Posts

Showing posts from September, 2021

कई विधायकों समेत 150 उम्मीदवारों का टिकट काटेगी भाजपा।

Image
पार्टी ने फॉर्मूला किया तैयार।  मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में प्रदेश में एक बार फिर सरकार बनाने के लिए भाजपा ने विधानसभा चुनाव के टिकट वितरण का फार्मूला तय कर लिया है। पार्टी के फार्मूले के अनुसार टिकट वितरण हुआ तो विधानसभा चुनाव-2022 में 150 से अधिक उम्मीदवार बदल जाएंगे। इनमें 2017 में चुनाव जीते और हारे उम्मीदवार भी शामिल है। सूत्रों के मुताबिक साढ़े चार वर्ष तक संगठन व सरकार की गतिविधियों में निष्क्रिय रहने वाले विधायकों का टिकट कटेगा। वहीं, साढ़े चार वर्ष में समय-समय पर अनर्गल बयानबाजी कर संगठन व सरकार को कठघरे में खड़ा करने वाले विधायकों पर भी गाज गिरेगी। 70 वर्ष की उम्र पार कर चुके, विभिन्न प्रकार की गंभीर बीमारी से जूझ रहे विधायकों का टिकट भी कटेगा। पार्टी का मानना है कि जिन विधायकों से स्थानीय जनता, कार्यकर्ता, संगठन पदाधिकारी नाराज है उनकी जगह नए चेहरे को मौका देने से फायदा होगा। साथ ही जिन विधायकों पर समय-समय पर अलग-अलग तरह के आरोप लगते रहे हैं उन विधायकों को भी टिकट देने से पार्टी परहेज करेगी। विधानसभा चुनाव 2017 में ज्यादा अंतर से हारे उम्मीदवारों को भी पुन: मैदान

बीएलओ अध्यापकों को किया जाए बहाल वरना संगठन करे आंदोलन।

Image
  कौशाम्बी।  उत्तर प्रदेश जनपद कौशाम्बी के निलंबित बी.एलनिलंबित.ओ. शिक्षकों की बहाली एवम् प्रेरणा डी.बी.टी. के विरुद्ध उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ  ने जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी से वार्ता की वक्ताओ ने कहा कि पिछले दिनों जिलाधिकारी द्वारा चुनाव कार्यों की समीक्षा के दौरान कुछ बी.एल.ओ. ड्यूटी कर रहे शिक्षकों को निलंबित कर दिया गया था। उक्त निलंबन का आदेश मिलते ही शिक्षकों में घोर निराशा फैल गयी। शिक्षकों ने इसका विरोध किया और बात नव निर्वाचित जिलाध्यक्ष (उ.प्र.प्रा.शि. संघ) अनिल कुमार सिंह तक पहुंच गयी। जिलाध्यक्ष ने तुरंत प्रकरण को संज्ञान में लेते हुए जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी से मुलाकात की। उनके समक्ष मजबूती से इस बात को रखा कि बी.एल.ओ. कार्य शिक्षण कार्य के अतिरिक्त अध्यापकों को सौंपा गया है जो कि उच्च न्यायालय के आदेश के खिलाफ है वक्ताओं ने कहा कि निलंबित बी.एल.ओ. अध्यापकों को तुरंत ससम्मान बहाल कराया जाए। अन्यथा की स्थिति में संगठन आंदोलन करने पर विवश होगा। प्रशिक्षित कंप्यूटर ऑपरेटर होने के बावजूद भी अध्यापकों से प्रेरणा डीबीटी पर फीडिंग कराने का कार्य लगातार कराया जा रहा है

इलाज में नवजात की मौत अस्पताल सील।

Image
 लगातार अस्पताल में हो रही है इलाज के दौरान मरीजों की मौत। तिल्हापुर मोड कौशांबी चायल तहसील क्षेत्र के तिल्हापुर मोड़ स्थित गणेश हॉस्पिटल में इलाज के दौरान मौत का मामला आम होता जा रहा है चिकित्सकों की लापरवाही से अस्पताल में आए दिन मरीजों की मौत होती है 3 महीने पहले भी अस्पताल में मोनी केसरवानी की इलाज के दौरान मौत हो चुकी है बीती रात इलाज के दौरान लापरवाही से एक नवजात की फिर मौत हो गई है जिससे आक्रोशित परिजनों ने अस्पताल के बाहर हंगामा किया है हंगामे को देख कर अस्पताल संचालक अरविंद साहू और अन्य स्टाफ मौके से भाग खड़े हुए हैं मामले की जानकारी मिलते ही मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने टीम गठित कर प्रकरण की जांच कराई जिस पर चिकित्सक की लापरवाही उजागर हुई और अस्पताल को चिकित्सक की टीम ने सीज कर दिया है  बता दे कि जानकी देवी पति दिनेश पासी का इलाज गणेश हॉस्पिटल में चल रहा था 24 सितम्बर को महिला को अस्पताल में एडमिट किया जिस है उसी दिन महिला के  बच्चेदानी का आपरेशन होते ही उसकी हालत नाजुक हो जाने पर डॉक्टर अरविंद साहू ने पीपल गांव के एक निजी हॉस्पिटल सहित स्वरूपरानी चिकित्सालय मरीज को ले गए लेकिन च

सत्ता के नशे में चूर प्रतापगढ़ सांसद ने कार्यकर्ताओं को किया था मजबूर।

Image
पत्रकरों को भी बनाया अपनी साजिश का शिकार। बिना सोचे समझे तानाशाही कर अदूरदर्शिता सत्ता के नशे में चूर सांसद ने भाजपा सरकार की छवि पर भी लगा दिया दाग। प्रतापगढ़ तीन दिन पूर्व प्रतापगढ़ जनपद में भाजपा सांसद संगम लाल गुप्ता की पिटाई के मामले में उनकी कार्यशैली के चलते कार्यकर्ताओं  में आक्रोश भर गया जिसका खामियाजा भाजपा सांसद संगम लाल गुप्ता को भुगतना पड़ा संगम लाल गुप्ता के बिना सोचे समझे तानाशाही करने उनकी लापरवाही अदूरदर्शिता सत्ता के नशे में चूर होने के चलते भाजपा सरकार की छवि पर भी उन्होंने दाग लगा दिया है आखिर जनता ने जिसे चुनकर सांसद बनाया है उसमें धैर्य और विवेक होना चाहिए लेकिन मंच पर मौजूद कांग्रेस नेता प्रमोद तिवारी कांग्रेस विधायक मोना तिवारी को देखकर सांसद संगम लाल गुप्ता आपा खो बैठे और उन्होंने कांग्रेस नेताओं को बोलने का मौका नहीं दिया बल्कि उन्होंने माइक तोड़ कर तानाशाही का परिचय दिया सांसद द्वारा मंच पर माइक तोड़ दिए जाने की चहुँओर निंदा हो रही है मंच पर भाजपा सांसद की तानाशाही को आम जनता बर्दाश्त नही कर सकी और कार्यकर्ताओं का आक्रोश भड़क गया और माइक तोड़े जाने को लेकर सांस

ट्रेन हादसे में स्कूली छात्र की मौत।

Image
कोखराज थाना क्षेत्र में बुधवार सुबह हुआ हादसा। उत्तर प्रदेश जनपद कौशाम्बी कोखराज थाना क्षेत्र के अंतर्गत शुजातपुर रेलवे लाइन पार करते समय एक स्कूली छात्र ट्रेन की चपेट में आ गया जिससे स्कूली छात्र की घटनास्थल पर मौत हो गई मौत की जानकारी मिलते ही घटनास्थल पर ग्रामीण और परिजन पहुंच गए हैं शव को देखते ही मौके पर कोहराम मच गया मामले की सूचना स्थानीय पुलिस को दी गई है मौके पर पहुंची पुलिस ने छात्र के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है  घटनाक्रम के मुताबिक कोखराज थाना क्षेत्र के बमरौली गांव के मजरा घटईयापार निवासी शिवा उम्र 11 वर्ष पुत्र लालजी पटेल जूनियर विद्यालय बमरौली मैं कक्षा 6 का छात्र है बुधवार की सुबह 6:00 बजे शिवा खेत की तरफ शौचक्रिया के लिए जा रहा था हावड़ा दिल्ली रेल लाइन के शुजातपुर रेलवे स्टेशन के पास रेलवे लाइन पार करते समय भरवारी की तरफ से आ रही ट्रेन से शिवा टकरा गया जिससे उसके चिथड़े उड़ गए हादसे को ग्रामीणों ने देखा तो छात्र के घर पर सूचना दिया छात्र की मौत की जानकारी मिलते ही परिजन और ग्रामीण घटनास्थल पर पहुंच गए रेल लाइन पर छात्र के शव को देखकर परिजन दहाड़

