Posts

Showing posts from October, 2021

छेड़छाड़ से परेशान महिला पेट्रोल लेकर एसपी के सामने पहुंची।

Image
भाजपा विधायक के करीबियों पर लगाया छेड़छाड़ का आरोप, पीड़िता कई दिनों से न्याय की लगा रही गुहार उत्तर प्रदेश जनपद कौशाम्बी के चरवा थाना क्षेत्र की रहने वाली विधवा महिला ने स्थानीय भाजपा विधायक के करीबी युवकों पर अश्लील हरकतें और छेड़खानी करने का आरोप लगाया है। कई दिनों से परेशान महिला को स्थानीय पुलिस ने इन्साफ नहीं दिया तो वह बुधवार को पेट्रोल की बोतल लेकर एसपी के सामने पहुंच गई। एसपी ने मामले की गंभीरता को देखते हुए तत्काल थानेदार से आरोपी को गिरफ्तार करने के निर्देश दिए हैं। महिला 4 अक्टूबर को शिकायत लेकर चरवा पुलिस से लेकर एसपी दफ्तर तक इन्साफ की गुहार लगा चुकी है, लेकिन इसके बाद भी पीड़िता को इंसाफ नहीं मिला है। तीन साल पहले हो चुकी है पति की मौत महिला के पति की मौत हादसे में तीन साल पहले हो चुकी है। महिला की दो बेटियां है। पीड़िता ने बताया कि कस्बे के ही रहने वाले तीन युवक उस पर बुरी नज़र रखते हैं। आते-जाते वो लोग रास्ते में उसका मोबाइल से वीडियो बनाते है। फब्तियां कसते हैं, छेड़ते हैं। विधायक के करीबी होने के कारण पुलिस नहीं कर रही कार्रवाई पीड़िता ने आरोप लगाया कि भाजपा विधायक संजय कु

इंडियन बैंक मैनेजर की अभद्रता से व्यापारी आहत।

Image
व्यापार मंडल सहित उच्चा अधिकारियों से की शिकायत। रिपोर्ट सम्पादक राजेश पाण्डेय zee प्रभात न्यूज़।  सरकार और रिजर्व बैंक के निर्देशों के पालन करने में असक्षम इंडियन बैंक अब व्यापारियों एवम खाताधारकों से अभद्रता करना शुरू कर दिया है।जिससे व्यापारियों एवम खाताधारकों में रोष व्याप्त है।बैंक मैनेजर कीअभद्रता की शिकायत व्यापारी ने व्यापार मंडल सहित उच्च अधिकारियों से की है।पूर्व में इलाहाबाद बैंक जो कि अब इंडियन बैंक के नाम से जाना जाता है।इंडियन बैंक की भरवारी शाखा के ब्रांच मैनेजर ने व्यापारी शेखर केसरवानी जो कि रेडिमेड कपड़ो के व्यवसायी है।उनकी फार्म का खाता इंडियन बैंक की भरवारी शाखा में है।शेखर केसरवानी बैंक मैनेजर से सीसी(कैश क्रेडिट खाता) के सम्बंध में बात करने गए तो ब्रांच मैनेजर उनसे अभद्रता करना शुरू कर दिए,शेखर से ब्रांच मैनेजर ने शराब की शीशी के बारे में बात करनी शुरू कर दी।उसके बाद उनकी दुकान में कुछ भी नही है बोलकर अपशब्दों का प्रयोग किया जिससे शेखर केसरवानी बहुत आहत हो गए।ब्रांच मैनेजर की अभद्रता और अपशब्दों से आहत शेखर ने ब्रांच मैनेजर की शिकायत व्यापार मंडल,एलडीएम और इंडियन बै

बालू माफियाओं के बढ़ते रुतबे के आगे नतमस्तक हुआ प्रशासन।

Image
 यमुना का सीना चीर कर बेखौफ तरीके से हो रहा बालू का अवैध खनन पुलिस कप्तान के मकसद पर पुलिस नहीं उतर सकी खरी। रिपोर्ट, सम्पादक राजेश पाण्डेय। यमुना नदी का सीना चीर कर बालू का अवैध खनन का रिश्ता कौशांबी से पुराना है। बालू के अवैध खनन में कई बार यमुना तराई क्षेत्र खून से लाल हो चुका है। कौशांबी इलाहाबाद के बालू माफियाओं के साथ-साथ अब तो राजस्थान, पंजाब, हरियाणा के बालू माफियाओं ने भी काली कमाई में दखल दे दिया है। बालू माफियाओं से मोटी रकम मिलने के चलते अधिकारियों ने उनके सामने घुटने टेक दिए हैं। बेखौफ तरीके से यमुना का सीना चीर कर माफियाओ के द्वारा बालू का अवैध खनन हो रहा है। पिपरी थाना क्षेत्र के यमुना नदी के औधन घाट से नदी के जल के बीच से बालू की निकासी हो रही है। स्थानीय पुलिस सब कुछ आंखों से देख रही है लेकिन उसके बाद भी स्थानीय पुलिस पूरी तरह से अनजान बनी है। औधन घाट में बालू के अवैध खनन पर रोक लगाने के लिए पूर्व पुलिस अधिकारियों ने पुलिस चौकी की स्थापना कर उप निरीक्षक और सिपाहियों की तैनाती की लेकिन पुलिस कप्तान के मकसद पर पूरी पुलिस चौकी खरी नहीं उतर सकी है। बालू माफियाओं के अवैध का

बैंकों की सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लेने पहुँचे एसपी।

Image
एसपी ने कहा कि बैंक मैं लगे सीसीटीवी कैमरे बंद नहीं होने चाहिए। रिपोर्ट, सम्पादक राजेश पाण्डेय। कौशांबी पुलिस अधीक्षक राधेश्याम विश्कर्मा ने पुलिस बल के साथ जिले के कई बैंकों का निरीक्षण किया और बैंकों की सुरक्षा में लगे सुरक्षा कर्मीयो और सीसीटीवी कैमरों की निगरानी फुटेज को देखा, पुलिस अधीक्षक ने बैंक कर्मचारियों को हिदायत देते हुए कहा कि बैंक मैं लगे सीसीटीवी कैमरे बंद नहीं होना चाहिए। सुबह 10:00 बजे से लेकर 5:00 बजे तक चालू हालत में रखे जाएं बैंकों की सुरक्षा में लगे सुरक्षा कर्मचारियों को फटकार लगाते हुए उन्होंने कहा कि बैंक की सुरक्षा में सतर्कता बरती जाए। संदिग्ध व्यक्ति को तत्काल हिरासत में लेकर पूछताछ की जाए। एक भी व्यक्ति बैंक के अंदर बिना किसी कार्य के जाने न पाए। जो भी व्यक्ति बैंक के अंदर अपरिचित प्रवेश करें उसकी जांच पड़ताल कर अंदर जाने दिया जाए। पुलिस अधीक्षक के निरीक्षण से बैंक में लगे कर्मचारियों के अंदर भय व्याप्त हो गया।

पुलिस चौकीदार के मनचले बेटे से पीड़ित बालिका को नहीं मिल रहा न्याय।

Image
मनचले ने बालिका के साथ कई बार रेप करने का किया प्रयास। रिपोर्ट, सम्पादक राजेश पाण्डेय। कौशाम्बी सराय अकिल थाना क्षेत्र के उस्मानपुर बिगाहरा गांव की एक नाबालिग बालिका पुलिस चौकीदार के मनचले बेटे से परेशान हैं आरोप है कि पुलिस चौकीदार के बेटे ने अकेले देखकर बालिका के साथ कई बार रेप करने का प्रयास किया है बालिका का आरोप है कि 6 अक्टूबर और 16 अक्टूबर को अकेले पाकर पुलिस चौकीदार के बेटे कमलेश ने जबरिया उसे बलपूर्वक जमीन पर पटक दिया है और रेप करने का भरसक प्रयास किया है बालिका का कहना है कि उसने युवक के कारनामे का जमकर विरोध किया है दोनों बार हो हल्ला मचाने से आसपास के लोग एकत्रित हो गए हैं जिससे चौकीदार का बेटा ललकारते धमकाते हुए मौके से चला तो गया है लेकिन उसकी नियत अभी भी खराब है और मौका मिलते ही वह बालिका की इज्जत लूटने के लिए उतारू है इसके पहले भी चौकीदार के मनचले बेटे पर एक बालिका ने आरोप लगाया था लेकिन बालिका को न्याय नहीं मिल सका पीड़ित बालिका की मां का कहना है कि लोक लाज के भय से उसने मामले की शिकायत पहली बार नहीं की थी लेकिन दूसरी बार चौकीदार के बेटे की हरकत के बाद बालिका की मां ने

