोर्ट,अजीत कुशवाहा।

एटीएम बदलकर ठग ने बैंक से निकाले 28 हजार रुपए।

Image
 पुलिस अधीक्षक ने साइबर सेल को मामले की जांच कर ठगों को गिरफ्तार करने का दिया निर्देश।  कौशांबी करारी थाना क्षेत्र के करारी कस्बा के रहने वाले मुकेश कुमार के एटीएम को बदलकर ठगों ने उनके बैंक खाते से 28 हजार रुपए पार कर दिया है मामले की सूचना पीड़ित मुकेश कुमार ने पुलिस अधीक्षक को दी है जिस पर पुलिस अधीक्षक ने साइबर सेल को मामले की जांच कर ठगों को गिरफ्तारी का निर्देश दिया है पुलिस की जांच में मालूम हुआ कि स्टेट बैंक आफ इंडिया की ओसा स्थित एटीएम से 28 हजार रुपए की रकम निकाली गए हैं जिस पर साइबर क्राइम ब्रांच के अधिकारियों ने स्टेट बैंक ओसा के प्रबंधक को पत्र लिखकर सीसीटीवी के फुटेज उपलब्ध कराने की मांग की है उम्मीद जताई जा रही है कि जल्द ही ठग पुलिस के चंगुल में होगा। रिपोर्ट, सम्पादक राजेश पाण्डेय।

सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती के अवसर पर उनके चित्र पर डीएम, एडीएम ने अर्पित किया श्रद्धासुमन।

Image
कलेक्ट्रेट में उपस्थित लोगों को राष्ट्र की एकता अखंडता और सुरक्षा बनाए रखने की दिलाई गई शपथ। कौशाम्बी सरदार वल्लभ भाई पटेल जी की जयन्ती के अवसर पर कलेक्ट्रेट स्थित सम्राट उदयन सभागार में आयोजित कार्यक्रम में जिलाधिकारी सुजीत कुमार एवं अपर जिलाधिकारी (वि0/रा0) जयचन्द्र पांडेय ने सरदार वल्लभ भाई पटेल जी के चित्र पर माल्यार्पण तथा श्रद्धासुमन अर्पित किया l   जिलाधिकारी ने सभागार में उपस्थित लोगो को राष्ट्र के प्रति एकता एवं अखण्डता की शपथ “ मैं सत्यनिष्ठा से शपथ लेता हूँ कि मैं राष्ट्र की एकता, अखंडता और सुरक्षा को बनाए रखने के लिए स्वयं को समर्पित करूंगा और अपने देशवासियों के बीच यह संदेश फैलाने का भी भरसक प्रयत्न करूंगा। मैं यह शपथ अपने देश की एकता की भावना से ले रहा हूँ, जिसे सरदार वल्लभभाई पटेल की दूरदर्शिता एवं कार्यों द्वारा संभव बनाया जा सका। मैं अपने देश की आंतरिक सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए अपना योगदान करने का भी सत्यनिष्ठा से संकल्प करता हूँ।” दिलायी । रिपोर्ट, सम्पादक राजेश पाण्डेय

गोबर के ढेर में जिंदा मिला मासूम।

Image
 निर्दई मां ने मासूम के जन्म के बाद लोक लाज के भय से गांव के बाहर गोबर में फेंका। कौशाम्बी कोखराज थाना क्षेत्र के बालक मऊ के बाहर गोबर के ढेर में एक मासूम रोते बिलखते ग्रामीणों को मिला है किसी निर्दई मां ने मासूम के जन्म के बाद उसे लोक लाज के भय से गांव के बाहर फेंक दिया है मासूम के रोने की आवाज ग्रामीणों को हुई तो मामले की जानकारी ग्रामीणों ने पुलिस को दी है। रिपोर्ट,अजीत कुशवाहा 

भागीदारी संकल्प मोर्चा की सरकार बनती है तो शिक्षा होगी निशुल्क--ओमप्रकाश राजभर।

Image
  कौशाम्बी मंझनपुर मुख्यालय से पांच किलोमीटर दूर नियामतपुर चौराहा में भागीदारी संकल्प मोर्चा में शामिल भागीदारी पार्टी के तत्वाधान में पदम श्री सम्मानित एवं भारतीय संविधान सभा के सदस्य डॉ रत्नप्पा जी की जयंती भागीदारी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रेमचंद प्रजापति की अध्यक्षता में संपन्न हुई इस कार्यक्रम में भागीदारी संकल्प मोर्चा के संयोजक सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष पूर्व कैबिनेट मंत्री ओमप्रकाश राजभर मुख्य अतिथि ने जयंती समारोह को संबोधित करते हुए भाजपा सरकार पर तंज कसते हुए कहा कि 2022 में भाजपा की सरकार उत्तर प्रदेश में नहीं बनने देंगे जिन जातियों के लोग एकजुट करके उनका वोट ले लेते हैं और जब हिस्सेदारी देने की बात आती है तो उन्हें दूध में मक्खी की तरह निकाल कर फेंक दिया जाता है 2022 में उत्तर प्रदेश में अखिलेश यादव के साथ गठबंधन किया गया है और भागीदारी संकल्प मोर्चा की सरकार बनाकर 5 साल का घरेलू बिजली,निशुल्क शिक्षा ,मतदाता पेंशन शराब बंद कराकर प्रदेश में अमन चैन स्थापित करने का कार्य किया जाएगा श्री राजभर ने कहा कि महंगाई प्रदेश में चरम उत्कर्ष पर है लेकिन महं