ग्राम प्रधान पर हमलावर हुए ब्लाक प्रमुख सुशील सिंह।

Image
ब्लाक प्रमुख सुशील सिंह ने ग्राम प्रधान से बीस हजार रुपए प्रति महीने देने की कही बात। उत्तर प्रदेश जनपद प्रतापगढ़ के ग्राम प्रधान आलोक कुमार सिंह पट्टी क्षेत्र के शेखपुर अठगवां  ग्राम सभा के प्रधान है जो कल ब्लॉक बाबा बेलखरनाथ धाम आए हुए थे जहां पर ब्लाक प्रमुख सुशील सिंह ने उन्हें बुलाया और कहा कि तुम्हें प्रति माह बीस हजार देना है। जिस पर प्रधान आलोक कुमार सिंह ने कहा कि  किस काम के लिए देना है। और मैं इतना पैसा कहां से दे पाऊंगा। प्रधान ने पैसा देने से इनकार कर दिया जिस पर ब्लाक प्रमुख के कुछ कार्यकर्ता प्रधान का कॉलर पकड़कर घसीटते हुए ब्लाक प्रमुख कक्ष में ले आकर उनकी पिटाई कर दी। प्रधान आलोक कुमार सिंह ने बताते हैं कि उनके पास पांच हजार व एक सोने की चेन थी जो कि ब्लाक प्रमुख के साथियों ने ले ली है। प्रधान के गांव के ही रोहित सिंह व उनके अन्य साथी ने दौड़कर उनकी जान बचाई है।इस बर्ताव के बाद प्रधान के साथियों ने आज ब्लॉक बाबा बेलखरनाथ धाम पर पहुंचकर नारेबाजी के साथ धरना प्रदर्शन किया इसमें खूझी कला के प्रधान प्रभाकर सिंह, पूरे पांडेय राजेश कुमार सरोज,  करमाही प्रधान विशाल सिंह, मनैत

सेफ्टी टैंक मैं गिरने से बच्चे की हुई मौत।

Image
परिवार में मचा कोहराम। उत्तर प्रदेश जनपद कौशाम्बी पिपरी थाना क्षेत्र के तिल्हापुर मोड़ में सेफ्टी टैंक में गिर जाने से एक बालक की मौत हो गई है बालक की मौत से परिवार में कोहराम मच गया है मामले की सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस पहुंची है और लाश को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है घटनाक्रम के मुताबिक पिपरी थाना क्षेत्र के तिल्हापुर मोड़ निवासी राजेश केशरवानी का पुत्र अंश केशरवानी उर्फ शानि उम्र 9 वर्ष सोमवार की शाम घर के बाहर खेलते वक्त 5:30 बजे सेफ्टी टैंक में गिर गया है जिससे उसकी मौत हो गयी बताया जाता है कि राजेंद्र पटेल के घर मे बने सेफ्टी टैंक मे गिरने से अंश केसरवानी की मौत हुई है थाना पिपरी पुलिस मौके पर पहुंचकर लाश को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है रिपोर्ट zee प्रभात न्यूज़।

जब बौखलाहट में अपनी छीछालेदर कराने लगे एक पूर्व ब्लाक प्रमुख।

Image
गरीब निरीह व्यक्ति को चप्पल मारने के लिए जब पूर्व ब्लाक प्रमुख ने दौड़ाया। उत्तर प्रदेश जनपद कौशाम्बी के ब्लॉक प्रमुख पद सोहरत और बेसुमार दौलत मिलने के बाद पूर्व ब्लाक प्रमुख बात-बात पर बौखला जाते हैं छोटी-छोटी बात पर उनका आपा खो जाता है राजनीति में कई बार से पराजय का मुंह देख चुके पूर्व ब्लाक प्रमुख का गुस्सा सातवें आसमान पर पहुंच जाता है पूर्व ब्लाक प्रमुख की इस हरकत से इलाके में आतंक का माहौल है लोग उनके नाम पर भय खाते हैं लेकिन भाजपा सरकार भी इस आतंकी ब्लॉक प्रमुख पर अंकुश नहीं लगा सकी है एक मम्मले को लेकर गुरुवार को फिर पूर्व ब्लाक प्रमुख बौखला गए और चप्पल उतार कर एक निरीह कमजोर व्यक्ति को मारने के लिए उन्होंने दौड़ा लिया पूर्व ब्लाक प्रमुख के आतंक से सहमा गरीब व्यक्ति जान बचाकर उनके की आवास से भाग आया है पूर्व ब्लाक प्रमुख सराय अकिल थाना क्षेत्र के यमुना नदी किनारे एक गांव के रहने वाले बताए जाते हैं और यमुना नदी के बालू के अवैध खनन में उनका वर्चस्व है मामला सराय अकिल कस्बे में पिता की संपत्ति के बंटवारे में पांच भाइयों के बीच विवाद से जुड़ा है पिता की मौत के बाद संपत्ति के बंटवारे

घर गिरने के बाद गरीब महिला की नहीं हो रही सुनवाई।

Image
नगर पंचायत और डूडा के धांधली के चलते प्रधानमंत्री आवास से वंचित हो रहे हैं योजना के पात्र। उत्तर प्रदेश जनपद कौशाम्बी चायल तहसील क्षेत्र के सराय अकिल नगर पंचायत के खरका मोहल्ला के दक्खिनी बाग निवासी दलित आरती देवी पासी पत्नी राजेश कुमार का घर बारिश के चलते 4 दिन पूर्व गिर गया है महिला बेहद गरीब परिवार से हैं कई बार उसने नगर पंचायत सराय अकिल प्रशासन से आवास दिए जाने की मांग की लेकिन नगर पंचायत प्रशासन ने गरीब महिला का आवास स्वीकृत नहीं किया जिससे महिला टूटे-फूटे झोपड़ी नुमा घर में जीवन गुजार रही थी चार दिन पहले तेज बारिश के चलते महिला के घर की दीवारें गिर गई है जिससे महिला का झोपड़ी टूटा फूटा घर खंडहर में तब्दील हो गया है महिला के पास रहने को अब मकान नहीं बचा है मकान गिर जाने से महिला के जीविकोपार्जन का साधन भी उसमें दबकर नष्ट हो गया है बर्तन कपड़ा विस्तर अनाज आदि भी अब उसके पास जीविकोपार्जन के लिए नहीं बचा है लंबे चौड़े भाषण देने वाले सत्ता पक्ष और विपक्ष के भी नेता भी गरीब महिला का हाल लेने नहीं पहुंच सके हैं तहसील प्रशासन ने भी गरीब महिला के आवास का निरीक्षण करा कर प्राकृतिक आपदा मुआ

गौसपुर गांव में करंट लगने से तहसील कर्मचारी की हुई मौत।

Image
 कौशाम्बी। उत्तर प्रदेश जनपद कौशाम्बी में चरवा थाना क्षेत्र के गौसपुर गांव का रहने वाला एक तहसील कर्मचारी की करंट लगने से मौत हो गई, जब सुबह उसकी पत्नी कमरे की तरफ गई तो देखा कि वह चारपाई के नीचे गिरा पड़ा था और उसके ऊपर फर्राटा पंखा गिरा हुआ था, कोई हरकत ना होने पर शोरगुल मचाने लगी, जिसे सुनकर पड़ोस के लोग दौड़कर आए तो देखा कि कर्मचारी की मौत हो चुकी है । मिली जानकारी के अनुसार चरवा थाना क्षेत्र के गौसपुर गांव का रहने वाला राधे मोहन शुक्ला जो कि तहसील चायल में चतुर्थ श्रेणी का कर्मचारी था, रोज की तरह तहसील से घर आने के बाद खाना पीना खाकर अपने कमरे में सो गया, सुबह तकरीबन 4 बजे जब उसकी पत्नी रुची शुक्ला कमरे की तरह आई तो देखा कि मृतक चारपाई से नीचे गिरा पड़ा था और उसके ऊपर फर्राटा पंखा भी गिरा हुआ था, कोई हरकत ना होने पर चीख-पुकार मचाने लगी, शोरगुल सुनकर पास पड़ोस के लोग दौड़कर आए तो देखा कि कर्मचारी की मौत हो चुकी थी, पत्नी ने थाना स्थानीय पर शिकायती पत्र देते हुए बताया कि करंट लगने से उसके पति की मौत हो गई है, वहीं सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम

मण्डलायुक्त ने नैनी में बन रहे इलेक्ट्रॉनिक बसो के चार्जिंग स्थल का किया स्थलीय निरीक्षण।