सूबेदारगंज रेलवे स्टेशन का नाम बदले जाने की भी कवायद शुरू हो गई है।

Image
सूबेदारगंज रेलवे स्टेशन का नाम प्रयागराज कैंट रखे जाने का प्रस्ताव रेलवे मंत्रालय को भेजा गया है। रिपोर्ट, जुगुल किशोर कहा जा रहा है कि जल्द ही इस प्रस्ताव को मंजूरी मिल सकती है । दरअसल वर्ष 2019 में लगे कुंभ मेले के दौरान ही सूबेदारगंज रेलवे स्टेशन को टर्मिनल के रूप में विकसित किया था । वर्तमान में यहां से दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन , कानपुर ईएमयू के अलावा प्रयागराज - देहरादून स्पेशल ट्रेनों का संचालन हो रहा है । इसके अलावा यहां से बांद्रा टर्मिनल के लिए भी रेलवे सीधी ट्रेन चलाने जा रहा है । इन सभी ट्रेनों में सूबेदारगंज लिखा हुआ है । प्रयागराज के लोग सूबेदारगंज को भले ही जानते हों , लेकिन बाहर रहने वाले लोगों को इस स्टेशन की ज्यादा जानकारी नहीं है । शहर के अन्य स्टेशनों की बात करें तो यहां सभी स्टेशनों पर प्रयागराज लिखा हुआ है । चाहे वह प्रयागराज छिवकी हो या फिर प्रयागराज रामबाग । सूबेदारगंज के नाम से प्रयागराज की कोई खास पहचान न होने की वजह से ही इस स्टेशन का नाम प्रयागराज कैंट करने का प्रस्ताव सांसद केशरी देवी पटेल ने रेलवे बोर्ड को भेजा है।

पचास सालों में जो नही हुआ काम वो हमने साढ़े चार साल की सरकार में किया-विधायक संजय गुप्ता।

Image
चायल विधायक संजय कुमार गुप्ता ने कहा कि गुंडे माफियाओं की सरकार हुआ करती थी पूर्ववर्ती सरकार लूटेरे बलात्कारियों और हत्यारों को दिया करती थी शरण। रिपोर्ट शुनील केशरवानी zee प्रभात न्यूज़। उत्तर प्रदेश जनपद कौशाम्बी विधायक चायल संजय कुमार गुप्ता ने अपने विधानसभा के नवगठित नगर पंचायत चरवा के वार्ड नंबर 1 में पनवरिया मोहल्ले में जन चौपाल कार्यक्रम का आयोजम किया जन चौपाल कार्यक्रम के माध्यम से चायल विधायक ने सरकार की उपलब्धियों को गिनाया इस मौके पर उन्होंने कहा कि पूर्ववर्ती सरकारों में गुंडे माफिया बलात्कारी अपराधी शरण पाते थे लेकिन योगी सरकार ने अपराधियों माफियाओं गुंडों को जेल भेज दिया है उन्होंने कहा कि विकास के नाम पर 50 वर्षों से इलाके में विधायकों ने विकास नहीं किया था उन्होंने कहा कि साढे 4 वर्षों के समय में योगी सरकार के निर्देश पर चायल विधानसभा का जोरदार तरीके से विकास हुआ है  उन्होंने कहा कि चरवा नगर पंचायत बनने से सैकड़ो लोगो को रोजगार प्राप्त हुआ है साथ ही विधायक ने सभी लोगो से नशा मुक्त होने की अपील किया और कहा कि अपने बच्चों को अच्छी से अच्छी शिक्षा दे जिससे बच्चे बड़े होकर स्व

अत्यधिक आधुनिक व मन लुभावने झूलो से प्ले ग्रुप में खेलेंगे भवंस के बच्चे।

Image
नवागंतुक निदेशक संदीप सक्सेना ने L k g व u k g के बच्चो को दीपावली के त्योहार से पहले दिया बड़ा तोहफा बच्चो के खिल उठे चेहरे। रिपोर्ट शुनील केशरवानी zee प्रभात न्यूज़।  उत्तर प्रदेश जनपद कौशाम्बी के नगर पालिका परिषद भरवारी में स्थित भवन्स मेहता विद्याश्रम में नन्हे मुंन्हे बच्चो के लिए नवागंतुक निदेशक संदीप सक्सेना ने बच्चो के खेलने के लिए अत्याधिक आधुनिक व खूबसूरत तरीके से निर्मित झूले व सम्पूर्ण खेलने के सामानों का पिटारा दीपावली के आगमन से पहले प्ले ग्रुप के बच्चो के लिए बड़ा तोहफा देकर बच्चो की खुशी में चार चांद लगा दिया जिससे बच्चो में खुशी की लहर दौड़ गई हैl आपको बता दे कि जबसे निदेशक संदीप सक्सेना ने पदभार ग्रहण किया है तब से आज तक उनके जेहन में सिर्फ एक ही सवाल उठ रहा है कि कॉलेज की गिरती गरिमा को कितने जल्दी से उचाईयों की ओर ले जाया जाए इसके लिए आये दिन सभी शिक्षकों व कर्मचारियों की बैठक कर एक नई दिशा निर्देश दिया करते है आज उसी का नतीजा भी हैं कि सब कुछ नया लुक में बच्चो के लिए नई सोच के साथ बच्चो को तोहफा के रूप में दिया है कॉलेज को हर सुबिधा से लैस करते हुए कॉलेज को आगे की ऒर ल

एक घंटे में टूटा जीवन जीवन का अटूट बंधन।

Image
पति की खरीदी साडी करवा चौथ का समान रह गया धरा करवा चौथ के एक दिन पहले हुए एक दूसरे से अलग पति गया था बुलाने नहीं बनी बात। रिपोर्ट मोहम्मद आसिफ zee प्रभात न्यूज़।  एक दूसरे के साथ जीवन जीवन एक दूसरे का साथ निभाने का सपना एक घंटे में चकना चूर हो गया वह भी करवा चौथ जैसे पवित्र व्रत के एक दिन पहले ना कोट ना कचहरी का चक्कर लगाना पड़ा बल्कि पंचायत के बीच एक विवाहित जोड़े का संबंध विच्छेद कर दिया गया है।   जानकारी के अनुसार जनपद कौशाम्बी के कोखराज थाना क्षेत्र के दरवेश पुर के दरबारी लाल पांडेय ने अपनी बेटी रानी की शादी मंझन पुर थाना क्षेत्र के टेवा गाँव के शीतला प्रसाद तिवारी के बेटे राम मूरत तिवारी के साथ शादी जून 2017 मे की थी रानी  विगत तीन माह पहले ससुराल टेवा से मायका दरवेश पुर चली गयी  इस बीच रानी और पति के बीच विवादों का सिलसिला शुरू हुआ और वह पति पर शराबी होंने का अरोप लगाकर ससुराल जाने से उसने इंकार कर दिया जिसकी पंचायत  23 अक्तूबर को रानी के बुआ के घर कोख राज के असवा गाँव में हुई  जिसमें दोनों पक्षो के परिवारों के लोग मौजूद रहें पंचायत के बीच आपसी ताल मेल नहीं बन सका रानी ने ससुराल ज

बारूद के ढेर पर फिर कौशांबी अधिकारी उदासीन।

Image
बीते वर्ष कई लोगों की हो चुकी है मौत फिर भी नहीं जागा प्रशासन। रिपोर्ट विष्णु सोनी zee प्रभात न्यूज़। उत्तर प्रदेश जनपद कौशांबी जिले में बारूद से अवैध पटाखे बनाने का खेल का रिश्ता पुराना है बिना लाइसेंस बारूद के पटाखे बनाने के दर्जनों कारखाने बेखौफ तरीके से जिले के कोखराज पिपरी सैनी मंझनपुर करारी पश्चिम सरीरा चरवा सराय अकिल पइंसा सहित विभिन्न थाना क्षेत्र में संचालित हो रहे हैं चंद रुपयों की लालच में स्थानीय थाना पुलिस मौत का खेल खेलने वाले लोगों से अपनी जेब भरकर जुबान बंद कर लेती है जिससे बारूद के कारखाने बेखौफ तरीके से चलते रह जाते है बीते वर्ष कोखराज थाना क्षेत्र के भरवारी कस्बे में पटाखा बनाते समय ब्लास्ट हो जाने से कई लोगों की मौत हो गई थी इसके पूर्व भी बारूद कारखाने में कई हादसे हो चुके हैं लेकिन तमाम मौत के बाद भी पुलिस प्रशासन ने सक्रियता दिखाना नहीं शुरू किया है अवैध बारूद के कारखाने बेखौफ तरीके से फिर चल रहे हैं आखिर मौत के इस खेल में थाना पुलिस कब तक धनादोहन करती रहेगी स्थानीय पुलिस के संरक्षण के चलते अवैध बारूद कारखानों के संचालन में लगे लोगों के हौसले बुलंद हैं जिले में छोट