Image
प्रयागराज। उत्तर प्रदेश जनपद प्रयागराज मण्डलायुक्त श्री संजय गोयल मंगलवार को नैनी में बन रहे इलेक्ट्रानिक बसों के चार्जिंग स्थल का स्थलीय निरीक्षण किया। स्थलीय निरीक्षण में कार्य की प्रगति संतोषजनक न पाये जाने पर उन्होंने कड़ी नाराजगी व्यक्त करते हुए कार्यदायी संस्था सीएनडीएस तथा पीएमआई को श्रमिकों तथा अन्य संसाधनों की संख्या बढ़ाते हुए कार्यों में तेजी लाये जाने का निर्देश दिया है साथ ही साथ उन्होंने यह भी कहा है कि जब तक कार्य की प्रगति संतोष जनक न पायी जाये तब तक सम्बंधित ठेकेदार के पैसे का भुगतान न किया जाये। उन्होंने दोनों कार्यदायी संस्थाओं को समय सारिणी बनाकर उसी के अनुसार कार्य कराये जाने का निर्देश दिया है। उन्होंने कहा है कि कार्य की गुणवत्ता में किसी भी प्रकार की कमी नहीं होनी चाहिए। उन्होंने इण्टर लाकिंग, पार्किंग, पानी निकासी, लेवलिंग तथा अन्य कार्यों को श्रमिकों की संख्या को बढ़ाते हुए शीघ्रता से कराये जाने का निर्देश दिया है। मण्डलायुक्त ने विद्युत ट्रांसफार्मरों की भी जांच कराये जाने का निर्देश दिया है। उन्होंने दोनों कार्यदायी संस्थाओं के वरिष्ठ अधिकारियों को वहां पर स्वय

परसीपुर,तुलसीपुर और बाराहवेली खालसा में आयोजित हुआ ग्राम चौपाल।

Image
कौशाम्बी।    उत्तर प्रदेश जनपद कौशाम्बी में भारतीय जनता पार्टी के द्वारा चलाये जा रहे सेवा सप्ताह के अन्तर्गत ग्राम परसीपुर चक-बख्तियारा , बाराहवेली खालसा व तुलसीपुर में  सिराथू के विधायक शीतला प्रसाद पटेल ने आयोजित ग्राम चौपाल में ग्रामवासियों की छोटी छोटी समस्याओं समस्याओं को सुना तथा निस्तारण हेतु सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देशित किया , विभिन्न योजनाओं का लाभ दिलाने हेतु विधायक सिराथू ने लोगों को आश्वस्त किया कि पात्रता होने पर शीघ्र ही विभिन्न योजनाओं जैसे आवास , पेंशन आदि सुविधाओं का लाभ दिलाया जाएगा , भारी बारिश के कारण कई घर गिर जाने व लेखपाल द्वारा संज्ञान न लेने  की शिकायत पर विधायक सिराथू नाराज दिखे तथा उपजिलाधिकारी को निर्देशित किया कि सभी लेखपाल अपने अपने क्षेत्र के गांव में जाएं तथा सभी रिपोर्ट प्रस्तुत करें ताकि दैवीय आपदाओं के तहत लाभ दिया जा सके  ।      भारतीय जनता पार्टी द्वारा प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के जन्मदिवस से प्रारंभ   सेवा सप्ताह के तहत आयोजित इस ग्राम चौपाल में सरकार के 4 वर्ष 6 माह की उपलब्धियो को विधायक ने ग्रामवासियों को बताया ।  ग्राम चौपाल के

नरेंद्र गिरि की संदिग्‍ध मौत। सुसाइड नोट मिला,आनंद गिरि हिरासत में।

Image
   अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष महंत नरेंद्र गिरि की सोमवार को संदिग्ध हालात में मौत हो गई। उनका शव अल्लापुर स्थित मठ श्री बाघम्बरी गद्दी के कमरे में फंदे से लटका मिला । मौके पर मिले छह सात पेज के सुसाइड नोट में शिष्य आनंद गिरि से प्रताड़ित होने की बात का जिक्र है। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि पोस्टमार्टम से मौत की वजह साफ होगी। सुसाइट नोट की हैंड राइटिंग की भी जांच होगी।महंत की मौत की खबर देर शाम जंगल में आग की तरह फैली। उनके भक्त मठ पर जुट गए। पुलिस को भीड़ को संभालने के लिए मशक्कत करनी पड़ी। मठ के भीतर केवल आला पुलिस अधिकारी और फोरेंसिक टीम हैं। संगम तट स्थित लेटे हनुमान मंदिर के महंत स्वामी नरेंद्र गिरि और उनके शिष्य चर्चित योग गुरू आनंद गिरि के बीच पिछले दिनों विवाद सुर्खियों में रहा है। आनंद गिरि को निरंजनी अखाड़ा परिषद तथा श्री मठ बाघम्बरी गद्दी से निष्कासित कर दिया गया था। तब दोनों ने एक-दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप भी किए थे। तमाम साधु संत ने महंत नरेंद्र गिरि का समर्थन किया था। नरेंद्र गिरि ने कहा था कि आनंद गिरि माफी मांगे तब उनके बारे में कुछ सोचा जा सकता है। बाद में आ

पुलिस महानिरीक्षक रेंज प्रयागराज ने 34 प्रभारी निरीक्षकों का गैर जनपद किया स्थानांतरण।

Image
 पुलिस महानिरीक्षक रेंज प्रयागराज ने 34 प्रभारी निरीक्षकों का गैर जनपद स्थानांतरण किया है। बता दें कि उक्त प्रभारी निरीक्षक जनपद में 3 वर्ष की अवधि पूर्ण कर चुके हैं। जिसको देखते हुए आईजी कवींद्र प्रताप सिंह ने तत्काल प्रभाव से यतेंद्र बाबू को प्रयागराज से फतेहपुर, सुनील कुमार सिंह को प्रयागराज से कौशांबी, अनिल कुमार सिंह को प्रयागराज से फतेहपुर, रविंद्र प्रताप सिंह को प्रयागराज से प्रतापगढ़, सुधाकर पांडे को प्रयागराज से प्रतापगढ़, संजय कुमार सिंह को प्रयागराज से कौशांबी, चंद्रभान सिंह चौहान को प्रयागराज से कौशांबी, महेश सिंह को प्रयागराज से फतेहपुर, जयचन्द्र कुमार शर्मा को प्रयागराज से प्रतापगढ़, विनीत सिंह को प्रयागराज से कौशांबी, शिशुपाल शर्मा को प्रयागराज से फतेहपुर, इफ्तिखार अहमद को प्रयागराज से प्रतापगढ़, अवन कुमार दीक्षित को प्रयागराज से फतेहपुर, रोशन लाल को प्रयागराज से कौशांबी, राकेश सिंह को प्रयागराज से फतेहपुर, जयप्रकाश शाही को प्रयागराज से फतेहपुर, दीपा सिंह गौर को प्रयागराज से कौशांबी, संजय कुमार द्विवेदी को प्रयागराज से प्रतापगढ़, मनोज कुमार पाठक को प्रयागराज से प्रतापगढ़

पत्नी ने आशिक के साथ मिलकर भाड़े के गुंडों को दी थी हत्या की सुपारी।

Image
अवैध संबंध में बाधक बन रहे पति को आशिक के साथ मिलकर पत्नी ने रची थी हत्या की साजिश। हत्या का खुलासा कर पूरामुफ्ती पुलिस ने ली राहत भरी सांस। उत्तर प्रदेश जनपद प्रयागराज अय्यास बीवी के अवैध संबंध में बाधक बन रहे राम मगन पटेल को रास्ते से हटाने के लिए उसकी पत्नी ने अपने आशिक के साथ मिलकर हत्या की साजिश रचकर बीते 12 सितंबर को राम मगन को मौत की नींद सुला दी पुलिस के द्वारा कड़ी पूछताछ के दौरान पत्नी ने आशिक के साथ मिलकर राम मगन की हत्या की साजिश रचने की बात स्वीकार किया।  पूरामुफ्ती थाना क्षेत्र के मंदर देह माफी गांव के समीप रेलवे क्रासिंग के पास शूटरों ने 12 सितंबर के दिन राम मगन पटेल को घर जाते वक्त गोली मारकर उसकी हत्या कर दी थी राम मगन पटेल की सरेराह हत्या हो जाने से क्षेत्रीय लोगों के बीच दहशत का माहौल बना हुआ था क्षेत्र में हत्या हो जाने से हत्या का खुलासा करना और हत्यारों को ढूंढ पाना स्थानीय पुलिस के समक्ष बड़ी चुनौती खड़ी थी। राम मगन पटेल की हत्या का खुलासा करने के लिए स्थानीय पुलिस ने सगे संबंधियों सहित दर्जन भर संदिग्ध लोगों को हिरासत में लेकर कड़ी पूछताछ की जिसके दौरान पता चला

पंखा बनाते समय करेंट की चपेट में आने से मौके पर हुयी मौत।

Image
  उत्तर प्रदेश जनपद कौशाम्बी के कोखराज थाना क्षेत्र ग्राम मझियावां में अधेड़ व्यक्ति की पंखा बनाते समय करेंट की चपेट में आने से मौके पर हुयी मौत।घटना स्थल पर मौके से पहुँच कर भरवारी चौकी प्रभारी ने पंचनामा कर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा ।पुलिस चौकी भरवारी क्षेत्र के मझियावां गाव निवासी बिरजू पुत्र राजाराम पाल उम्र लगभग 50 वर्ष जिसकी दिनांक20/09/2021 समय लगभग 12 बजे दिन में पंखा बनाते समय पंखे मे अचानक करंट उतर आया जिसके चपेट में बिरजू आ गया और उसकी मौके पर ही मौत हो गई घटना की जानकारी परिजनों ने भरवारी पुलिस चौकी को दिया सूचना मिलते ही चौक प्रभारी श्रवण कुमार सिंह मौके से घटना स्थल पर हमराहियों के साथ पहुंच कर घटना की जानकारी ली और पूर्व प्रधान सतीश तिवारी व परिजनों के बयान पर पंचनामा कर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है । बिरजू के मौत से घर में कोहराम मचा हुआ है । वहीं चौकी प्रभारी ने कहा कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही कोई भी आगे की कार्यवाही की जायेगी ।  रिपोर्ट zee प्रभात न्यूज़।

सिराथू तहसील में समाधान दिवस हुआ सम्पन्न।

Image
सम्पूर्ण समाधान दिवस में कुल 134 शिकायतें प्राप्त हुई जिनमे से 07 शिकायतों का मौके पर ही निस्तारण कर दिया गया। https://youtu.be/HH-MHtSd6kU सम्पूर्ण समाधान दिवस के अवसर पर जिलाधिकारी ने तहसील सिराथू में सुनी जनसमस्यायें अनुपस्थित अधिकारियों से स्पष्टीकरण प्राप्त करने के निर्देश सम्पूर्ण समाधान दिवस के अवसर परजिलाधिकारी श्री सुजीत कुमार एवं पुलिस अधीक्षक श्री राधेश्याम विश्वकर्मा ने शनिवार को तहसील सिराथू में जनसमस्यायें सुनी। उन्होंने शिकायतों के गुणवत्तापूर्ण निस्तारण न किये जाने एवं अधिकतर शिकायतों के निस्तारण में असन्तुष्ट फीडबैक प्राप्त होने पर कड़ी नाराजगी प्रकट करते हुए कहा कि शिकायतों का निस्तारण गुणवत्तापूर्ण एंव समयबद्ध किया जाय तथा शिकायतकर्ताआें से फोन/मौके पर जाकर शिकायत निस्तारण की स्थिति का फीडबैक प्राप्त किया जाय। उन्होने कहा कि लापरवाही पाये जाने पर संबंधित अधिकारियों के विरूद्ध कड़ी कार्यवाही की जायेगी। सम्पूर्ण समाधान दिवस में सहायक निबन्धक सहकारी समिति, जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी, अधिशासी अभियंता ग्रामीण अभियंत्रण, अधिशासी अभियंता नलकूप एवं उपायुक्त उद्योग के अनुपस

दस साल बाद अपने घोटाले बाज मालिक को देख कर रोने लगी पंचायत भवन कशिया पश्चिम।

Image
लाखों का घोटाला करने वाले   को फिर वही चार्ज दिया जहां किया बड़ा  घोटाला।  सरकार व आलाधिकारियों को गुमराह कर पंचायत भवन का फिर बनाया लाखो का बजट,अधिकारियों की चुप्पी से जनता परेशान व हैरान,कोई नही ले रहा इन घोटाले बाजो  की सुध क्या भाजपा सरकार में भी फलते फूलते रहेंगे या जाँच कर कार्यवाही होगी। उत्तर प्रदेश जनपद कौशाम्बी सिराथू तहसील क्षेत्र के ग्राम कशिया पंचायत भवन में दस वर्ष पूर्व सेक्रेटरी ने रुपया लूटा और अधूरे पंचायत भवन को छोड़कर चले गए रुपया हजम लेकिन फिर उसी सेक्रेटरी को लाने के लिए नए ग्राम प्रधान ने ऐड़ी चोटी का जोर लगाया तो वह सेक्रेटरी पुनः आ गया आते ही उसने लूट करने का खेल सुरु कर दिया।अभी सूत्रों से जानकारी मिली है। उसी पंचायत भवन का पुनः 6 लाख रुपया का इस्टीमेट बना कर सरकारी धन की लूट में पुनः कदम रख अपने आप को ईमानदारी का पैगाम देना चाहते है । रिपोर्ट zee प्रभात न्यूज़।

रामलीला कमेटी के संरक्षक के अंतिम दर्शन को उमड़ी भीड़।

Image
सच्चे हिंदू वादी सामाजिक व्यक्ति हिंदुत्व के पुरोधा मंझनपुर के बड़े व्यापारी रामलीला कमेटी के संरक्षक दुर्गा मंदिर के अध्यक्ष मदनलाल केसरवानी पंचतत्व में विलीन। उत्तर प्रदेश जनपद कौशांबी हिंदुत्व के पुरोधा मंझनपुर के बड़े व्यापारी रामलीला कमेटी के संरक्षक और दुर्गा मंदिर के अध्यक्ष मदनलाल केसरवानी 88 वर्ष की उम्र में रविवार को हृदय गति रुक जाने से स्वर्गवासी हो गए स्वर्गवासी होने की जानकारी जैसे ही नगर के लोगों के साथ रिश्तेदारों को हुई मदनलाल के अंतिम दर्शन को लोगों का हुजूम उनके आवास पर उमड़ पड़ा है सोमवार की सुबह मदन लाल के अंतिम दर्शन को उनके आवास के आसपास हजारों लोग एकत्रित हुए और नम आंखों से उन्हें पुष्प अर्पित कर अंतिम विदाई दी है उन की शव यात्रा में इलाके के तमाम गणमान्य लोग शामिल हुए हैं और अश्रुपूरित आखों से उन्हें श्रद्धा सुमन अर्पित किया है उनके पुत्र ने उन्हें मुखाग्नि दी है अपने पीछे भरा पूरा परिवार छोड़कर मदनलाल स्वर्ग लोक चले गए हैं मदनलाल की मौत के बाद उनके जीवन के कार्यों पर लोगों ने चर्चा करते हुए कहा कि वह सच्चे हिंदू वादी और सामाजिक व्यक्ति थे लोगों ने कहा कि समाज क

गांवों में नहीं ब्लाक में बाबूगिरी कर रहे सफाई कर्मी।

Image
सफाई कर्मचारी अपने मूल दायित्वों से अलग हटकर अधिकारियों की खिदमत में जुटे।  प्रधानमंत्री भले ही साफ सफाई को लेकर स्वच्छ भारत अभियान चला रहे हों, लेकिन अधिकारी अपनी सहूलियत के लिए इस अभियान को पलीता लगा रहे हैं। विकास खण्ड चायल के गांवों में तैनात हजारों रुपए वेतन पाने वाले सफाई      कर्मचारी अपने मूल दायित्वों से अलग हटकर अधिकारियों की खिदमत में जुटे हुए हैं। ब्लॉक कार्यालय के अलावा अधिकारियों के पास भी सफाई कर्मचारी काम कर रहे हैं।प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के स्वच्छ भारत अभियान के तहत लगातार ग्रामीण क्षेत्रों में स्वच्छता को लेकर मुहिम चलाई जा रही है। इसके लिए ग्रामीण क्षेत्रों में भारी भरकम बजट भी खर्च किया गया है। लेकिन, मूल रूप से सफाई का कार्य करने वाले ही अधिकारियों की सेवा में लगे हैं। यह विडंबना ही है कि सफाई कर्मी तो हर गांव में तैनात हैं।इसके बाद भी ग्रामीण कई महीने तक सफाई कर्मी को गांव में नहीं देख पाते हैं। ऐसा भी नहीं है कि सफाई कर्मचारियों की ब्लाक में संख्या कम है। लेकिन, बड़ी संख्या में सफाई कर्मचारियों को निजी और विभागीय कार्यों के लिए कार्यालयों में तैनात किया हुआ है।