आखिर कब रुकेगा सरकारी भूमि पर कब्जे का सिलसिला।

Image
नया नगर प्रथम और गांधी पार्क के पास हो रही सरकारी जमीन पर अवैध कब्जा। सम्पादक राजेश पाण्डेय की रिपोर्ट। उत्तर प्रदेश जनपद कौशाम्बी जनपद मुख्यालय मंझनपुर के गांधी नगर मोहल्ले में पाता पार्क के पास तालाब की भूमि पर अवैध तरीके से कब्जा हो रहा है बताया जाता है कि एक सरकारी कर्मी द्वारा तालाब की भूमि पर पशु बांधने के बहाने कब्जा करना शुरू कर दिया गया है कई बार लोगों ने मामले की अधिकारियों को जानकारी दी लेकिन सरकारी कर्मचारी के अवैध कब्जे पर रोक नहीं लग सकी है बताया जाता है कि गांधीनगर में पार्क के पास तालाब की भूमि पर कब्जा हो रहा है। इसी तरह मंझनपुर मुख्यालय के प्राथमिक स्कूल नया नगर प्रथम मरघट के पास सरकारी जमीन में तमाम भवन बनाए जा चुके हैं नया नगर प्रथम में सरकारी विद्यालय के पास तालाब की भूमि पर बेखौफ तरीके से कब्जे का खेल वर्षों से चल रहा है लेकिन सरकारी भूमि पर अवैध कब्जे के मामले में तहसील प्रशासन मूक दर्शक बनकर तमाशा देख रहा है आखिर कब तक सरकारी भूमि और तालाब की भूमि पर अवैध कब्जे होते रहेंगे सूत्रों की माने तो राजस्व लेखपाल अवैध कब्जा धारकों से दस बीस हजार रुपये घूस की रकम लेकर अध

दौड़ प्रतियोगिता एवं खेलकूद का आयोजन।

Image
वक्ताओ ने कहा कि स्वस्थ रहने के लिए जीवन में खेल कूद व्यायाम करना जरूरी। रिपोर्ट अजीत कुशवाहा zee प्रभात न्यूज़।  समसपुर ग्राम सभा में दौड़ खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन एक पूर्व सैनिक के सहयोग से आयोजित कराई गई है इस प्रतियोगिता में तमाम युवा खिलाड़ियों ने भाग लिया है और सफल प्रतिभावान खिलाड़ियों को पुरुस्कृत कर सम्मानित किया गया है इस मौके पर वक्ताओं ने कहा कि स्वस्थ रहने के लिए हमारे जीवन में खेल कूद व्यायाम करना जरूरी है दानिश अली ने समसपुर गांव में पहुंचकर खेलकूद से संबंधित विजेताओं को पुरस्कृत किया। चायल तहसील क्षेत्र के समसपुर गांव में ऐतिहासिक दौड़ प्रतियोगिता एवं खेलकूद का आयोजन भूतपूर्व सैनिक के सहयोग से प्रत्येक वर्ष किया जाता है प्रत्येक वर्ष की तरह इस वर्ष भी दौड़ खेलकूद का आयोजन किया गया खेलकूद प्रतियोगिता में दूरदराज से आए खिलाड़ियों ने भाग लिया खेल कूद दौड़ का आयोजन देखने के लिए दूर-दूर से लोग शामिल होते हैं एडवोकेट दानिश अली ने कहा स्वस्थ रहने के लिए हमारे जीवन में खेल कूद व्यायाम करना जरूरी है। इस लिए सभी को व्यायाम से संबंधित खेल कूद करना चाहिए इस मौके पर संविधान का महत्

अज्ञात शव मिलने से इलके मचा हड़कप।

Image
घटनास्थल पर पहुंचे पुलिस अधीक्षक समेत भारी पुलिस बल। कौशांबी पइंसा थाना क्षेत्र के एक गांव में शव मिलने से इलाके में हड़कंप मच गया।, ग्रामीणों ने हत्या कर शव फेके जाने की आशंका जताई। , सूचना मिलते ही मौके पर पहुची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम लिए भेजा। जाँच में जुटी पइंसा पुलिस के साथ घटनास्थल का जायजा लेने पहुंचे पुलिस अधीक्षक राधेश्याम विश्वकर्मा ने कहा कि क्षेत्र में जगह-जगह मृतक की फोटो वायरल कर पहचान की कोशिश की जाए जिसने भी इस घटना को अंजाम दिया है वह दूर दूर तक बचने नहीं पाएगा उन्होंने कहा कि जिले में शव फेंकने की घटनाएं तेजी से बढ़ रही हैं इनको रोकने के लिए क्षेत्रीय पुलिस को सतर्क किया जाएगा वहीं पर एसओजी टीम को भी इस कार्य को रोकने के लिए तत्पर किया जाएगा।  zee प्रभात न्यूज़ संपादक राजेश पाण्डेय की रिपोर्ट।

मरीजों का इलाज करने के बजाय मीटिंग में व्यस्त रहते हैं डॉक्टर।

Image
मरीजों का इलाज करने के बजाय डॉक्टर सीएमओ की मीटिंग में व्यस्त। सम्पादक राजेश पाण्डेय की रिपोर्ट। उत्तर प्रदेश जनपद कौशांबी के सरकारी अस्पतालों में तड़प रहे मरीजों का इलाज करने के बजाय डॉक्टर सीएमओ की मीटिंग में व्यस्त रहते हैं आखिर मरीजों के लिए इलाज के लिए सरकार द्वारा निर्धारित किए गए समय पर सीएमओ कार्यालय में मीटिंग कराए जाने का क्या औचित्य है मरीजों का इलाज आवश्यक है या फिर मुख्यमंत्री के निर्देश की अवहेलना कर सीएमओ कार्यालय में मीटिंग चिकित्सकों के लिए अनिवार्य है ताजा मामला प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र करारी में देखने को मिला है जहां दोपहर 1:45 बजे करारी अस्पताल में मरीज तड़प रहे थे लेकिन चिकित्सक मौजूद नहीं थे बताया गया है कि वह सीएमओ की मीटिंग में गए हैं इस संबंध में सीएमओ से बात की गई तो उनका कहना है कि मीटिंग भी आवश्यक है तड़प रहे मरीजों के इलाज के बाबत जब उनसे सवाल पूछा गया तो वह बात को टालमटोल करते नजर आए।

ग्राम सभा भगवानपुर बहुंगरा की सदस्य मुनिया देवी ने लगाया ग्राम प्रधान पर गबन का आरोप।

Image
सपथपत्र के माध्यम से मुख्य विकाश अधिकारी कौशाम्बी को दिया शिकायती पत्र। zee प्रभात न्यूज़ सम्पादक राजेश पाण्डेय की रिपोर्ट। खण्ड विकाश अधिकारी नेवादा पर लगाया कार्यवाही न करने का आरोप। कौशाम्बी जिले के नेवादा ब्लॉक अंतर्गत ग्राम सभा भगवानपुर बहुंगरा के निर्वाचित सदस्य मुनिया देवी ने सपथपत्र के माध्यम से ग्राम प्रधान पर कई मामलों में फर्जी तरीके से ग्राम सचिव के मिलीभगत से ग्राम सभा के पैसे निकाले गए जिसकी शिकायत मुख्य विकाश अधिकारी से किया। पहला आरोप मुनिया देवी ने आरोप लगाया कि सन्न 2019-20 में आपत्रो को आवास आवंटित किया गया था जिसकी शिकायत जिलाधिकारी से की गई थी।खंड विकास अधिकारी मौके पर जांच किया शिकायत सही पाए जाने पर भी खंड विकाश अधिकारी द्वारा जिम्मेदारों पर कायवाही नही किया गया। दूसरा आरोप वर्तमान प्रधान गनेसी देवी ने अपनी निजी खेत समतलीकरण हेतु 179729 रु का भुकतान कराया गया जबकि ग्रामप्रधान के घर के सभी सदस्य सरकारी कर्मचारी है। तीसरा आरोप ग्राम प्रधान अपने ही परिवार के सदस्य का मस्टररोल बनाकर भुकतान करवा रहा है। चौथा आरोप ग्राम प्रधान ने ब्यक्तिगत लगाय गए हैंडपम्प का रिबोर दिखा

गज़ब-न लाइसेंस न बोली, सुट्टा मार बेंचे भांग की गोली।

Image
 विभागीय आशीर्वाद व नेताओं की वरदहस्त माफियाओं की बल्ले-बल्ले। zee प्रभात न्यूज़ चैनल सम्पादक राजेश पाण्डेय की रिपोर्ट। उत्तर प्रदेश जनपद कौशाम्बी के आबकारी विभाग का भी जिले में अजब-गज़ब कारनामा है। महज दिखावे के लिये अख़बार की सुर्खियों में बने रहना, लेकिन असली काम तो बैकडोर से होता है। भांग की दुकानों में गांजे ने कब अपना आशियाना बना लिया पता ही नही चला। जिलेभर की दुकानों में भांग की गोली का कारोबार हो या न हो लेकिन सुट्टे का कारोबार बढ़चढ़कर है। इतना ही नही अब तो न लाइसेंस न बोली बल्कि दुकान खोल नशे के कारोबार में चार चांद लगा रहें हैं। मालूम हो लाइसेंसी दुकानों की अपेक्षा पूरे जनपद में अवैध दुकानों ने अपने पांव जमाते जा रहे हैं। ऐसा भी नहीं है कि इन अवैध दुकानों के कारोबार की भनक आबकारी विभाग व पुलिस को न हो लेकिन जब सुट्टे के कारोबार की बात हो तो महज कुछ खानापूर्ति कर बाजार को धुंआ धुंआ करने को माफियाओं की दुकान खुल जाती है।  मालूम हो भांग हो या कुछ और सभी दुकानों का आवंटन मार्च महीने में होता है लेकिन ये तो सरकारी मशीनरी की बात है। लेकिन यदि उसी मशीनरी में यदि छेद हो जाय तो अक्टूबर मे

तेज रफ्तार कार ने अधेड़ को मारी टक्कर गम्भीर घायल।

Image
घायल अधेड़ को इलाज के लिए जिला अस्पताल में कराया गया भर्ती।  कौशाम्बी कोखराज थाना अंतर्गत पुलिस चौकी भरवारी क्षेत्र के परसरा हाईवे के पास तेज रफ्तार कार ने एक अधेड़ को टक्कर मार दिया है हादसे में अधेड़ गंभीर रूप से घायल हो गया है मौके पर मौजूद लोगो ने घायल को इलाज के लिए जिला अस्पताल भेजवाया जहा पर उसकी हालत नाजुक बनी हुई है। मिली जानकारी के अनुसार भरवारी नगर पालिका परिषद अंतर्गत रसूलपुर गिरसा गांव निवासी देश राज उम्र लगभग 55 वर्ष अपने गांव वापस जा रहा था जैसे देशराज परसरा चौराहे हाईवे के पास पहुंचा कि पीछे से आ रही तेज रफ्तार कार ने उसे टक्कर मार दिया हादसे में देशराज सड़क पर गिर पड़ा गंभीर चोटें आई हैं घटना के बाद कार चालक वाहन समेत फरार हो गया घटना की जानकारी होते ही स्थानीय लोगो ने घायल ब्यक्ति को जिला अस्पताल भेजवाया है जहाँ उसकी हालत नाजुक बनी हुई है मामले की सूचना स्थानीय पुलिस को दे दी गई है। रिपोर्ट zee प्रभात न्यूज़।

मेला की जमीन पर बने भवन को पुलिस ने किया धराशाही।

Image
भवन गिराए जाने की शिकायत लेकर जिला अधिकारी की चौखट पर पहुंचा कब्जा थारक। कौशांबी सिराथू तहसील क्षेत्र के मधवा मई गांव में मेला की जमीन पर कंचन पुत्र मंगल ने बीते महीने भवन निर्माण कर लिया था मामले की शिकायत ग्राम प्रधान और गांव के लोगों ने उप जिलाधिकारी से किया उप जिला अधिकारी ने मामले की जांच राजस्व निरीक्षक से कराई जांच के दौरान मेला की सरकारी भूमि पर भवन निर्माण की रिपोर्ट राजस्व निरीक्षकों ने दिया जिस पर उप जिलाधिकारी सिराथू के निर्देश पर जेसीबी मशीन लगाकर स्थानीय चौकी पुलिस ने अवैध भवन को धराशाई कर दिया है भवन गिराए जाने के बाद भवन निर्माण करने वाले कंचन कई लोगों के साथ जिलाधिकारी की चौखट पर पहुंचे हैं और चौकी पुलिस पर आरोप लगाते हुए कहा कि उन्होंने उनके भवन को गलत तरीके से जेसीबी मशीन से गिरा दिया है और तमाम सामान चौकी इंचार्ज ने तालाब में फेंक दिया है और कुछ सामान चौकी इंचार्ज उठा ले गए हैं शिकायतकर्ता का कहना है कि कुछ सामान भवन गिराए जाने के साथ उनके मकान के मलबे में दब गया है और कुछ सामान को चौकी इंचार्ज ने तोड़फोड़ कर नष्ट कर दिया है जिलाधिकारी ने शिकायतकर्ता कंचन को जांच कर

एक दिन की उपजिलाधिकारी (नायिका) बनी मेधावी छात्रा।

Image
कौशाम्बी जिला प्रोबेशन अधिकारी द्वारा मिशन शक्ति फेज 3 अंतर्गत मेगा इवेंट नायिका बालिकाओं तथा महिलाओं द्वारा सांकेतिक भूमिका निर्वहन कार्यक्रम का आयोजन तहसील मंझनपुर में आयोजित किया गया। कार्यक्रम के अंतर्गत धर्मा देवी इंटर कॉलेज कैन कनवार की इंटरमीडिएट 2021 की मेधावी छात्रा कीती देवी पुत्री संतोष कुमार को 1 दिन की सांकेतिक (नायिका) उप जिलाधिकारी मंझनपुर नियुक्त किया गया। तहसीलदार मंझनपुर द्वारा कार्यभार ग्रहण कराया। कार्यक्रम के दौरान घनश्याम, मुन्ना छोटेलाल भोला बांकेलाल आदि की शिकायतें सुनी गई एवं संबंधित अधिकारी को तत्काल कार्यवाही हेतु निर्देशित किया गया जिला प्रोबेशन अधिकारी द्वारा बताया गया कि ऐसे कार्यक्रमों से महिलाओं तथा बालिकाओं को एक ओर इन पदों पर कार्यरत होकर कैसे पद  गत दायित्वों का निर्वहन किया जाता है इसके प्रति जागरूकता होगी जिसके फलस्वरूप उन्हें देश प्रदेश के संवैधानिक व प्रशासनिक पदों पर पहुंचने की प्रेरणा मिलेगी कार्यक्रम में तहसीलदार नायब तहसीलदार, जिला प्रोबेशन अधिकारी राजनाथ, संरक्षण अधिकारी अजीत कुमार, वन स्टॉप सेंटर मैनेजर शशि त्रिपाठी, सहित आईसीपीएस, तहसील व म

राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ बैठक संपन्न।

Image
युवा नागरिकों के नाम मतदाता सूची में अधिक से अधिक पंजीकरण करने पर विशेष बल दिया जाए। कौशाम्बी जिलाधिकारी सुजीत कुमार की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट स्थित सम्राट उदयन सभागार में विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों की निर्वाचक नामावलियों का विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण 2022 के संबंध में राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ बैठक संपन्न हुई बैठक में जिलाधिकारी ने निर्वाचक नामावलियों के विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण की जानकारी  राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों को देते हुए कहा कि बीएलए की सूची तैयार कर शीघ्र उपलब्ध करा दिया जाय बैठक में बताया गया कि भारत निर्वाचन आयोग द्वारा जारी कार्यक्रमानुसार एकीकृत निर्वाचक नामावलियों का आलेख्य प्रकाशन 01 नवंबर 2021 एवं अंतिम प्रकाशन 05 जनवरी 2022 को किया जायेगा पुनरीक्षण 2022 के दौरान समस्त अर्ह मतादाताओं के नाम मतदाता सूची मे पंजीकृत करने तथा मतदाता सूची में विद्यमान त्रृटियों को दूर किया जा रहा है 01 जनवरी 2022 को 18 वर्ष की आयु पूर्ण कर रहे अथवा पूर्ण कर चुके अर्ह युवा नागरिकों के नाम मतदाता सूची में फार्म-6 के माध्यम से अधिक से अधिक पंजीकरण करने पर विशेष बल दिया जा रहा