तेरह मील के समीप ईट भट्ठा में काम कर रहे मजदूर की पत्नी की सर्पदंश से हुई मौत।

Image
मौके पर पहुंची चौकी पुलिस। उत्तर प्रदेश जनपद कौशाम्बी के चरवा थाना क्षेत्र के गांव चौकी अंतर्गत तेरह मील के समीप एक ईंट भट्टे पर काम कर रहे मजदूर की पत्नी का सर्पदंश से मौत हो गई, वहीं सूचना के बाद मौके पर पहुंची स्थानीय चौकी पुलिस ने जांच पड़ताल शुरू कर दिया, जिसके बाद लोगों ने बताया कि शाम को खाना पीना खाकर मजदूर का परिवार अपनी झोपड़ी में सो गया, मृत्तिका के पति के अनुसार सुबह जब उसकी आंख खुली तो उसकी पत्नी मृत पड़ी थी, इसके बाद पूरे भट्टे में कोहराम मच गया, अन्य मजदूरों ने देखा तो पता चला कि मजदूर की पत्नी को सांप ने दंश कर दिया है, जिसके चलते उसकी मृत्यु हो गई है जैसे ही चौकी इंचार्ज वीर प्रताप सिंह को सूचना मिली वह बल के साथ मौके पर पहुंच गए और जांच पड़ताल करते हुए शव का पंचनामा कराकर पीएम के लिए भिजवा दिया, बताया जा रहा है कि मजदूर झारखंड प्रदेश के जिला रांची थाना चान्हो अंतर्गत ग्राम चामा का रहने वाला है, जिसका नाम बंसी उरांव पुत्र मागू पहचान है । रिपोर्ट zee प्रभात न्यूज़।

मखमली तारों के भरोसे हो रही विधुत सप्लाई।

Image
  उत्तर प्रदेश के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य के ग्रह जनपद कौशाम्बी के चायल नगर पालिका परिषद भरवारी में दो पावर हाउस   ऐसे है जो मखमली तारों के भरोसे चल रहे हैं। चौकिये नही जब प्रदेश के कद्दावर नेता का ग्रह जनपद हो तो वहाँ मखमली तारें लगना स्वाभाविक है। जो थोड़ी से बारिश में कभी भस्ट हो जाती है तो कभी हल्के हवा के झोंके से फाल्ट हो जाती है। भारी भरकम विद्युत बिल के बावजूद मखमली तारों ने लोगों का जीना दूभर होता जा रहा है। इन सबके बावजूद अधिकारी एसी में बैठ दलीलें देते नजर आते हैं। हालांकि कई बार विद्युत कर्मचारियों ने जर्जर तारों की लिखित शिकायत की है लेकिन डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य का ग्रह जनपद होने के बाद भी मखमली तार न बदलकर उसी के सहारे विद्युत सप्लाई की जा रही है। रिपोर्ट zee प्रभात न्यूज़।

फर्जी पत्रकार बनकर उगाही को लेकर आईजी केपी सिंह हुए सख्त।

Image
फर्जी पत्रकार ने ADG बनकर की थी दरोगा से बात। उत्तर प्रदेश जनपद प्रयागराज के नवाब गंज में फ़र्ज़ी पत्रकार सिद्धार्थ पाण्डे और उसके साथियों द्वारा लगातार ब्लैक मेल करके उगाही की जा रही है। पूर्व में फ़्रॉड के मामले में ये जेल भी जा चुके हैं पुलिस के समाधान दिवस पर एसएसपी से की गई थी शिकायत पर नवाब गंज SO ने अब तक कोई कार्यवाही नही की । नवाब गंज इलाके में फ़र्ज़ी पत्रकार सिद्धार्थ पांडेय और भास्कर पांडेय व इनके आधा दर्जन साथी लगातार दुसरो को ब्लैक मेल करके वसूली करते आ रहे है पिछले साल इसी फ़र्ज़ी पत्रकार ने ADG मुकुल गोयल बनकर एक दरोगा से मुकदमे में नाम हटवाने को कहा था लेकिन उस वक्त दारोगा ने उसके हाव भाव से उसको पकड़ लिया था और सिद्धार्थ पांडे लव पांडेय और भास्कर पांडेय नामक शख्स पर कई धराओ में मुकदमा दर्ज करके जेल भेजा था। अब सिद्धार्थ पांडेय का पर फिर से ब्लैक मेलिंग मारपीट धमकी का नया कारनामा सामने आया है समाधान दिवस पर लिखित शिकायत पर शुरू हुई जांच। पुलिस द्वारा आयोजित समाधान दिवस पर नवाब गंज निवासी राकेश ने एसएसपी को लिखित शिकायत देकर बताया कि सिद्धार्थ और लव पांडेय नामक शख्स खुद को पत्र

बाईक सवार शिक्षा मित्र प्रेम प्रकाश को जोरदार टक्कर से आई गम्भीर चोटें।

Image
तेज रफ्तार कार ने मारी जोरदार टक्कर गड्ढे में जा गिरा बाइक सवार। उत्तर प्रदेश जनपद कौशाम्बी के थाना कोखराज क्षेत्र कशिया पश्चिम स्कूल के पास हाइवे पर एक तेज रफ्तार कार ने बाइक सवार को मारी जोरदार टक्कर जिसमें शिक्षा मित्र प्रेम प्रकाश को गम्भीर चोटें आयी हैं।पुलिस को सूचना मिलते ही मौके  पर कोखराज पुलिस ने पहुंच कर   गम्भीर रूप से घायल शिक्षा मित्र को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया हैं। रिपोर्ट ZEE प्रभात न्यूज़।

मान्यता प्राप्त राजनैतिक दलों के पदाधिकारियों के साथ कलेक्ट्रेट स्थित सम्राट उदयन सभागार में बैठक हुई सम्पन्न।

Image
जिलाधिकारी की अध्यक्षता में मतदेय स्थलों की सूची को अंतिम रूप दिये जाने के संबंध में मा0 जनप्रतिनिधियों/मान्यता प्राप्त राजनैतिक दलों के पदाधिकारियों के साथ बैठक संपन्न। उत्तर प्रदेश जनपद कौशाम्बी के जिलाधिकारी की अध्यक्षता में मतदेय स्थलों की सूची को अंतिम रूप दिये जाने के संबंध में मा0 जनप्रतिनिधियों/मान्यता प्राप्त राजनैतिक दलों के पदाधिकारियों के साथ कलेक्ट्रेट स्थित सम्राट उदयन सभागार में बैठक की गयी।  बैठक में बताया गया कि 251-सिराथू विधानसभा क्षेत्र में गत निर्वाचन हेतु 255 मतदान केन्द्र तथा 395 मतदेय स्थल बनाये गये थे। आगामी विधानसभा सामान्य निर्वाचन-2022 हेतु आयोग के मानक के अनुसार 1200 से अधिक मतदाताओं की संख्या होने पर आयोग द्वारा पूर्व स्वीकृत मतदान केन्द्रें में ही अतिरिक्त बूथ बनाते हुए कुल 432 मतदेय स्थल प्रस्तावित किये गये है। इसी प्रकार मंझनपुर-252 विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र में गत निर्वाचन हेतु 288 मतदान केन्द्र तथा 426 मतदेय स्थल बनाये गये थे, जिसमें अब कुल 291 मतदान केन्द्र एवं 472 मतदेय स्थल प्रस्तावित किये गये है तथा 253-चायल विधानसभा क्षेत्र में गत निर्वाचन हेतु 2

पेड़ की डाल से झूलती मिली युवक की लाश।

Image
युवक की लाश का पोस्टमार्टम कराए बिना पुलिस ने मान लिया आत्महत्या युवक की लाश अपने पीछे छोड़ रही कई अहम सवाल। उत्तर प्रदेश जनपद प्रयागराज के पूरामुफ्ती थाना क्षेत्र के हैदरगंज निवासी उमेश कुमार पुत्र चंद्रपाल की लाश संदिग्ध परिस्थितियों में गांव से एक किलो मीटर दूर जंगल की तरफ महुआ की डाल से झूलती हुई मिली है। चरवाहों ने जब युवक की लाश महुआ के पेड़ से झूलते हुए देखा तो सन्न रह गए और इसकी जानकारी युवक के परिजनों को दी। परिजनों के कानों तक यह खबर जैसे ही पहुंची पुलिस को सूचना देकर दहाड़े मारकर रोते - बिलखते हुए घटनास्थल पर परिजन जा पहुंचे। घटनास्थल पर स्थानीय पुलिस पहुंचकर युवक की लाश पेड़ से नीचे उतारवाकर पंचनामा भरकर युवक की लाश परिजनों को सौंप दी। युवक की मौत को बिना गहन जांच के स्थानीय पुलिस के द्वारा आत्महत्या करार देना यह बात क्षेत्रीय लोगों को हजम नही हो रही है। मृतक युवक के परिजनों के मुताबिक युवक अर्धविक्षिप्त है और वह पेड़ पर चढ़ना नहीं जानता है। जब युवक पेड़ पर चढ़ना नहीं जानता तो उसने पेड़ पर चढ़कर कैसे आत्महत्या किया है और पुलिस ने बिना पोस्टमार्टम रिपोर्ट के कैसे युवक की मौत की