महान क्रांतिकारी अशफाक उल्ला खान की मनाई जयंती।

Image
  कौशाम्बी वंदे मातरम समाज सेवी समिति कार्यालय टेवां मे काकोरी कांड के गवाह रहे महान क्रांतिकारी अशफाक उल्ला खान की जयंती समारोह मनाया गया इस मौके पर उपस्थित वक्ताओं ने कहा कि 22 साल की उम्र में फांसी पर झूलना उन्होंने मंजूर किया लेकिन अपने साथियों और वतन से गद्दारी उन्होंने नहीं किया अंग्रेजों द्वारा तमाम लालच देने पर भी फांसी पर चढ़ना उन्होंने स्वीकार करके 22 साल की उम्र में फांसी पर चढ गए लेकिन अपने वतन और देश से वफादारी नहीं छोड़ी ऐसे महान क्रांतिकारी का जन्म दिवस आज मनाया गया अशफाक उल्ला खान  के जन्मदिवस पर चौकी इंचार्ज  टेवां कल्बे अब्बास खान एवं समाजसेवी हिमांचल मौर्य ने दीप प्रज्वलित कर उन्हें नमन किए इस अवसर पर चौकी इंचार्ज कल्बे अब्बास खान साहब हेड कांस्टेबल तनवीर खान व समाजसेवी हिमांचल मौर्य, मोहम्मद अख्तर, जन अधिकार पार्टी युवा मोर्चा के जिला अध्यक्ष विजय मौर्य ,सोनू मोदनवाल ,मिथिलेश विश्वकर्मा ,राजा सोनी ,साजिद अली ,मुकेश सोनकर ,राधे कुमार सरोज ,श्री कुमार मौर्य, रमेश कुमार राजपूत ,मुकेश केसरवानी ,अमित भास्कर, आदि समिति के कार्यकर्ता मौजूद रहे। रिपोर्ट,अजीत कुशवाहा।

परिषदीय विद्यालय सौरई बुजुर्ग में मनाया गया ग्लोबल हैंडवाशिंग डे समापन सप्ताह।

Image
 हाँथ धोकर संक्रमण को दी जा सकती है मात--बीएसए। कौशाम्बी कोरोना संकट के कारण लोगों में हाथ धोने की जागरूकता आयी है। इस आदत को अपनाने से कोरोना के अलावा अन्य कई संक्रामक बीमारियों से बचा जा सकता है। संक्रमण व बीमारियों से बचाव व जागरूकता हेतु  जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी प्रकाश सिंह ने जनपद के विद्यालयों में 16 अक्टूबर से 22 अक्टूबर तक ग्लोबल हैंड वाशिंग दिवस मनाये जाने के संबंध में निर्देश दिए थे । समापन कार्यक्रम के इसी क्रम में कड़ा विकास खण्ड के उच्च प्राथमिक विद्यालय सौरई बुजुर्ग में प्रधानाध्यापक अजय कुमार साहू के नेतृत्व में समापन सप्ताह मनाया गया।इस दौरान सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कड़ा के अधीक्षक डॉ. सिंह व डॉ. हसनैन ने विद्यालय के बच्चों को हाँथ धुलने के तरीके व उनके फायदों से सम्बंधित जानकारी दी। फार्मूले से धोएं हाथ : नीरज सिंह   सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के अधीक्षक डॉ. नीरज सिंह ने बच्चों को हाथ धोते समय सुमन के नामक फार्मूला याद रखने की भी सलाह दी है। जिसका अर्थ है  S- सीधा , U- उलटा,M- मुट्ठी, A- अंगुठा,N- नाखून, K- कलाई ।साथ ही बताया कि 1-20 तक गिनती जितनी देर में बोलेंगे उ

पेट्रोल डीजल की मंहगाई से नाराज।

Image
सपा कार्यकर्तोंओ ने साईकिल में रस्सी बांध खींची बाइक। उत्तर प्रदेश जनपद कौशाम्बी मंझनपुर में समाजवादी पार्टी के पूर्व जिला महा सचिव अनवर अहमद खान की अगुवाई में डीजल पेट्रोल महंगा होने को लेकर साइकिल से बाइक को खींचते हुए विरोध प्रदर्शन किया। सपा नेता अनवार अहमद का कहना है कि जब कांग्रेस की सरकार केंद्र में थी तो बीजेपी वाले डीजल पेट्रोल गैस को लेकर आए दिन आंदोलन करते थे, लोगों के बीच जाकर कहते थे अगर हमारी सरकार बनी तो महंगाई पर काबू करेंगे। लेकिन बीजेपी की केंद्र और राज्य दोनों में सरकारें हैं,फिर भी महंगाई पर काबू नहीं कर पा रहे हैं । सपा का साईकिल जुलूस मंझनपुर के मुख्य मार्गो मे निकाल का दोनो सरकारो के खिलाफ महगाई पर बिरोध प्रर्दशन किया। इस मौके पर सपा के सैकडो कार्यकर्ता मौजूद थे। 

घर के अंदर से तीन मोबाइल चोरी।

Image
  उत्तर प्रदेश जनपद कौशाम्ंबी मोहम्मदपुर पंइसा थाना क्षेत्र जगन्नाथपुर गांव मे सुबह ४ बजे तड़के सूने घर में घुसकर युवक ने ३ मोबाइल चोरी कर लिया, घटना की सूचना पुलिस को दी गई, पुलिस ने चोर को हिरासत में लेकर पूछताछ जारी कर दिया है। जगन्नाथपुर निवासी शकील अहमद पुत्र रूआब अहमद ने बताया कि सुबह ४ बजे भोर में हम लोग परिवार के साथ घर के अन्दर सो रहे थे, एक बच्चे ने अचानक दरवाजा खोल दिया, इसी दौरान घर के अंदर तीन बेशकीमती रेडमी के मोबाइल गांव का सलीम अहमद पुत्र मुकीम अहमद चोरी कर ले गया, इसी दौरान सलीम अहमद ने शमा बेगम पत्नी रूआब अहमद व छेदीलाल पुत्र सरधू प्रसाद का भी मोबाइल पार कर दिया, चोर को पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया, जहां पर उदहिन चैकी पुलिस चोर से पूछताछ कर रही है। रिपोर्ट zee प्रभात न्यूज़।

गांव में बंदरों का आतंक कई घायल।

Image
जिला अधिकारी से ग्रामीणों ने की शिकायत। उत्तर प्रदेश जनपद कौशाम्ंबी महेवाघाट थाना क्षेत्र अजरौली कुम्हीयावां गांव में बंदरों का आतंक व्याप्त है, बंदरों के आतंक से कई लोग गंभीर रूप से घायल हो गए,ं ग्रामीणों ने जिलाधिकारी को शिकायती पत्र देकर बंदरों के आतंक से निजात दिलाने की मांग की। अजरौली कुम्हीयावां निवासी राहुल गांव के दर्जनों ग्रामीणों के साथ जिलाधिकारी को शिकायती पत्र देकर बताया कि वह छत्तीसगढ़ में प्राइवेट नौकरी करता है,उसकी माता प्रेमवती को ११ अक्टूबर के दिन छत में घूम रहे बंदर ने खदेड लि़या इससे वह सीढी में गिर कर गंभीर रूप से घायल हो गई, घायल का इलाज प्राइवेट अस्पताल में कराया गया, इसी प्रकार अन्य कई लोग भी बंदरों के आतंक से घायल हो गए,ं उन्होंने कहा कि गांव के अंदर बन्दर डाल पर छलांग लगा कर घरों के अंदर किस समय कूद जाए, कोई पता नहीं बंदरों का आतंक कम करने के लिए बनविभाग की टीम भेजकर बंदरों से निजात दिलाने की मांग की। रिपोर्ट, zee प्रभात न्यूज़।

आवास दिलाने के नाम पर हुआ चार व्यक्तियो की किडनैपिंग की खबर विसारा गांव का हैं।

Image
अभी दो मामला शांत नहीं हुआ तीसरा मामला फिर आया प्रकाश में। उत्तर प्रदेश जनपद कौशाम्बी में बीजेपी सरकार में नगर पंचायत भरवारी के बिसारा गांव में कल लगभग 12:00 बजे दिन में एक चार पहिया वाहन में सवार किडनैपिंग करने वाले पहुंच गए और चार लोगों को बताया कि आपका आवास आया है विकास भवन चलो आरोप है कि चार व्यक्तियों को अपने चार पहिया वाहन में बैठा कर फरार हो गए इसकी जानकारी जब परिवार जनों को पता चला ग्रामीणों ने स्थानीय थाने में शिकायती प्रार्थना पत्र देकर न्याय की गुहार लगाई लेकिन अब तक किडनैप करने वाले गिरोह की कोई सुराग पुलिस नहीं लगा पाई। ग्रामीणों ने शिकायती प्रार्थना पत्र में एक स्थानीय होटल का जिक्र करते हुए बताया कि उस होटल में लगे सीसी टीवी कैमरे में वाहन कैद जिस वाहन पर बिठाकर फरार हो गए हैं। मामला कोखराज थाना का है। यह पुलिस का बड़ा जांच का विषय है। zee प्रभात न्यूज़ सम्पादक राजेश पाण्डेय की रिपोर्ट।

न्यू तेजमती मंझनपुर अस्पताल में युवती की रेप के बाद हत्या का मामला।

Image
अस्पताल की डॉक्टर नीतू कनौजिया पर इस मामले पर लगा है चार्ज शीट। नीतू कनौजिया को बसपा ने मंझनपुर विधानसभा से 2022 के चुनाव में बनाया है अपना प्रत्याशी । नीतू कनौजिया के खिलाफ 188,269,201और 304 में लगी है चार्ज शीट । युवती की मौत के मामले में डीएम ने बनायी थी एक कमेटी । डीएम की कमेटी और पुलिस ने भी नीतू कनौजिया को पाया था दोषी । लापरवाही की दोषी डॉक्टर व बसपा प्रत्याशी नीतू कनौजिया का कैसे चल रहा न्यू तेजमती अस्पताल । लापरवाही की दोषी नीतू कनौजिया को सज्ञान में ले सकती है बसपा --सूत्र सवाल उठता है लापरवाही की दोषी नीतू कनौजिया किस आधार पर चला रही है न्यू तेजमती अस्पताल और कैसे कर रही है मरीजो का इलाज ।जल्द होगा बड़ा खुलासा । zee प्रभात न्यूज़ सम्पादक राजेश पाण्डेय की रिपोर्ट।

कार्यकत्री ने पात्र बच्चों को राशन किट देने से किया इंकार।

Image
 आंगनबाड़ी कार्यकत्री पात्रों को नहीं दे रही राशन किट। जानकीपुर मजरा पहाड़पुर सुधार मे आंगनबाड़ी कार्यकत्री ने पात्र बच्चों को राशन किट देने से इंकार कर दिया अभिभावकों के कहने पर उन्हें डांट कर वहां से भगा दिया।  उपजिलाधिकारी को मामले की तहरीर दी एसडीएम ने सीडीपीओ को मामले की जांच कर आवश्यक कार्यवाही करने का आदेश दिया है। पहाड़पुर सुधर गांव के मजरा जानकीपुर की चिंता देवी पत्नी धर्मपाल ने बताया कि उसके ढाई वर्ष और 1 वर्ष दो बच्चे हैं वह आंगनबाड़ी केंद्र से राशन किट पाने की पात्र है आरोप है कि आंगनबाड़ी कार्यकत्री उसे राशन किट नहीं देती है महिला के अनुसार वह दोनों बच्चों को लेकर मंगलवार की सुबह केंद्र पर गई तो कार्यकत्री ने उन्हें राशन की देने से इनकार कर दिया अभिभावकों के कहने पर उन्हें आंगनबाड़ी केन्द्र से डांट कर वहां से भगा दिया पीड़ित महिला ने उपजिलाधिकारी को आंगनबाड़ी कार्यकत्री के खिलाफ तहरीर दी। रिपोर्ट zee प्रभात न्यूज़।

जुआ के रकम के बंटवारे को लेकर युवक की हुई थी हत्या।

Image
19 व्यक्तियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर की पूछताछ 17 को ले देकर छोड़ा दो आरोपी भेजे गए जेल जुआ संचालक पर पुलिस ने नहीं डाली नजर।  कोखराज क्षेत्र के कशिया पूर्व ग्राम में युवक की हत्या का पुलिस ने खुलासा कर आरोपियों को जेल भेज दिया है युवक की हत्या में थाना पुलिस ने बड़ा खेल किया है इस मामले में जांच के नाम पर इलाके के 19 लोगों को पुलिस गिरफ्तार कर थाना लाई थी इनमें 2 लोगों को जेल भेजने के बाद 17 लोगों को छोड़ने के एवज में बारी-बारी से थाना पुलिस ने बड़ी वसूली की है सूत्र बताते हैं कि 20 हजार से लेकर 90 हजार तक की रकम आरोपियों को छोड़ने के एवज में थाना पुलिस ने वसूली की है हत्याकांड के खुलासे में पुलिस ने एक और बड़ी भूल की है इलाके की पुलिस की साठगांठ से संगठित अपराध जुआ की फड़ सज रही थी लेकिन जुआ की फड़ सजने के मामले में लापरवाह चौकी इंचार्ज पर कार्यवाही नही की गई है और जुआ संचालक को पुलिस ने इस मामले में बेकसूर मानते हुए बेनकाब कर उस पर कठोर कारवाही करने की कोशिश नही की जिससे जुआ की फड़ नहीं बंद हो सकी है और फिर बड़े अपराध हो सकते हैं आखिर यदि जुआ की फड़ ना संचालित हुई होती तो युवक की हत्या

भाषण बयानबाजी तक सीमित रह गया रोडवेज बस अड्डा का उद्घाटन।

Image
डिप्टी सीएम ने किया था 07 अक्टूबर को रोडवेज बस अड्डा का उद्घाटन। लम्बे इंतजार के बाद 7 अक्टूबर को डिप्टी सीएम ने रोडवेज बस स्टॉप वर्कशॉप और डिपो का उद्घाटन तो जरूर कर दिया लेकिन एक भी बस का संचालन उद्घाटन के बाद परिवहन निगम ने नहीं किया है उद्घाटन के बाद रोडवेज बस स्टॉप डिपो और वर्कशॉप वीरान पड़ा है क्षेत्र के यात्री इस उम्मीद से रोडवेज बस स्टॉप पर पहुंचते हैं कि उनके चहेते डिप्टी सीएम ने इस रोडवेज बस अड्डा का उद्घाटन किया है अब उन्हें मंझनपुर के बस स्टॉप में आसानी से बस मिलेंगे और उनकी यात्रा सुगम होगी और उन्हें आसानी से सरकारी बस में सफर करने का मौका मिलेगा लेकिन जैसे ही यात्री रोडवेज बस स्टॉप पहुंचते हैं वहां का नजारा देखकर उनके माथे में पसीना आ जाता है और उन्हें वापस फिर प्राइवेट बस स्टैंड की ओर जाना पड़ता है आखिर उद्घाटन के बाद आम जनता को बस संचालन की सुविधा ना मिले इस तरह के उद्घाटन की क्या आवश्यक रह गयी है जिस के उद्घाटन के बाद से संचालित ना हो सके वह विरान पड़ा रह जाए आखिर रोडवेज के अधिकारियों में डिप्टी सीएम के उद्घाटन के बाद भी वाहन ना चलाए जाने का साहस कहां से आ गया है जिससे

चायल विधायक संजय कुमार गुप्ता को विधानसभा 253 की जनता चुनाव में देगी जवाब।

Image
किसी भी गांव में अच्छी तरह से नहीं हुआ विकास घोटाला ही घोटाला गंभीर जांच का विषय।  इन दिनों यहां की जनता बीजेपी विधायक संजय कुमार गुप्ता पर जमकर बरस रहे हैं बताया जाता है कि बीजेपी विधायक गांवों में विकास को लेकर झूठा वादा हमेशा करते रहे हैं जब से बीजेपी के विधायक बने हैं तब से गांव में जाकर अपना तगमा लगा देते थे और बड़े बड़े वादे करते रहे लेकिन अब तक वादा पूरा ना होने से जनता विधायक के खिलाफ आक्रोशित हो चुकी है इतना ही नहीं बताया जाता है कि विधायक बीजेपी के अलग-अलग कार्यालयों में बैठकर जनता दरबार करते रहे लेकिन अपने चाहेतो का भला किया है और गरीबों को जमकर सताया भी है बीजेपी विधायक संजय कुमार गुप्ता पर गंभीर आरोपों का सिलसिला तो जारी ही है लेकिन अब विधायक के कारनामों से पर्दा उठना शुरू हो गया है महीनों पहले विधायक ने काजू ग्राम सभा के एक अपने चहेते के निजी स्वार्थ के लिए पुलिस प्रशासन पर और ब्लॉक के कर्मचारियों पर सत्ता के नशे में चूर होकर जमकर दबाव ही दबाव बनाकर दलित वर्ग के लोगों पर कहर बनकर बरसना चाहते थे वहां के महिलाओं सहित पूरे गांव के लोग विधायक के खिलाफ एक सुर में आवाज उठाया कि