बिना इंजन के खड़ी सप्ताह भर से माल गाड़ी।

Image
यात्रियों को हो रही है असुविधा लोगो मे जबरदस्त आक्रोश। उत्तर प्रदेश जनपद कौशाम्बी के नगर पालिका परिषद भरवारी अंतर्गत रेलवे स्टेशन भरवारी में किसी कारणों से कुछ टेकनिकल समस्या आ जाने से लगभग एक सप्ताह से माल गाड़ी स्टेशन पर खड़ी है l जिसकी वजह से प्रतिदिन यात्रा करने वालो को काफी समस्या का सामना करना पड़ रहा है। आपको अवगत करा दे कि भरवारी रेलवे स्टेशन पर विगत एक सप्ताह से माल गाड़ी के इंजन में कुछ खराबी आ जाने से माल गाड़ी बिना इंजन के प्लेट फॉर्म पर खड़ी है l लोगो के अनुसार यह माल गाड़ी प्लेट फॉर्म के एक नंबर पर खड़ी है जहा पर रोज सैकड़ो यात्रियों का आवागमन बना रहता है lजिससे यात्रियों को मुख्य लाइन पर बिना प्लेटफॉर्म के ट्रेन के लिए चढ़ना व उतारना पड़ता है जो किसी भी बड़ी घटना घटने से कोई रोक नही सकता है l यहा यह भी बताना अति आवश्यक है कि जब इंजन में कुछ गड़बड़ी हुए हैं तो इंजन को तो प्रयागराज ले गये जो डिब्बा युक्त माल गाड़ी खड़ी है उसको सप्ताह बीत जाने के बाद भी उसे प्लेट फॉर्म से हटाने की नोबत नही आ रही है l आखिर क्यों और किस वजह से प्लेट फॉर्म पर गाड़ी खड़ी करके उसको हटाने के लिए किसी भी अधिकारी व

प्रधानाध्यापक ने की अश्लील हरकत।

Image
छात्र- छात्राओं ने अपने परिजनों के साथ स्कूल में किया हंगामा, दी हिदायत। उत्तर प्रदेश जनपद कौशाम्बी के तहसील एवं थाना मंझनपुर के अंतर्गत उच्च प्राथमिक विद्यालय बंधवारबर का मामला है। आपको बताते चलें कि अभी नौबस्ता प्राथमिक व उच्च प्राथमिक विद्यालय का मामला ठंडा नहीं हुआ कि दूसरा मामला अभद्रता व जातिसूचक शब्दों का प्रयोग करते हुए प्रधानाध्यापक विश्वनाथ बर्मा को देखा गया है। जिसमें विद्यालय के छात्र-छात्राओं द्वारा आरोप लगाया गया है। कि प्रधानाध्यापक छोटी-छोटी बच्चियों के साथ अश्लील बातें करना व अभद्र व्यवहार करने का मामला सामने आया है। आपको बताते चलें कि यहां पर ग्रामीणों ने भी आरोप लगाते हुए कहा कि ऐसा मामला एक बार नहीं कई बार हो चुका है। यहां तक की इसके पहले भी यहां अश्लील बातों को लेकर विद्यालय के ही मैडम से अभद्रता किया था जिसको लेकर विद्यालय परिसर में भारी बवाल देखने को मिला था। मिली जानकारी के अनुसार प्रधानाध्यापक ने बच्चों द्वारा मार्क्स ना लगाए जाने पर छात्राओं से समीज सलवार व दुपट्टा फाड् के मार्क्स बनाकर पहनकर विद्यालय आने की सख्त हिदायत दिया। इस मामले को लेकर छात्राओं ने जब अप

सोशल मीडिया में मासूम बच्चों के हाथों असलहा, फोटो हुई वायरल।

Image
5 और 4 साल बच्चों के साथ युवक की ट्रेंड हो रही फोटो,समाज में भय पैदा करने वाले के खिलाफ होगी कठोर कार्रवाई। उत्तर प्रदेश जनपद कौशाम्बी में मासूमों के हाथ में असलहा युवक ने अपने ही बेटा-बेटी को थमा दिए हथियार, सोशल मीडिया में वायरल हुई फोटो तो आरोपी की तलाश में जुटी पुलिस। सोशल मीडिया में सोमवार को वायरल एक फोटो ने सनसनी मचा दी। इस फोटो में एक युवक और उसके दो मासूम बच्चे हाथ में खतरनाक हथियार लेकर खड़े नजर आ रहे हैं। मामले की जानकारी होने पर पुलिस भी हरकत में आ गई है। पुलिस युवक की गिरफ्तारी के प्रयास में जुट गई है। हालांकि उसे अभी तक सफलता नहीं मिली है। कोखराज थाना क्षेत्र के असवा गांव के रहने वाले सुरजीत तिवारी की एक तस्वीर ने सोशल मीडिया में तहलका मचा दिया है। दरअसल इस तस्वीर में सुरजीत ने अपने 5 साल के बेटे और 4 साल की बेटी के हाथ में अवैध हथियार थमा दिए हैं। इतना ही नहीं, इसकी फोटो भी खींचकर सोशल मीडिया में वायरल कर दी है। कहा जा रहा है कि ये तस्वीर सुरजीत तिवारी के घर की छत की ही है। उसने पहले बच्चों को हथियार थमाए और फिर अपने हाथ में हथियार पकड़ा और फिर फोटो खींच ली। बाद में ये फोट

कथित सपा नेता कि दबंगई और गुंडई से जनता परेशान, तत्काल कार्रवाई कि मांग।

Image
सपा नेता की दबंगई से पीड़ित परेशान। दूसरे के दुकान पर लगा दिया पार्टी कार्यालय का बोर्ड, एडीजी से शिकायत प्रयागराज। सपा नेता के दबंगई से एक परिवार परेशान हो गया है। उसने एडीजी को शिकायती पत्र भेजकर इंसाफ की गुहार लगाई। एडीजी ने जांच के लिए एसपी को निर्देश दिया है। हंडिया थाना क्षेत्र के सराय पीठा निवासी शिवा जी लाल श्रीवास्तव  ने प्राथमिक विद्यालय स्थित अपने भूमि पर दुकान खोलने की नियत से दो दुकान बनवा रखे थे। गांव का ही  दंबग सपा नेता रमाकांत विश्वकर्मा ने जबरन  दुकान में कब्जा कर लिया। दुकान में रखे समान को गायब कर दिया। समाजवादी पार्टी कार्यालय का बोर्ड लगा दिया। खुद को सपा का अध्यक्ष बताता है। पीड़ित ने इसकी शिकायत एडीजी के साथ मुख्यमंत्री से करते हुए इंसाफ की गुहार लगाई। एडीजी प्रेम प्रकाश ने तत्काल मामले की जांच कराने के लिए एसपी को आदेश दिया। रमाकांत के खिलाफ दर्जनों मुकदमा दर्ज है।बीते सात से दस साल पहले पुलिस उसे खोज रही थी। उस समय वह गांव छोड़कर फरार हो गया था। इस समय दबंगई के बल पर जमीन कब्जा करने में जुटा हुआ है। ब्यूरो रिपोर्ट ZEE प्रभात न्यूज़।

कोखराज पुलिस ने पकड़ा 80 किलो गांजा।

Image
   उत्तर प्रदेश जनपद कौशाम्बी में आये दिन कहीं न कही गांजा, जुवां जैसे केश पकड़े जाते हैं फिर भी नही रुक रहा अपराध। उत्तर प्रदेश जनपद कौशाम्बी के थाना कोखराज अंतर्गत 4/09/2021को लगभग 11 बजे रात्रि में सिहोरी तिराहे के पास संगम ढाबा के सामने एक मैजिक ने फोर विलर वाहन में साइड से टक्कर मार दिया टक्कर लगने के बाद वाहन चालक सहित वाहन में मौजूद लोग भाग गए।गस्त कर रही पुलिस ने घटना की जानकारी कोखराज थाने में दी।मौके पर कोखराज थाना प्रभारी ज्ञान सिंह अपने हम राहियों के साथ पहुँच कर जांच पड़ताल की जांच के दौरान मालूम चला कि वाहन में अधिक मात्रा में गांजा लदा हुआ है।पुलिस ने वाहन को हिरासत में लेकर थाने ले आयी सूत्रों के हवाले से मालूम हुआ कि लगभग वाहन में 80 किलो गांजा लदा हुआ था।ख़बर लिखे जाने तक आरोपी फरार थे। रिपोर्ट मोहन ZEE प्रभात न्यूज़।