मूरतगंज कशिया में हुई निर्मम हत्या का कोखराज पुलिस ने किया खुलासा।

Image
 अभियुक्तों को ग्रिप्तार कर भेजा जेल। कौशाम्बी : जनपद में 8 जुलाई 2021 को ग्राम कसिया पूरब थाना कोखराज क्षेत्रान्तर्गत खेत में एक अज्ञात शव मिला था जिसके सम्बन्ध में थाना कोखराज पर मु0अ0सं0 440/21 धारा 302 भा0द0वि0 पंजीकृत किया गया, जिसमें एसओजी प्रभारी और प्रभारी निरीक्षक कोखराज की टीम का गठन कर घटना के अविलम्ब खुलासा हेतु निर्देशित किया गया, जिस पर पुलिस टीमों द्वारा पतारसी सुरागरसी के क्रम में आस-पास के लोगों से पूछताछ किये जाने पर मृतक की पहचान अरबाज उर्फ अब्दुल रहमान पुत्र इरफान मंसूरी निवासी कसिया पूरब थाना कोखराज जनपद कौशाम्बी के रूप में हुई थी, गठित पुलिस की टीमों द्वारा स्थानीय लोगों से गहन पूछताछ करने पर ज्ञात हुआ कि मृतक अरबाज अपने कुछ साथियों के साथ जुआ खेलता था, जिसपर पुलिस टीम द्वारा मृतक के साथियों से पूछताछ करने पर जुआ खेलते समय अभियुक्त दुबरी उर्फ धिरेन्द्र कुमार विश्वकर्मा पुत्र हिरा लाल, पत्तल उर्फ मिथलेश पुत्र स्वर्गीय चन्द्रपाल निवासीगण कसिया पूरब थाना कोखराज जनपद कौशाम्बी से विवाद की बात प्रकास में आई, जिनसे कड़ाई से पूछताछ करने पर उपरोक्त अभियुक्तों द्वारा मृतक अ

पब्लिक को परेशानी में डाल सड़क पर लगवाता है बकरा बाजार दबंग ठेकेदार।

Image
स्कूली बच्चों को आने जाने में होती है परेशानी। सराय अकिल नगर पंचायत द्वारा बकरा बाजार सप्ताह में दो दिन लगवाया जाता है।जिसके लिए सराय अकिल पावरहाउस चौराहा के पास जमीन उपलब्ध कराई गई है।लेकिन बाजार की वसूली करने वाला दबंग ठेकेदार बाजार को सड़क पर लगवाता है और सभी को परेशानी में डालता है।चौराहा के समीप दो विद्यालय है जहाँ छोटे छोटे बच्चें पढ़ने के लिए आते है।सड़क पर बाजार लगने के कारण मोहल्ले वालों को तथा आने जाने वालों को काफी दिक्कत का सामना करना पड़ता है।यहाँ तक कि विवाद हो जाता है।दुकानदार भी सड़क पर अपनी ठेला बीच बाजार में खड़ा करने का प्रयास करता है।बकरा लादने वाले वाहन भी बाजार के अंदर खड़ी कर उसमें चारो तरफ बकरा बांध देते है।   दुर्घटना को दावत देता है बकरा बाजार। बकरा बाजार के कारण सड़क पर बेढंगे तरीके से वाहन खड़ा करदेते है।जो कि किसी दिन बड़े हादसे का कारण बन सकता है।सवाल यह उठता है कि वसूली बन्द होने के बावजूद बाजार की वसूली किसके कहने पर होती है।क्या वसूली जायज है।देखना है नगरपंचायत बाजार के लिये कुछ कार्यवाही करता है या फिर आम जनता को कुछ करने के लिये मजबूर करता है। रिपोर्ट zee प्रभा

रायबरेली में मां ने अपने ही हाथों बुझा दिया घर का चिराग।

Image
नाराजगी में सिर पर मारा डंडा, बेटे की मौत। रायबरेली में मामूली बात से नाराज होकर मां ने गुस्से में बेटे के सिर पर डंडा मार दिया जिससे उसकी मौत हो गई। अचानक हुई घटना से महिला बदहवास हो गई और बेटे से लिपटकर बिलख पड़ी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने स्वजनों के बयान दर्ज किए। रायबरेली,  मामूली बात से नाराज होकर मां ने गुस्से में बेटे के सिर पर डंडा मार दिया, जिससे उसकी मौत हो गई। अचानक हुई घटना से महिला बदहवास हो गई और बेटे से लिपटकर बिलख पड़ी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने स्वजनों के बयान दर्ज किए। इसके बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मामले में अब तक किसी ने तहरीर नहीं दी है। यह था मामला :  लालगंज कोतवाली क्षेत्र के पूरे राना मजरे उतरा गौरी गांव निवासी रविशंकर पिछले कई दिनों से बीमार चल रहा था। उसके दो भाई केरल में प्राइवेट नौकरी करते हैं। परिवारीजन उसे भी बाहर जाकर नौकरी करने का दबाव बना रहे थे। बीमार होने के चलते वह गैर प्रांत जाने को तैयार नहीं था। बताते है कि इसी बात को लेकर लगभग एक सप्ताह से परिवार में कलह चल रही थी। रविवार को उसकी मां कलावती ने रविशंकर को डांटा तो उसने भी जवाब दे दिया।

बाइकों की आमने सामने हुई भिड़ंत एक की मौत।

Image
चार लोग हुए गंभीर रूप से घायल। उत्तर प्रदेश जनपद कौशाम्बी के सैनी कोतवाली अंतर्गत अझुवा चौकी क्षेत्र में टाण्डा पुल के पास ओवर टेक के चक्कर मे दो मोटरसाइकिल सवार आपस मे भिड़ गए जिसमे एक व्यक्ति की घटनास्थल पर ही दर्दनाक मौत हो गयी। मोटरसाइकिल की आपसी भिड़ंत में मासूम बच्ची सहित 4 लोग गम्भीर रूप से घायल हो गए। घटनास्थल पर पहुंची स्थानीय पुलिस ने सभी घायलों को क्षेत्र के नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया है। आपको बताते चलें कि सुरेश विश्वकर्मा पुत्र छंगू निवासी हिंगवाही थाना पुरामुफ्ती हाल मुकाम ग्राम सभा टाण्डा (किराए के मकान) अपनी बहन शामला 25 वर्ष पत्नी दुर्गा प्रसाद,शिखा 6 वर्षीय पुत्री दुर्गा प्रसाद देवर श्री प्रकाश विश्वकर्मा पुत्र शुकरु को नगर पंचायत अजुहा से शनिवार की रात मोटरसाइकिल में बैठाकर अपने घर टाण्डा जा रहा था टाण्डा पुल के पहले धर्मा देवी इंटर कॉलेज व नान्देमई मार्ग के बीच में ट्रेक्टर को ओवरटेक के चक्कर मे ग्राम सभा टांडा की तरफ से आ रहे मोटसाइकिल सवार अंकित पुत्र लालमन से आमने सामने जोरदार टक्कर हो गयी। जिसमे मौके पर ही सुरेश की मौत हो गयी शेष सभी मोटसाइकिल सवार गम्भीर रूप

अज्ञात महिला का शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी।

Image
  उत्तर प्रदेश जनपद कौशाम्बी के सरायं आकिल थाना क्षेत्र में एकअज्ञात महिला का शव मिलने से आसपास क्षेत्र में भय का माहौल बना हुआ है ,हत्या का ठीकाना बनता जा रहा है,सरायंआकिल थाना क्षेत्र नहीं हो पाती अज्ञात शवों का खुलासा पुलिस की कार्य शैली पर खडे हो रहे प्रश्नचिन्ह ।  उत्तर प्रदेश कौशाम्बी जनपद का थाना सरायंआकिल जो हत्यारों का ठीकाना बनता जा रहा है और थाना पुलिस असहाय ,लाचार की तरह बनी है बताते चले कि अभी लगभग एक माह के करीब इसी थाना क्षेत्र के घूरी गांव के समीप ससुरखदेरी नदी के किनारे बोरे मे बन्द अज्ञात महिला का शव मिला पर सरायंआकिल थाना पुलिस उसकी शिनाख्त आज तक नहीं कर पाई जिससे हत्यारों को थाना क्षेत्र में अज्ञात शव को फेंक देने का सिलसिला बरकरार है जिसमें आज वही कहानी दोहरा दी गई मिलीजानकारी के मुताबिक एक जिसकी उम्र लगभग 32 वर्षीय के करीब है महिला की हत्या ईंट से कूचकर की गयी जैसा कि महिला के शरीर में लगे चोट के निशान दर्शा रहे हैं हत्यारों ने शव को सरायंआकिल थाना क्षेत्र के  तिल्हापुर पुलिस चौकी क्षेत्र के ग्राम युसूफ पुर एवं मोहम्दाबाद के बीच तलाब के किनारे फेंका था जिसे देख गा

समाधन दिवस में फरियादियों की समस्याओं का इंस्पेक्टर ने की सुनवाई।

Image
कानून गो रियाज अहमद ने फरियादियों की समस्याओं का किया निस्तारण। उत्तर प्रदेश जनपद कौशाम्बी के कोखराज थाना में शनिवार को थाना समाधान दिवस के मौके पर पीड़ित जनता की समस्याओं को इंस्पेक्टर महेश चंद्र ने सुना जिसमें ज्यादा मामले भूमि विवाद का रहा जिस पर हल्के के लेखपाल को जाँच कर निस्तारण करने को कहा गया जमीन के दो मामलों  का थाना परिसर समाधान दिवस में निस्तारण कराया गया दरवेश पुर गांव निवासी श्रीपत की बाउंड्री के निर्माण में विवाद था दूसरा मामला दरवेश पुर निवासी राम सिंह पुत्र पचई के खेत का विवाद था दोनो मामले का समाधान मौके पर कर दिया गया  थाना समाधान दिवस में कोखराज थाना पहुंचे फरियादियों की कानून गो रियाज अहमद ने समस्याओं को  सुनकर शिकायतों के निस्तारण का प्रयास किया है थाना समाधान दिवस में गांव गांव से पहुंचे तमाम फरियादियों ने अपनी अपनी समस्याओं को   बताया ।जमीनी विवाद के मामलों का निस्तारण नहीं हो पा रहा है वहीं कई मामले लड़ाई झगड़े के भी थाना दिवस में पहुंचे सभी मामलों को कानून गो रियाज व चौकी इंचार्ज श्रवण कुमार ने सुना जिसमे ज्यादा मामले जमीन ,नाली विवाद से जुड़े रहे जिनका सभी सर्क

ट्रैन के चपेट में आने से वृद्ध व्यक्ति की हुई मौत

Image
 कौशाम्बी कोखराज थाना के अंतर्गत मूरतगंज पुलिस चौकी क्षेत्र के जीवनगंज रेलवे क्रोसिंग 10 नंबर गेट में फाटक पार करने के चक्कर में ट्रैन की चपेट में एक बृद्ध ब्यक्ति आ गया है जिससे वृद्ध व्यक्ति हादसे में गंभीर घायल हो गया है उसे इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया गया है जहां बृद्ध व्यक्ति की मौत हो गयी है। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार पन्ना लाल उम्र लागभग 65 वर्ष पुत्र गुरुदीन निवासी कस्बा सरायअकिल थाना सरायअकिल बुधवार की सुबह 6 बजे वह अपने लड़के के साथ बाइक से गंगा नहाने जा रहे थे जीवनगंज रेलवे10 नंबर गेट पर जैसे ही बाइक सवार पिता पुत्र पहुचे तो बिना फाटक खुले ही लड़के ने बाइक को पार कर लिया मगर वृद्ध व्यक्ति लाइन क्रॉस न कर सका।जिससे वृद्ध व्यक्ति आ रही एक्सप्रेस ट्रेन की चपेट में आ गया। ट्रेन हादसे में वृद्ध व्यक्ति गंभीर घायल हो गया है हादसा देख आस पास के ग्रामीण मौके पर इकठ्ठा हो गए आनन् फ़ानन में ग्रामीणों ने 108 एम्बुलेंस को फ़ोन किया।सूचना पाते ही मौके पर पहुची एम्बुलेंस ने घायल वृद्ध व्यक्ति को नजदीकी अस्पताल पी०एच०सी० मूरतगंज पहुँचाया जहाँ डॉक्टरों ने पन्ना लाल को मृत घोषित कर दिया

बालू माफियाओं के सामने प्रशासन ने टेक दिये घुटने।

Image
सराय अकिल थानें के नाक के नीचे से होकर जाता है अवैध बालू,आखिरकार अवैध बालू का कौन है सरगना। जनपद कौशाम्बी की जनता के बीच बना एक बड़ा सवाल आखिर किसके इशारे पर रात - दिन चलता है अवैध बालू का कारोबार बालू माफियाओं के हौसले इतने बुलंद है कि थानों के नाक के नीचे होता है अवैध बालू का परिवहन क्या की इसकी जानकारी खनन विभाग और पुलिस विभाग को नहीं है या होकर भी अनजान बैठे हैं । रिपोर्ट zee प्रभात न्यूज़।

दलित किशोरी को ढूढने के एवज में चौकी इंचार्ज ने मांगे 20 हजार रुपये।

Image
दलित परिवार ने चौकी इंचार्ज पर लगाया रिस्वत मांगने का आरोप। कौशाम्बी कोखराज थाना क्षेत्र के  पल्हाना गांव की दलित किशोरी को दो माह पूर्व गांव के ही अरविंद पांडेय भगा ले गया है। मामले की नामजद शिकायत पीड़ित ने इलाकाई थाना में किया था, मामले में पुलिस ने केस दर्ज कर लिया था, जिसकी खोजबीन आज तक पुलिस नही कर सकी है। पीड़ित अपनी बेटी को पाने के लिए लगातार थाना ,चौकी का चक्कर लगाता रहा लेकिन उसकी सुनवाई नहीं की जा रही है,आरोप है कि चौकी इंचार्ज मूरतगंज बीस हजार रुपए की मांग कर रहे है। इलाकाई  कोतवाली से न्याय न मिलता देख पीड़ित ने सोमवार को एसपी को शिकायती पत्र देकर न्याय की गुहार लगाई है साथ ही पीड़ित ने अपने शिकायती पत्र में बताया कि चौकी इंचार्ज मूरजगंज लड़की को ढूढने की एवज में बीस हजार की मांग कर रहे है। साथ ही पैसा न देने पर किशोरी के पिता की पिटाई की अभी गोरखपुर पुलिस कांड की आग ठंडी भी नही हुई मूरतगंज चौकी इंचार्ज द्वारा पुलिस की छवि खराब करने का नया मामला आ गया है। अब देखना यह होगा कि क्या इस चौकी इंचार्ज पर कार्रवाई होती है या नही। रिपोर्ट zee प्रभात न्यूज़।

तालाब बनी सड़क,घुटनों तक पानी से गुजर रहें कस्बाई।

Image
तालाब बनी सड़क,घुटनों तक पानी से गुजर रहें कस्बाई।  कौशाम्बी आदर्श नगर पंचायत अझुवा में अफसरों की अनदेखी से महीनों से सड़क तालाब बनी हुई है। सड़क जलमग्न होने से मोहल्ला वासियों को घुटनों तक पानी से गुजरना पड़ रहा है। जल निकासी की व्यवस्था न होने से हल्की बारिश में भी यह सड़क जलमग्न हो जाती है।सड़क के एक तरफ रसूली तालाब और दूसरी ओर लक्ष्मी तालाब बरसात में तालाब भर जाने से सड़क में घुटनों तक गंदा पानी भरा हुआ है जिम्मेदार कान में रुई डालकर एसी की हवा खा रहे हैं कुछ दिन पहले ही करोड़ों की लागत से इस सड़क का निर्माण कराया गया था लेकिन घटिया निर्माण से बनी फिर खराब हो गई है जिसका खामियाजा नगरवासी भुगत रहे हैं। आदर्श नगर पंचायत अझुवा के अझुवा से सांखा धुमाई बरीपुर सहित दर्जनों गांव को होकर जाने वाली सड़क में वार्ड नं 6 और 3 के बीच मुख्य सड़क मार्ग पर गंदा पानी महीनों से घुटनो तक भरा हुआ है उस वार्ड के निवासियों ने कई बार नगर प्रशासन से शिकायत कर समस्या का समाधान की गुजारिश की किंतु जिम्मेदार  भ्रस्टाचार की जांच का सामना कर रहे हैं नगर वासियों और गुजरने वाले राहगीरों की समस्या उन्हें नजर नही आ रही है स

सपा बसपा को जनता ने किया खारिज --स्वामी प्रसाद।

Image
अशरफपुर मरधरा के अशोक नगर में सम्राट अशोक की प्रतिमा का अनावरण करने पहुंचे मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्या।  कौशांबी मूरतगंज क्षेत्र के ग्राम सभा अशरफपुर मरधरा के अशोक नगर में सम्राट अशोक की प्रतिमा का अनावरण करने पहुंचे उत्तर प्रदेश सरकार के श्रम सेवायोजन समन्वय मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य ने प्रतिमा अनावरण के बाद जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि उत्तर प्रदेश से सपा बसपा का सफाया तय है उन्होंने कहा कि सपा बसपा सरकार में जनता का उत्पीड़न गुंडे माफिया करते थे लेकिन भाजपा सरकार में गुंडे माफिया जेल में है। उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश से सपा बसपा का खेल खत्म हो चुका है और मायावती ने खुद बाबा साहब के मिशन को ध्वस्त कर दिया है कांशी राम के विचारों का मायावती ने गला घोंट दिया है उन्होंने कहा कि सामाजिक आंदोलन समाज का प्रतीक बहुजन समाज पार्टी को मायावती ने अपने निजी संपत्ति समझ लिया है और उसका उसको आर्थिक श्रोत का साधन मान लिया है उन्होंने कहा कि यही कारण है कि काशीराम के खून पसीने से बनाई गई बहुजन समाज पार्टी के अरमानों पर मायावती पानी फेकने काम कर रहे हैं अब किसी स्थिति में उत्तर प्रदेश में बसप