चायल नगर पंचायत में जल निकासी के नाम पर करोड़ों खर्च किए जाने के बाद हालात बेहद खराब।

Image
नगर पंचायत चायल में विकास कार्यों की सरकारी रकम में जमकर धांधली हो रही है । कार्यों के नाम पर सरकारी रकम निकालकर जिम्मेदार अधिकारी मालामाल हो रहे हैं। नगर पंचायत में विकास कार्यों में धांधली का खामियाजा नगर की जनता भुगत रही है ।चायल नगर की स्थिति इतनी बे बत्तर है ।कि मुख्य सड़कों पर  गहरा पानी भरा हुआ है। बारिश होने के कई दिन बाद तक सड़क पर पानी भरा रहता है। स्कूल जाने वाली सड़क के मुख्य मार्ग पर  पानी भरा हुआ है। जल निकासी की समुचित व्यवस्था नगर पंचायत नहीं कर रहा है ।जबकि जल निकासी के नाम पर नगर पंचायत के जिम्मेदारों ने करोड़ों रुपए का बजट बर्बाद कर दिया है सड़क पर पानी भरा होने का खामियाजा स्कूली बच्चे भी भुगत है स्कूल जाने के लिए बच्चों को 2 फीट तक गहरे पानी भरे रास्ते से निकलना पड़ता है स्कूली छात्रों को निकालने के लिए स्कूल के अध्यापक छात्रों का हाथ पकड़ कर पानी भरे रास्ते से बाहर निकालते हैं ।तमाम दिक्कतों के बीच स्कूली छात्र विद्यालय पहुंच पाते हैं बार-बार शिकायत के बाद भी अधिषासी अधिकारी ने जल निकासी की समुचित व्यवस्था नहीं की है जिससे नगर वासियों में भारी आक्रोश है ।नगर की जन

जिला स्तरीय टास्कफोर्स की बैठक हुई संपन्न।

Image
हाउस-टू-हाउस सर्वे अभियान दिनांक 07 सितम्बर 2021 से 16 सितम्बर 2021 तक चलाया जायेगा। उत्तर प्रदेश जनपद कौशाम्बी में जिलाधिकारी की अध्यक्षता में कोविड संवेदीकरण एवं हाउस-टू-हाउस सर्वे अभियान को सफलतापूर्वक संपन्न कराये जाने हेतु जिला स्तरीय टास्कफोर्स की बैठक हुई संपन्न। कोविड संवेदीकरण एवं जिलाधिकारी श्री सुजीत कुमार की अध्यक्षता में कार्यालय, मुख्य चिकित्साधिकारी सभागार में कोविड संवेदीकरण एवं हाउस-टू-हाउस सर्वे अभियान को सफलतापूर्वक संपन्न कराये जाने हेतु जिला स्तरीय टास्कफोर्स की बैठक आयोजित की गयी।  बैठक में प्रस्तुतीकरण के द्वारा बताया गया कि कोविड संवेदीकरण एवं हाउस-टू-हाउस सर्वे अभियान दिनांक 07 सितम्बर 2021 से 16 सितम्बर 2021 तक चलाया जायेगा। इस अभियान के तहत टीम द्वारा घर-घर जाकर कोरोना वायरस के संबंध में संक्षिप्त व उपयोगी जानकारी एवं कोरोना वायरस से बचाव व रोगथाम के उपायों के बारे में बताया जायेगा। टीम द्वारा परिवार के सदस्यां के स्वास्थ्य के विषय में जानकारी प्राप्त करते हुए बुखार से पीड़ित व्यक्तियों, कोविड के लक्षण युक्त व्यक्तियों, क्षय रोग के लक्षणयुक्त व्यक्तियों, नियमि

मनोज दुबे पुत्र विजय शंकर दुबे उम्र 40 वर्ष को बिजली के झटके ने ली पुजारी की जान, मामला कड़ाधाम थाना क्षेत्र दारानगर का।

Image
घर में मचा कोहराम,पत्नी बेटों का रो-रो कर बुरा हाल। उत्तर प्रदेश जनपद कौशाम्बी में मंदिर में आने वाले श्रद्धालुओं परेशानी को देखते हुए मंदिर का पुजारी मनोज मंदिर में बल्ब लगाने के लिए गया। जहां बिजली ने उन्हें जोरदार झटका मार दिया जिसके चलते वह गिरकर बेहोश हो गए। आनन-फानन में आसपास मौजूद लोग पुजारी को लेकर जिला अस्पताल पहुंचे जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। जैसे ही यह खबर इलाके में पहुंची तो इलाके में सनसनी दौड़ गई। घटना के बाद से परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है। पुजारी अपने पीछे पत्नी और दो बच्चों को छोड़ गए हैं। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर उसका पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मिली जानकारी के अनुसार दुबाना गांव निवासी मनोज दुबे पुत्र विजय शंकर दुबे (40) दारानगर गांव स्थित राम जानकी मंदिर में लगभग दो दशक से पूजा पाठ कर रहे हैं। इसको पूर्व उनके पैतृक लोग इस मंदिर की पूजा अर्चना करते आए हैं। शुक्रवार को पुजारी मनोज मंदिर पहुंचे थे जहां साफ-सफाई के बाद एक फ्यूज बल्ब को बदलने लगे इसी दौरान बिजली ने उन्हें झटका मार दिया जिसके चलते वह वहीं अचेत हो

एसपी ने किया पुलिस लाइन का निरीक्षण।

Image
  उत्तर प्रदेश जनपद कौशाम्बी में कानून व्यवस्था को चुस्त दुरुस्त बनाये रखने के लिए पुलिस अधीक्षक राधेश्याम विश्वकर्मा द्वारा पुलिस लाइन स्थित परेड ग्राउण्ड में सलामी ली तथा परेड ग्राउंड का निरीक्षण किया व परिसर कार्यालय व भोजनालय का भी निरीक्षण किया और कोविड 19 के दृष्टिगत स्वच्छता का विशेष ध्यान देने को कहा है और सम्बन्धित को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गये। ब्यूरो रिपोर्ट zee प्रभात न्यूज़।

इनामिया वांछित अभियुक्त गिरफ्तार।

Image
  उत्तर प्रदेश जनपद कौशाम्बी के जिले में अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में थाना पिपरी पुलिस द्वारा पच्चीस हजार रुपये का इनामिया वांछित अभियुक्त राजू उर्फ विवेक पुत्र सीताराम निवासी मुरलीपुर बसवार थाना घूरपुर जनपद प्रयागराज को मुखबिर की सूचना पर कदिलापुर पेट्रोल पम्प के पास से गिरफ्तार कर विधिक कार्यवाही के पश्चात अभियुक्त कल न्यायालय भेज दिया है। ब्यूरो रिपोर्ट zee प्रभात न्यूज़।

पुलिस मुठभेड़ में अभियुक्त गिरफ्तार।

Image
  उत्तर प्रदेश जनपद कौशाम्बी के थाना कोखराज पुलिस उपनिरीक्षक कृष्ण कुमार यादव मय हमराह पुलिस बल द्वारा पुलिस पार्टी पर फायर करने वाले अभियुक्तो मनोज केशरवानी उर्फ पिंटू पुत्र स्व0 गुलाब चंद निवासी छितपुर और मानसिंह पुत्र स्व0 ननकू लाल निवासी सिकंदरपुर बजहा थाना कोखराज को गिरफ्तार कर विधिक कार्यवाही के पश्चात अभियुक्तो का चालान न्यायालय कर दिया है। ब्यूरो रिपोर्ट zee प्रभात न्यूज़।

तमंचा व कारतूस के साथ अभियुक्त गिरफ्तार।

Image
  उत्तर प्रदेश जनपद कौशाम्बी के थाना मंझनपुर पुलिस उपनिरीक्षक कल्बे अब्बास मय हमराह पुलिस बल द्वारा अभियुक्त मनीष कुमार पुत्र चंद्रभान निवासी सरसावा थाना महेवाघाट के कब्जे से एक अदद तमंचा 315 बोर व एक अदद जिंदा कारतूस 315 बोर बरामद होने पर अभियुक्त को गिरफ्तार कर विधिक कार्यवाही के पश्चात अभियुक्त का चालान न्यायालय कर दिया है। ब्यूरो रिपोर्ट zee प्रभात न्यूज़।

वारण्टी अभियुक्त गिरफ्तार।

Image
  उत्तर प्रदेश जनपद कौशाम्बी के थाना महेवाघाट पुलिस उपनिरीक्षक मिश्री लाल चौधरी मय हमराह पुलिस बल द्वारा अभियुक्त पप्पू पुत्र बोदीलाल निवासी पसियन का पूरा मजरा अँधावा थाना महेवाघाट को गिरफ्तार कर विधिक कार्यवाही के पश्चात न्यायालय भेज दिया है।इसी प्रकार थाना कोखराज पुलिस उपनिरीक्षक कृष्ण कुमार यादव मय हमराह पुलिस बल द्वारा वारण्टी अभियुक्त अशोक कुमार पुत्र मसूरियादीन निवासी बसावनपुर थाना कोखराज को गिरफ्तार कर विधिक कार्यवाही के पश्चात न्यायालय भेज दिया है। ब्यूरो रिपोर्ट zee प्रभात न्यूज़।

अलग अलग थानों द्वारा शराब के साथ अभियुक्त गिरफ्तार।

Image
  कौशाम्बी जिले में अपराध एंव अपराधियो के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में थाना कोखराज पुलिस उपनिरीक्षक भोलानाथ यादव मय हमराह पुलिस बल द्वारा अभियुक्त गुड्डू पुत्र स्व0 केवल प्रसाद निवासी जलालमऊ थाना कोखराज के कब्जे से 10 लीटर अवैध कच्ची शराब बरामद होने पर अभियुक्त को गिरफ्तार कर विधिक कार्यवाही के पश्चात अभियुक्त का चालान न्यायालय भेज दिया है          इसी प्रकार थाना कौशाम्बी पुलिस उपनिरीक्षक मोबिन खां मय हमराह पुलिस बल द्वारा अभियुक्त विफई निषाद पुत्र लखन निषाद निवासी बड़ा गढ़वा थाना कौशाम्बी के कब्जे से बीस लीटर अवैध शराब बरामद होने पर अभियुक्त को गिरफ्तार कर विधिक कार्यवाही के पश्चात अभियुक्त का चालान न्यायालय भेज दिया है।        इसी प्रकार थाना पश्चिम शरीरा पुलिस उपनिरीक्षक चंदन सिंह मय हमराह पुलिस बल द्वारा अभियुक्त कंचन सिंह पुत्र नकुल प्रसाद निवासी गोराजू थाना पश्चिम शरीरा के कब्जे से बीस लीटर अवैध शराब बरामद होने पर अभियुक्त को गिरफ्तार कर विधिक कार्यवाही के पश्चात अभियुक्त का चालान न्यायालय भेज दिया है ब्यूरो रिपोर्ट zee प्रभात न्यूज़।

नगर पालिका मंझनपुर की करतूत का खामियाजा भुगतेगी भाजपा।

Image
नगर के भवन को तोड़ने के बाद नहीं हटाया गया अतिक्रमण जिससे नालियों का पानी नगर वासियों के घरों में पहुंच रहा है। उत्तर प्रदेश कौशाम्बी के मंझनपुर मुख्यालय के बाजार में अतिक्रमण हटाने के नाम पर नगर पालिका परिषद के जिम्मेदारों द्वारा कानून विरोधी तरीके से गुंडों की तरह नगर वासियों के घरों को जबरिया तोड़ दिया गया था मंझनपुर मुख्यालय में नगर वासियों के घरों के तोड़ने में नगर पालिका ने भरपूर पक्षपात किया है जिससे नगर वासियों में आक्रोश व्याप्त है अतिक्रमण हटाने के नाम पर नगर वासियों के तोड़े गए भवन को महीनों बीत जाने के बाद भी न ही नगर की सड़क पटरी और नालियों की सफाई हुई है ना ही अतिक्रमण के बाद टूट चुकी नालियो का निर्माण नगर पालिका द्वारा कराया गया है इतना ही नहीं नगर पालिका ने मंझनपुर निवासियों के मकानों को जेसीबी मशीन लगाकर तोड़ दिया है लेकिन महीनों बीत जाने के बाद भवन के निकले मलवा को नगर पालिका ने नहीं हटाया है जिसके कारण लोगो को आने जाने में दिक्कतों का सामना करना पड़ता है जिस क्षेत्र में नगर पालिका मंझनपुर में अतिक्रमण हटाने के नाम पर लोगों के घरों को तोड़ा गया है इसी क्षेत्र में मंझनपु

बकरी चोरो के सक्रियता के कारण बर्बाद हो रहे हैं बकरी पालक।

Image
लगातार हो रहे चोरी की घटनाएं सराय अकिल पुलिस की कार्यशैली पर उठ रहे हैं सवाल। बताते चले कि इनदिनों सराय अकिल नगर पंचायत में बकरी चोर सक्रिय है।लगातार हो रहे चोरी की घटनाएं सराय अकिल पुलिस की कार्यशैली पर सवाल उठा रहे है।गरीब किसान बकरी पालकर अपना भरणपोषण करते है।कड़ी मसक्कत के बाद बकरी तैयार करते है ताकि उन्हें बेचकर कुछ पैसो की आमदनी कर सके।मगर चोरो के हौसले के आगे बेचारे बकरी पालक घुटने टेक दिए है।पिछले माह नगरपंचायत के ग्राम फ़क़ीरबाद में दो घरो से बकरिया चुराई गई।बीती रात नगर पंचायत सराय अकिल के पटेरिया निवासी शिव मूरत पुत्र लल्लू के घर के अंदर से चोरो ने 14 बकरियो पर अपना हाथ साफ किया।पीड़ित ने बताया कि लगभग अस्सी हजार की बकरिया थी।जिसे चारपहिया वाहन द्वारा लाद कर लेजाया गया है।पीड़ित ने घटना की जानकारी सराय अकिल पुलिस को देदी है।देखना है कि बकरी चोर पकड़ में आते है या फिर नहीं। ब्यूरो रिपोर्ट zee प्रभात न्यूज़।

इलाज के दौरान आदित्य हॉस्पिटल महिला में महिला की हुई मौत।

Image
परिजनों ने डॉक्टरों पर लापरवाही का लगाया आरोप। उत्तर प्रदेश जनपद कौशाम्बी के चायल चरवा थाना क्षेत्र के ग्राम शाहीपर मजरा शेखपुर रसूलपुर निवासी धर्मराज पुत्र ज्ञान सिंह की बहन  संजना की  शादी 3 वर्ष पूर्व पूरामुफ्ती थाना क्षेत्र के मीरापुर सदर प्रयागराज में हुई थी ।बहन को जब  प्रसव पीड़ा हुआ तो पीड़ित के भाई ने पिपरी थाना क्षेत्र में संचालित  आदित्य हॉस्पिटल एवं अल्ट्रासाउंड सेंटर में रविवार को 11 बजे अपनी बहन को भर्ती कराया तो डॉक्टरों ने कहा की पीड़िता को ब्लड की कमी है  ब्लड चढ़ाया जाना बहुत जरूरी है नहीं तो महिला की जान जा सकती है  पीड़ित परिवार से डॉक्टरों ने कहा की आप तत्काल 7000 रुपये पैसे की व्यवस्था करो हम ब्लड की व्यवस्था करते हैं पीड़िता का भाई धर्मराज आनन-फानन में पैसे की व्यवस्था कर डॉक्टरं को दिया  और डॉक्टरो ने 1 यूनिट ब्लड की व्यवस्था करके ब्लड को चढ़ाना शुरू कर दिया ब्लड चढ़ाते समय अचानक महिला की हालत बिगड़ने लगी तभी डॉक्टरों कहा इन्हे तत्काल इलाहाबाद ले जाओ इनकी तबियत ज्यादा खराब हो गई है इनको तुरंत प्रयागराज लेकर जाओ अब हम कुछ नही कर सकते पीड़िता का भाई इलाज न करने और प्

प्रदेश में गड्ढा मुक्ति अभियान 15 सितंबर से शुरू।

Image
 लखनऊ  ब्रेकिंग न्यूज़। 15 सितंबर से 15 नवंबर तक चलाया जाएगा गड्ढा मुक्ति अभियान सभी श्रेणी के मार्गो को किया जाएगा गड्ढामुक्त उप मुख्यमंत्री के केशव प्रसाद मौर्य ने लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों को दिए निर्देश। ब्यूरो रिपोर्ट zee प्रभात न्यूज़।